New

होम -> सियासत

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 फरवरी, 2019 02:41 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

पुलवामा हमला करके पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत के स्वाभिमान पर चोट की थी, जिसका बदला भारतीय वायुसेना ने मंगलवार की सुबह एलओसी पार कर पीओके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह करके ले लिया है. ये भारत की तरफ से की गई दूसरी सर्जिकल स्‍ट्राइक थी. पाकिस्तान को जवाब देने के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक 2 प्रधानमंत्री मोदी ने चुरू में की गई सभा में कुछ यूं कहा-

शुरुआत की गई 'भारत माता की जय' से. और चुरू की धरती 'माता की जय' के जयकारों से गूंज उठी. प्रधानमंत्री ने भारत के सर झुकाकर नमन करने का आव्हान किया. प्रधानमंत्री ने कहा- 'मैं आज देश वासियों को विश्वास दिलाया कि देश सुरक्षित हाथों में है. 2014 में मैंने मेरे दिल की बात सबके सामने रखी थी और मेरी आत्मा कहती है कि आज का दिवस उसे फिर से दोहराने का दिवस है.' 

narendra modiभारत माताकी जय के नारों से गूंज उठी चुरी की धरती

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा,

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.

मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा,

सौगंध मुझे इस मिट्टी का मैं देश नहीं मिटने दूंगा.

जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा,

सौगंध मुझे इस मिट्टी का मैं देश नहीं मिटने दूंगा.

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.

हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है,

ना भटकेंगे न अटकेंगे कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे.

सौगंध मुझे इस मिट्टी का मैं देश नहीं मिटने दूंगा

हमारे अमर शहीदों की याद में देश को राष्ट्रीय समर स्मारक यानी नेशनल वार मेमोरियल समर्पित किया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रधानसेवक ने शहीदों के परिवारों से, पूर्व सैनिकों से वन रैंक वन पैंशन को लागू करने का वादा किया था. मुझे खुशी है कि हजारों परिवारों को 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है. इस योजना के लागू होने के बाद 35 हजार करोड़ रुपए हमारे फौजी परिवारों को वितरित किए जा चुके हैं. और इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान के एक लाख से भी अधिक फौजी परिवारों को हुआ है.

प्रधानसेवक काम इसलिए कर पा रहा है क्योंकि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है और इसी भावना के साथ हम निरंतर देश सेवा में जुटे हैं. जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान की भावनाओं को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.''

कुल मिलाकर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए यही बताने कि कोशिश की कि देश उनके हाथों में सुरक्षित है. उन्‍होंने अपना भाषण खत्‍म करते हुए साफ कर दिया कि ये मोदी की नहीं, सवा सौ करोड़ लोगों के वोटों की ताकत है.

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाद अब ट्विटर पर जंग

आइए कल्पना करें कि युद्ध होगा तो कैसी तबाही होगी

 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय