New

होम -> सियासत

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 दिसम्बर, 2016 05:18 PM
अरविंद मिश्रा
अरविंद मिश्रा
  @arvind.mishra.505523
  • Total Shares

नोटबंदी के बाद से आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में मचा कोहराम बंद हो गया था. भारत सरकार ने भी इसका क्रेडिट लिया था. भारतीय सेना अपनी बड़ी कार्रवाई में आतंक का सौदागर बुरहान को मौत के घाट उतारा था. तब सरहद पार बैठे मौत के आतंकियों ने इस ऑपरेशन को भारत की दहशतगर्दी बताकर घाटी में खूब हंगामा कराया था. बहरहाल, आतंकी बुरहान को तो उसके किए की सज़ा मिल गई. मगर अब एक बार फिर से वानी परिवार का नाम खबरों की वजह बन रहा है.

खबरों कि वजह है- जम्मू कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार हिज्बुल मजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के भाई खालिद वानी के नाम पर घर वालों के लिए 4 लाख रुपए का मुआवजा मंजूर किया जाना. खालिद वानी 13 अप्रैल 2015 को सेना के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारा गया था.

khalid-wani650_121416021206.jpg
 सेना के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारा गया था खालिद वानी

सरकार की हो रही आलोचना

अगर जानकारों की माने तो महबूबा मुफ्ती की सरकार द्वारा खालिद वानी की मौत के बदले मुआवजा देने की घोषणा करना सीधे तौर पर सेना के रुख का विरोध करता है. सेना ने साफ किया था कि खालिद हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी था और उसकी मौत मुठभेड़ के दौरान हुई थी. अगर सेना की बातों को माना जाए तो किसी भी आतंकवादी या चरमपंथी की मौत के एवज में मुआवजा नहीं दिया जा सकता.

जो मुआवजा वानी परिवार को दिया जाना है, वह उन आम नागरिकों को मिलता है जो कि आतंकी वारदातों या फिर आतंकवादियों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई में अपनी जांन गंवाते हैं. जानकारों का कहना है कि यह सीधे तौर पर मुआवजे के नियमों का उल्लंघन है. साथ ही, इसे सेना का मनोबल तोड़ने वाला फैसला भी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बुरहान वानी के पिता के लिए कश्मीर की लड़ाई राजनीतिक नहीं धार्मिक!

खालिद के मुठभेड़ पर भी गंभीर सवाल

महबूबा सरकार द्वारा ऐलान किए गए इस मुआवजे में साफ तौर पर खालिद को 'आम नागरिक' बताया गया है. सेना द्वारा आतंकी ठहराए गए व्यक्ति को पीड़ित मानकर उसके परिवार को मुआवजा दिए जाने की घोषणा से राज्य सरकार की खासी आलोचना हो रही है. मालूम हो कि वानी परिवार लंबे समय से खालिद के मुठभेड़ को फर्जी बताता आ रहा है

कौन था खालिद वानी

25 वर्षीय खालिद इग्नू से राजनीति विज्ञान में एम.ए कर रहा था. जबकि सेना का कहना है कि वह हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी था, उसे सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया था. वहीं खालिद वानी के परिवार का कहना है कि खालिद को यातना देकर मारा गया था, उसके सिर पर चोट थी और उसका दांत टूटा हुआ था, जबकि उसके शरीर पर गोली का कोई निशान नहीं था. खालिद के परिवार का दावा है कि खालिद अपनी मां से कहकर पिकनिक गया था, जबकि कुछ ही देर बाद उसका शव जंगलों में मिला था.

burhan_121416021229.jpg
बुरहान वानी

बुरहान वानी की मौत के बाद से घाटी में अशांति

8 जुलाई 2016 को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को सेना के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था. बुरहान की मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शनों की शुरूआत हो गई थी जो कि 4 महीनें से ज्यादा वक्त तक जारी रहे थे. बुरहान को पाकिस्तान ने शहीद का दर्जा दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था. भारत ने इस पर कड़ा एतराज भी जताया था

बुरहान की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शनों के चलते घाटी के कई इलाकों में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. इसके साथ ही हिंसा के दौरान घाटी में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों अन्य लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें- एक कश्मीर के दो वानी, रास्ते और मंजिलें अलग अलग

अब चूंकि जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा खालिद वानी को मुआवजा देने का एलान हो चुका है ऐसे में फिर से जम्मू-कश्मीर की PDP-BJP गठबंधन सरकार पर इसका क्या असर होता है, ये तो समय ही बताएगा लेकिन इतना तो साफ है कि आने वाले समय में वहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज ज़रूर होंगी.

लेखक

अरविंद मिश्रा अरविंद मिश्रा @arvind.mishra.505523

लेखक आज तक में सीनियर प्रोड्यूसर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय