New

होम -> सोशल मीडिया

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 03 अप्रिल, 2019 07:41 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

किसने कहा कि चुनाव सिर पर हैं तो सिर्फ गंभीर बातों पर ही चर्चा होगी. चुनाव जैसे गंभीर माहौल में अगर हंसी मजाक हो जाए तो स्ट्रेस थोड़ा कम हो जाता है.

और इसी चुनावी सरगर्मी में माहौल को ठंडा करने का काम किया है मेरठ उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता विनीत शारदा ने. मेरठ से भाजपा का टिकट राजेंद्र अग्रवाल को दिया गया है. विनीत ने रैली के दौरान भाजपा के लिए वोटों की अपील इतने शानदार तरीके से की कि आज तक मोदी जी भी इतने प्रभावी तरीके से भाजपा को वोट देने की मांग नहीं कर पाए थे.

viral videoविनीत शारदा के भाषण को भाजपा का चुनावी रैप कहा जा रहा है

विनीत शारदा का भाषण भाषण कम चुनावी रैप ज्यादा लग रहा था. और तो और अपने म्यूजिकल भाषण में उन्होंने भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल की जो व्याख्या की है शायद ही किसी भाजपा नेता ने की होगी. उन्होंने कहा कि इतने कमल... इतने कमल...इतने कमल कर देना कि मां लक्ष्मी आपके दरवाजे आने पर मजबूर हो जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को राम का रूप भी कहा.

सुनिए और मूड को थोड़ा लाइट कीजिए-

विनीत शारदा का ये भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और लोगों ने इसमें संशोधन करते हुए इसका हिप हॉप वर्जन भी पोस्ट कर दिया.

अगर भाजपा के पियूष गोयल इस रैप को गाते तो कुछ ऐसा लगता-

विनीत शारदा के इतना हंसाने के बाद भी लोगों ने इन्हें ट्विटर पर नहीं छोड़ा. देखिए कैसे कैसे रिएक्शन दिए हैं-

tweet

कुछ समय पहले विनीत शारदा मेरठ से टिकट न मिलने की वजह से पार्टी से नाराज चल रहे थे, दूसरी पार्टी में जाने की धमकी भी दे रहे थे, लेकिन अब दूसरे प्रतियाशी के लिए इस तरह की जोरदार अपील ने ये साबित कर दिया है कि उन्हें कमल से बहुत प्रेम है. भाजपा को आज ऐसे ही नेताओं की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान में रीना-रवीना के साथ अंजली की कहानी दोहरा दी गई है

पाकिस्तान में दो हिन्दू लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर सुषमा स्वराज की सर्जिकल स्ट्राइक

जबरन धर्मांतरण के मामले पर पाकिस्तान की कलई खोल रहा है ये वीडियो

 

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय