New

होम -> सोशल मीडिया

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 22 अप्रिल, 2017 07:47 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

पहली बार जब आप इस महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखेंगे तो आपको ये तमाम अकाउंट्स की तरह ही नजर आएगा. ये हैं फ्रांस की रहने वाली 25 साल की लुइस डिलाज.

1_042217073107.jpg

इन्होंने पिछले अगस्त को इंस्टाग्राम पर कदम रखा और एक ही महीने में इनके फॉलोअर्स की संख्या 50 हजार के पार थी.

2_042217073137.jpg

इनकी तस्वीरों में खुशमिजाजी, अलहड़पन और बेफिक्र जीवन दिखाई देता है. तस्वीरों में वो बीच पर दिखाई देती हैं, दोस्तों से मिलती दिखती हैं, नाइटक्लब्स में, दुकानों और रेस्त्रां में जाती हुई भी दिखाई देती हैं. इन्हें देखकर आप ये कह सकते हैं कि लुइस एक शानदार जीवन जी रही हैं.

3_042217073149.jpg

5_042217073158.jpg

4_042217073210.jpg

पर क्या आपने इन तस्वीरों में एक खास बात नोटिस की ??

6_042217073224.jpg

7_042217073234.jpg

8_042217073255.jpg

उम्मीद है आपकी नजर भी वहां नहीं पड़ी होगी. क्योंकि आपने लुइस की अदाएं देखीं और एक शानदार लाइफस्टाइल भी. इनकी हर एक तस्वीर में एक चीज हमेशा दिखाई देती है और वो है शराब.

9_042217073314.jpg

हर तस्वीर में या तो लुइस ने शराब का ग्लास हाथों में थामा हुआ है या फिर वो उनके आसपास रखा हुआ है, पर शराब की मौजूदगी हर तस्वीर में है.

10_042217073330.jpg

आजकल के युवाओं की जिंदगी में भी तो ऐसा ही होता है न, शराब आस पास ही होती है, नजर नहीं आती. पहले अल्हड़पन में लिए गए दो घूंट, फिर शौक-शौक में बियर की बोतलें और फिर वो धीरे से जिंदगी में शामिल हो जाती है, जिसका पता उन्हें खुद भी नहीं चलता और एक वक्त ऐसा आता है कि लोग शराब को नहीं पीते बल्कि शराब उनको पीने लगती है. यानी फिर शराब का शौक एडिक्शन बन जाता है. आप कब इसके आदी हुए आपको पता ही नहीं चलता, ठीक वैसे ही जैसे इन तस्वीरों को देखकर आपको पता नहीं चला कि लुइस डिलाज भी इसी एडिक्शन की शिकार हैं.

alcohol_042217073346.jpg

लोग इस खूबसूरत महिला की जिंदगी से जुड़े इन लम्हों को देखकर खुश हो रहे हैं, और उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं है कि वो असल में शराब पर निर्भरता के लक्षणों का दिखा रही है.

bikini_042217073538.jpg

Addict Aide नाम की संस्था ने युवाओं को यही बात बहुत ही खूबसूरती से समझाने की कोशिश की है, इन्हीं तस्वीरों के जरिए. असल में लुइस डिलाज एक फेक प्रोफाइल है जो Addict Aide के एक कैंपेन का हिस्सा है, जिसका मकसद युवाओं को शराब के खतरे से आगाह कराना है.

देखिए वीडियो-

ये एक एक्सपेरिमेंट था, जिसने अपना काम किया. लुइस डिलाज ने अपनी तस्वीरों के माध्यम से साबित किया कि शराब किसी भी तरह युवाओं के जीवन का हिस्सा बन सकती है, जिसे उनके आस पास के लोग सोच भी नहीं सकते. 

ये भी पढ़ें-

वो काम जो सिर्फ शराबी ही कर सकते हैं....

पार्टी एंजॉय करने के लिए महिलाओं का शराब पीना जरूरी है ?

#शराब, #लत, #युवा, Liquor, Addiction, Youth

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय