New

होम -> सियासत

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 15 जुलाई, 2016 08:49 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

फ्रांस के शहर नीस में जो कुछ हुआ उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि धार्मिक कट्टरता का घिनौना खेल दुनिया को कहां ले जा रहा है. पूरा फ्रांस नेशनल डे के जश्न में डूबा था. नीस में भी लोग बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर कर आतिशबाजी का नजारा देख रहे थे. तभी एक ट्रक भीड़ में घुसा और लोगों को रौंदता चला गया. आखिरकार पुलिस ने ट्रक ड्राईवर को मार गिराया. लेकिन इस घटना ने जता दिया है कि किस तरह आतंकी नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये ट्रक विस्फोटकों से भरा था और सड़क पर करीब दो किलोमीटर तक बेकाबू दौड़ते हुए कई लोगों की जान ले ली. इस घटना में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अब इस घटना से जुड़े कई रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो सामने आए हैं-

जब भीड़ में घुसा ट्रक...

घटना के बाद सड़कों पर बिखरी लाशें...

बदहवासी और सड़कों पर इधर-उधर भागते लोग...

जब ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने मार गिराया...

यह भी पढ़ें- आतंकियों के निशाने पर क्यों रहता है फ्रांस...

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय