New

होम -> सियासत

बड़ा आर्टिकल  |  
Updated: 31 मई, 2018 11:41 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

आज सारी आंखें कैराना लोकसभा उपचुनाव रिजल्ट पर टिकी हुई हैं. इस इलेक्शन को भाजपा के लिए 2019 का सेमिफाइल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. अगर यूपी में नहीं जीते तो भाजपा के लिए ये साबित हो जाएगा कि मोदी मैजिक अब खत्म हो रहा है और भाजपा अपनी सत्ता ही बचा पाने में नाकाम है. इस सीट के लिए 54 प्रति‍शत वोटिंग दर्ज की गई और इन चुनावों में जमकर ईवीएम और वीवीपैट को कोसा भी गया और साथ ही साथ उनमें गड़बड़ी की भी शिकायतें आईं. कुल 384 वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी सामने आई.

कैराना के अलावा, 3 लोकसभा सीटें और 10 विधानसभा सीटों पर भी लड़ाई जारी है.

अभी तक की गणना..

11:39 AM- बंगाल के महेशतला में टीएमसी का जश्न. टीएमसी 23687 वोटों से आगे.

11:39 AM- कैराना आरडीएल 30990 वोटों से आगे.

11:29 AM- शिवसेना पालघर में पीछे होने के कारण ईवीएम को दोष दे रही है.

11:26 AM-

11:20 AM- नागालैंड: नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) 11000 वोटों से आगे. एनडीपीपी पीछे.

झारखंड: जेएमएम की सीमा देवी सिल्ली से 662 वोटों से आगे. आंठवे राउंड की गिनती खत्म.

महाराष्ट्र: पालघर में भाजपा 17843 वोटों से आगे. शिवसेना पीछे. नौवें राउंड की गिनती खत्म.

 

11:18 AM- मेघालय: कांग्रेस की मियानी डी शिरा अंपाती से जीतीं.

11:16 AM- बिहार: आरजेडी को 16299 वोटों की बढ़त. जोकीहाट में 14वें राउंड की काउंटिंग खत्म.

11:14 AM- तबस्सुम हसन: ईवीएम से चुनाव नहीं होना चाहिए. भाजपा को एक साथ मिलकर 2019 में टक्कर देंगे.

11:12 AM-

11:09 AM- कैराना में आरएलडी की बढ़त भाजपा पर 20 हज़ार वोटों से आगे हैं. आंठवे राउंड की गिनती कैराना में पूरी. भाजपा 1,50,000 वोटों पर और आरएलडी 1,70,000 वोटों पर.

11:05 AM- जोकीहाट में 12वें राउंड की गिनती पूरी. मेघालय अंपाती में कांग्रेस की जीत 3191 वोटों से आगे.

11:03 AM- 25 सालों में पहली बार 2014 में भाजपा जीती थी. कैराना कभी से भाजपा की सीट नहीं. अभी तक सिर्फ पालघर महाराष्ट्र में ही भाजपा के लिए अच्छी खबर.

11:00 AM- उत्तराखंड थराली में 198 वोटों से कांग्रेस आगे. पांचवे राउंड की काउंटिंग खत्म.

केरला में सीपीएम 9359 वोटों से आगे है.

10:50 AM- महेश्तला में टीएमसी के दुलाल चंद्र दास 32000 वोटों से आगे हैं. दसवें राउंड की काउंटिंग खत्म.

10:45 AM- महाराष्ट्र भंडारा गोंदिया में एनसीपी 3959 वोटों से आगे. चौथे राउंड की काउंटिंग खत्म.

10:44 AM-

10:43 AM- जोकीहाट में आरजेडी 11392 वोट से आगे.

10:38 AM- नूरपुर में 13वें राउंड की गिनती में एसपी 5000 वोटों से आगे.

10:36 AM- कैराना में भाजपा तेज़ी से पीछे जा रही है. RLD उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन बीजेपी की मृगांका सिंह से करीब 34 हजार वाटों से आगे हैं.

10:35 AM- जोकीहाट में आरजेडी 9000 वोटों से आगे. जेडीयू और आरजेडी का मुकाबला जबरदस्त.

10:32 AM- नूरपुर में एसपी आगेगोमिया में भाजपा आगेमहेश्तला में टीएमसी आगेसिल्ली में जेएमएस आगेचेंग्नूर में सीपीएम आगेजोकीहाट में आरजेडी आगेथराली में भाजपा आगेशाहकोट में कांग्रेस आगेआपंति मेघालय में कांग्रेस आगे

10:32 AM- कैराना- आरडीएल 34000 वोटों से आगे.

10:22 AM- बिहार के जोकीहाट में आरजेडी सिर्फ 3026 वोटों से आगे है.

10:20 AM-

10:15 AM- कैराना भाजपा 10000 वोटों से पीछे.

10:13 AM- चेंगन्नूर से सीपीएम 3106 वोटों से आगेमहेशतला से टीएमसी 20223 वोटों से आगेगोमिया से जेएमएम 400 वोटों से आगेभंडारा-गोंदिया से एनसीपी 3100 वोटों से आगे.

10:13 AM- महाराष्ट्र पालघर से भाजपा उम्मीदवार शिवसेना से 10 हज़ार वोटों से आगे.

10:12 AM- महाराष्ट्र भंडारा गोंदिया में एनसीपी 3100 वोटों से आगे. भाजपा दूसरे स्थान पर.

09:57 AM-

09:53 AM- नागालैंड में NDPP उम्मीदवार आगे.

09:50 AM- जनता दल यूनाइटेड ने बिहार में बढ़त हासिल की. जेडीयू के उम्मीदवार मुर्शीद आलम के खिलाफ कई क्रिमिनल केस भी हैं.

09:50 AM- चेंगन्नूर से CPIM 3106 वोटों से आगे.

09:42 AM- भाजपा के राजेंद्र गावित देहिया पालघर से 6000 वोटों से आगे.

09:40 AM- नूरपुर में नैम उल हसल (समाजवादी पार्टी) आगे चल रहे हैं.

भाजपा - 2कांग्रेस- 4अन्य- 5

 

09:32 AM - कैराना में बाज़ी पल्टी..

09:20 AM- तकनीकी खराबी के कारण कैराना और नूरपुर इलाके में रिजल्ट में देरी.

09:10 AM- कैराना, भंडारा गोंडिया और पालघर में शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे.

09:01 AM- गोमिया से BJP के माधवलाल सिंह आगे.

09:01 AM- उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी 4022 वोटों से आगे.

09:01 AM- गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो को शुरुआती बढ़त.

09:00 AM- केरल में CPIM 2288 वोटों से आगे, 1821 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर कांग्रेस और 1245 वोटों के साथ BJP तीसरे नंबर पर.

08:58 AM- सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में AJSU प्रत्याशी सुदेश महतो को पोस्टल बैलेट में बढ़त.

08:55 AM- नूरपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 2683 वोटों से आगे, बीजेपी पीछे.

कौन-कौन दे रहा है कांटे की टक्कर?

4 लोकसभा बायपोल इलेक्शन पर सबकी नजरें हैं और नागालैंड को छोड़कर 2014 में भाजपा ही जीती थी.

1. कैराना से तबस्सुम हसन (रलोद) VS मृगांका सिंह (भाजपा).

2. पालघर से श्रीनिवास वनगा (शिवसेना) VS राजेंद्र गावित भाजपा

3. भंडारा-गोंदिया से मधुकर कुकड़े (एनसीपी) VS हेमंत पाटले (भाजपा)

4. नागालैंड से तोखेयो येपथोमी (पीडीए) VS सी अपोक जमीर (एनडीपीपी)

इसी के साथ, 10 विधानसभा बायपोल इलेक्शन में वो सीटें हैं जहां सिर्फ दो जगह भाजपा 2014 में अपनी जगह बना पाई थी. यहां सीटों पर भी टक्कर का मुकाबला है.

1. जोकीहाट, बिहार में मुर्शीद आलम (जदयू) VS शाहनवाज़ आलम (राजद)

2. गोमिया, झारखंड में माधवलाल सिंह (भाजपा) VS लंबोदर महतो (आजसू) VS बबीता देवी (झामुमो) हैं.

3. सिल्ली, झारखंड में सुदेश महतो (आजसू) VS सीमा महतो (झामुमो)

4. चेंगन्नूर, केरल में सजी चेरियान (माकपा) VS पीएस श्रीधरन (भाजपा)

5. पलूस कडेगांव, महाराष्ट्र में विश्वजीत कदम (कांग्रेस) ही एकमात्र निर्विरोध चुने गए दावेदार हैं. अभी औपचारिक घोषणा बाकी है.

6. अंपाती, मेघालय में मियानी डी शीरा (कांग्रेस) VS क्लेमेंट जी मोमिन (एनपीपी)

7. शाहकोट, पंजाब में हरदेव सिंह (कांग्रेस) VS नायब सिंह (अकाली दल)

8. थराली, उत्तराखंड में प्रो.जीतराम (कांग्रेस) VS मुन्नी देवी (भाजपा)

9. नूरपुर यूपी में अवनी सिंह (भाजपा) VS नईमुल हसन (सपा)

10. महेशतला, प. बंगाल में दुलाल शाह (टीएमसी) VS सुजीत घोष VS प्रभात चौधरी (माकपा)

ये सभी सीटें 2019 के लक्ष्य से भी जरूरी मानी जा रही हैं. कह सकते हैं कि यहां से जीतकर बीजेपी गोरखपुर और फूलपुर का बदला लेना चाह रही है तो वहीं विपक्ष बीजेपी को मात देकर 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ये सन्देश देना चाहेगा कि बीजेपी के लिए राह उतनी आसान नहीं है साथ ही इस चुनाव में आरएलडी कि प्रतिष्ठा दाव पर लगी है जो अपनी खोयी जमीन वापस पाने के लिए पुरजोर कोशिश करती दिखी थी.

 

ये भी पढ़ें- 

2014, 2017 और वर्तमान की दृष्टि से कैराना में किसका पलड़ा भारी

यूपी में 2019 लोकसभा चुनाव की प्रयोगशाला बनेगा कैराना

#कैराना, #उपचुनाव, #लोकसभा, Kairana, Kairana Evm, Kairana Bypoll

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय