New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 जुलाई, 2015 01:07 PM
न्यूजफ्लिक्स
न्यूजफ्लिक्स
  @newsflickshindi
  • Total Shares

राजनीति में चंदा जुटाने का गणित अरविंद केजरीवाल से बेहतर कोई नहीं जानता. उनकी एक अपील, पार्टी को लाखों का फायदा देती है. इस लिए उन्हें इस मामले में सबसे बड़ा हुनरबाज कहा जा सकता है. जानिए कैसे-

अलग-अलग देशों से आप को मिला चंदा

1_071615010021.jpg
सोशल मीडिया आप के लिए फंड जुटाने का हथियार साबित हुआ. दुनिया के 122 देशों से आम आदमी पार्टी को चंदा मिला है. चंदा देने वालों की तादाद 1,62,608 है. पार्टी को 12 दिसंबर 2013 तक 64 करोड़ से ज़्यादा चंदा मिला है.

ज़ायके और फंड का तड़का

2_071615010106.jpg
आंदोलन से लेकर दिल्ली विधानसभा चुनावों तक, आम आदमी पार्टी के लिए महाराष्ट्र सबसे ज़्यादा चंदा देने वाला राज्य है. आम आदमी पार्टी को केजरीवाल के साथ डिनर आयोजित करवाने पर यहां 97.20 लाख मिले थे. इस डिनर का ख़र्चा 20 हज़ार रुपये प्रति प्लेट था. दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी को 30.4% हिस्सा महाराष्ट्र से मिला. चुनावों के बाद बाजी महाराष्ट्र से दिल्ली के हाथों में चली गई और आप के चंदे में दिल्ली का हिस्सा बढ़कर 32% हो गया.

फंड जुटाने के नए तरीके

3_071615010147.jpg
आम आदमी पार्टी के फंड जुटाने के तरीकों में डिनर पार्टी, मफलर मैन सेल्फी, घर-घर जाकर फंड जुटाना, ऑनलाइन दान और रिट्वीट जैसे कैंपेन शामिल थे. आप ने 'आई फंड ऑनेस्ट पार्टी' कैंपेन के जरिए 10 दिनों में 2 करोड़ रुपये जमा किए थे. केजरीवाल के साथ डिनर के दो कार्यक्रमों से पार्टी फंड को 1.41 करोड़ का फायदा हुआ.

बड़ी रकम के साथ छोटे चंदे पर भी ध्यान

4_071615010224.jpg
आम आदमी पार्टी ने बड़ी रकम के साथ-साथ छोटे चंदे पर भी ध्यान दिया. इसका सीधा फायदा पार्टी को मिला.

सुर्खियों ने जुटाया ज़्यादा फंड

5_071615010402.jpg
14 जुलाई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप को और चंदा देने की अपील की.
केजरीवाल की इस अपील ने काम किया और पार्टी को रिकॉर्ड 13 लाख चंदा मिला. जो अप्रैल के बाद सबसे ज़्यादा था.
15 जनवरी: किरण बेदी, भाजपा में शामिल हुई और आप ने उनकी पुरानी ट्वीट को रिट्वीट किया. उस दिन आप को 89 लाख चंदा मिला.
10 जनवरी: नरेंद्र मोदी ने एक रैली में आप को अराजकतावादी करार दिया. उनके ये कड़े शब्द, आप के लिए बढ़िया साबित हुए और उन्हें 14 लाख चंदा मिला.


स्त्रोत: आप वेबसाइट, 15 जुलाई की सूचना मुताबिक

#अरविंद केजरीवाल, #आप, #राजनीति, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय