
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
अमर जवान ज्योति 'बुझाने' का सच क्या है, और जानिए इसका इतिहास क्या है...
केंद्र सरकार ने अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक या नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) की ज्योति में विलय करने का फैसला लिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए अमर जवान ज्योति को 'बुझाए' (Extinguished) जाने का दावा किया है. आइए जानते हैं कि अमर जवान ज्योति 'बुझाने' का सच और इसका इतिहास क्या है...
-
Total Shares
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक या नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्योति में विलय करने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस समेत विपक्ष के तमाम नेताओं और बुद्धिजीवियों के एक वर्ग ने इसे शहीदों का अपमान बताया है. राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए सोशल मीडिया पर अमर जवान ज्योति को 'बुझाए' जाने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक यानी नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्योति में विलय कर इतिहास को मिटाकर फिर से लिखने की कोशिश की जा रही है. इस विलय को भारत के इतिहास का सबसे दुखद दिन बताया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 2024 में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस इन गलतियों को सुधारेगी. हालांकि, केंद्र सरकार ने इसे एक बड़ा फैसला बताते हुए विरोध को गलत बताया है. आइए जानते हैं कि अमर जवान ज्योति 'बुझाने' का सच और इसका इतिहास क्या है...
बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा।कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2022
नेशनल वॉर मेमोरियल क्या है?
यूं तो देश के अन्य राज्यों में भी शहीदों के त्याग, बलिदान और साहस को सम्मान देने वाले कई युद्ध स्मारक हैं. लेकिन, राष्ट्रीय स्तर पर शहीदों को सम्मान देने के लिए यह पहला स्मारक बनवाया गया था. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक या नेशनल वॉर मेमोरियल इंडिया गेट के दूसरी तरफ करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को इस नेशनल वॉर मेमोरियल को देश को समर्पित किया था. दरअसल, आजादी के बाद हुए युद्धों और सैन्य अभियानों में भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करने और सम्मान देने के लिए इससे पहले कोई राष्ट्रीय स्मारक नहीं था. इस नेशनल वॉर मेमोरियल में 1947-48 के युद्ध से लेकर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों तक के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं. इन नामों में आतंकवादी विरोधी अभियान में जान गंवाने वाले सैनिकों के नाम भी शामिल हैं. नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. लेकिन, इसे बनाने की मंजूरी 2015 में नरेंद्र मोदी सरकार ने दी थी.
इंडिया गेट किसकी याद में बना?
ब्रिटिश सरकार ने प्रथम विश्व युद्ध और अफगान युद्ध में ब्रिटिश सेना की ओर से शहीद हुए करीब 84000 भारतीय सैनिकों की याद में इंडिया गेट का निर्माण कराया था. लुटियंस दिल्ली यानी आज की नई दिल्ली को डिजाइन करने वाले सर एडविन लुटियंस ने ही इसका डिजाइन बनाया था. 1921 में इंडिया गेट का निर्माण शुरू हुआ था. और, यह 1931 में बनकर तैयार हुआ था. इंडिया गेट पर सिर्फ भारतीय सैनिकों के नाम ही दर्ज नही हैं. इस पर 13,516 नाम दर्ज हैं, जिनमें ब्रिटिश और भारतीय सैनिकों के नाम शामिल हैं.
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की स्थापना की गई थी.
इंडिया गेट पर कब से जल रही है अमर जवान ज्योति?
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की स्थापना की गई थी. इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश को पाकिस्तान के कब्जे से आजाद करवा कर एक नया मुल्क बनाया गया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था. तब से लेकर आजतक करीब 50 वर्षों से अमर जवान ज्योति भारतीय सैनिकों की शहादत की याद में जल रही थी.
अमर जवान ज्योति का वॉर मेमोरियल में क्यों विलय किया गया?
ब्रिटिश सरकार की ओर से बनाए इंडिया गेट पर केवल प्रथम विश्व युद्ध और अफगान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के नाम ही दर्ज हैं. वहीं, नेशनल वॉर मेमोरियल में आजादी के बाद से अब तक हुए युद्धों और सैन्य अभियानों में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के नाम लिखे गए हैं. वैसे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आमतौर पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के हर फैसले के विरोध में ही नजर आते हैं. तो, इस फैसले का विरोध कर राहुल गांधी केवल विरोधों की लिस्ट में एक विरोध और जोड़ रहे हैं. वहीं, अमर जवान ज्योति को बुझाए जाने की अफवाहों का सरकारी अधिकारियों ने खंडन किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि 'नेशनल वॉर मेमोरियल पर अब तक शहीद हुए सभी भारतीय सैनिकों के नाम हैं. जबकि, अमर जवान ज्योति के पास बने इंडिया गेट पर सिर्फ प्रथम विश्व युद्ध और अफगान युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के नाम हैं. अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्योति में विलय इन शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि है.'
केंद्र सरकार की ओर से विपक्षी दलों की आलोचना के जवाब में कहा गया है कि 'ये विडंबना है कि जिन लोगों ने सात दशकों तक नेशनल वॉर मेमोरियल नहीं बनाया, वो आज हमारे शहीदों को उचित श्रद्धांजलि देने पर हंगामा कर रहे हैं.' यहां बताना जरूरी है कि 1960 में पहली बार सशस्त्र सेनाओं ने नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने का प्रस्ताव रखा था. इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति से बनाने से करीब 12 साल पहले यह प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन, सशस्त्र बलों का नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने का ये सपना केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा किया. वैसे, देश के शहीदों के नाम से जल रही अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल में प्रज्जवलित किए जाने में से अगर राजनीति को किनारे कर दिया जाए, तो शायद ही किसी को कोई समस्या नजर आएगी. वैसे अमर जवान ज्योति को पूरे सैन्य सम्मान के साथ मशाल के जरिये वॉर मेमोरियल ले जाया गया.