अब अंतरिक्ष में पोर्न फिल्म शूट करने की तैयारी!
इंसान के दिमागी फितूर के बारे में क्या और कहां तक कहा जाए... अब तक अंतरिक्ष में इंसान आम तौर पर रिसर्च करने के मकसद से ही जाया करता था. पर अब स्पेस में सेक्स करने की तैयारी की जा रही है.
-
Total Shares
इंसान के दिमागी फितूर के बारे में क्या और कहां तक कहा जाए... अब तक अंतरिक्ष में इंसान आम तौर पर रिसर्च करने के मकसद से ही जाया करता था. पर अब स्पेस में यौन संबंध बनाने की तैयारी की जा रही है. इसका मकसद एकदम साफ है, पोर्न फिल्म बनाना. दरअसल, अंतरिक्ष में एक जोड़ा यौन संबंध बनाएगा और इसे लेकर पोर्न फिल्म बनाई जाएगी. इस पूरे प्लान को pornhub वेबसाइट अमलीजामा पहनाने जा रही है. वही इसकी फंडिंग भी कर रही है.
![]() |
| पोर्न फिल्म में काम करेंगे इवा लोविया एवं जॉनी सिन्स |
'डेली मेल' में छपी खबर के मुताबिक, साल 2016 में यह मिशन स्पेस में भेजा जा सकता है. pornhub वेबसाइट फिल्म बनाने से पहले और शूटिंग का खर्च खुद उठाएगी, लेकिन वह क्राउडफंडिंग के जरिए 34 लाख डॉलर यानी लगभग 22 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है. वैसे अब तक अंतरिक्ष में गए लोगों ने वहां यौन संबंध नहीं बनाए हैं. बहरहाल, जीरो ग्रैविटी में सेक्स के दौरान किस-किस तरह की दिक्कतें आती हैं, यह तो मिशन पूरा होने के बाद ही पता चल सकेगा.
सोशल मीडिया में इस मिशन के बारे में किस तरह का प्रचार हो रहा है? देखिए उसकी एक झलक-


आपकी राय