New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 अगस्त, 2015 11:52 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

चीन के उत्तरी-पूर्वी शहर तियानजिन में बुधवार देर रात दो भीषण धमाका हुए. सरकारी आंकड़ों में 17 लोगों की मौत हुई है जबकि 400 घायल हुए हैं. चीन की ही आधिकारिक वेबसाइट China.org.cn की मानें तो पहला ब्लास्ट 3 टन TNT के बराबर (7 क्रूज मिसाइल के बराबर) था, जबकि मात्र 30 सेकंड बाद का दूसरा ब्लास्ट 21 टन TNT के बराबर (46 क्रूज मिसाइल के बराबर) था.

ब्लास्ट एक्सप्लोसिव्स से लदे एक शिपमेंट में हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्लास्ट की गूंज और चमक कई मीलों तक दिखाई-सुनाई दी. तियानजिन एक बंदरगाह है, इसलिए यहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के गराज भी हैं. इन्हीं में लग्जरी कार बीटल का भी गराज था. ब्लास्ट के कारण हजारों बीटल गाड़ियां जल कर राख हो गईं.  

 

china-blast-650_081315114257.jpg
ब्लास्ट में जल कर राख हुईं बीटल कारें. भारत में इस कार की कीमत 25 लाख रुपए है.

 

ब्लास्ट के आंकड़े छुपा रही है चीन की सरकार?

तस्वीरों से स्पष्ट है कि यह हादसा बड़े स्तर का है लेकिन चीन की सरकार मृतकों की संख्या को जान-बूझकर कम दिखा रही है. चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट विबो (weibo) के कुछ यूजर्स ने इस संबंध में पोस्ट भी किया है. और यह भी कहा जा रहा है कि इस हादसे से जुड़ी पोस्ट को सरकार सोशल मीडिया से हटा रही है.

 

#धमाका, #चीन, #सोशल मीडिया, ब्लास्ट, चीन, सोशल मीडिया

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय