बाल काटने वाला नहीं बाल जलाने वाला हेयर स्टाइलिस्ट !
पाकिस्तान के एक हेयर स्टाइलिस्ट के बाल काटने का तरीका इतना अनोखा और हैरतंगेज है कि आप देखते ही सिहर जाएंगे.
-
Total Shares
गली में नाई की दुकान हो या फिर जावेद हबीब का हेयर सलून, काम तो दोनों जगह लगभग एक सा ही होता है. लेकिन साहब, हाथ-हाथ की बात है... ये कलाकारी है जो हर बाल काटने वाले को खास बनाती है. लेकिन एक कलाकार ऐसा भी है जिसके आगे ये बड़े-बड़े हेयरस्टाइलिस्ट पानी भरें.
पाकिस्तान के शफकत राजपूत के बाल बनाने का तरीका इतना अनोखा और हैरतंगेज है कि आप देखकर ही सिहर जाएंगे. ये पहले बालों में कोई लोशन लगाते हैं, फिर पाउडर और फिर लाइटर से बालों में आग लगा देते हैं. देखते ही देखते इंसान के सिर पर आग ही आग दिखाई देती है और उस आग में दो कंघे लेकर ये शुरू हो जाते हैं स्टाइलिंग करने.
![]() |
| ऐसे जलते हैं बाल और बनता है नया हेयर कट |
एक बात गौर करने वाली है कि बाल बनवाने आया बंदा एक इंच भी नहीं उछला. अपनी सीट पर इतने इत्मीनान से बैठा है कि जैसे कुछ हुआ ही न हो, कमाल है भाई. किसी के सिर में आग लग जाए और वो सुकून से बैठा हो, ये कहीं देखा है??
देखिए वो नजारा जिसपर यकीन करना मुश्किल है
बालों पर कलाकारी दिखाने वाले कई लोग हैं जो अपने अनोखे अंदाज की वजह से चर्चित रहे हैं. अब इन्हें ही लीजिए, मेड्रिड के रहने वाले अलबर्टो बाल बनाने के लिए कैंची का नहीं बल्कि तलवार का इस्तेमाल करते हैं, और उन्हें आग से तराशते हैं..
अक्सर पार्लर में लोगों को ये कहते सुना जा सकता है कि 'भइया.. ड्रायर मत लगाना, बाल जल जाएंगे', तो अब देखा न असल में बाल जलते कैसे हैं? चलो बाल तो बढ़िया सेट हो गए पर जरा सोचो कि सलून कितनी बदबू से भर गया होगा...
ये भी पढ़ें-


आपकी राय