• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

स्मार्ट डील: पॉकेट फ्रेंडली हैं ये 5 स्मार्टफोन, कीमत '0' रुपए से शुरू

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 20 दिसम्बर, 2017 05:45 PM
  • 20 दिसम्बर, 2017 05:45 PM
offline
Vodafone ने आईटेल मोबाइल कंपनी के साथ मिलकर एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी प्रभावी कीमत 1590 रुपए है.

मुफ्त डेटा और कॉलिंग के साथ जिस घमासान को Reliance Jio ने शुरू किया था, अब वह सस्ते स्मार्टफोन तक पहुंच चुका है. जब जियो ने मुफ्त डेटा और कॉलिंग का ऑफर दिया तो ग्राहक तेजी से उसकी ओर भागे. सभी टेलिकॉम कंपनियों को ये समझते देर नहीं लगी कि उनके ग्राहक जल्द ही उनके नहीं रहेंगे. देर सवेर लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों ने सस्ते डेटा और मुफ्त कॉलिंग की इस रेस में हिस्सा ले लिया. अभी अन्य टेलिकॉम कंपनियां जियो के मुफ्त डेटा और कॉलिंग के ऑफर वाले सदमे से उभर भी नहीं पाई थीं कि रिलायंस जियो के 'जियो फोन' लॉन्च हो जाने से उनकी आंखों के सामने एक बार फिर अंधेरा छाने लगा. अपने ग्राहकों को अपना बनाए रखने के लिए यह जरूरी हो गया कि वह भी सस्ते स्मार्टफोन की रेस में दौड़ना शुरू कर दें. अब सस्ते मोबाइल फोन की रेस में Airtel और Vodafone जैसी टेलिकॉम कंपनियां भी हिस्सा ले चुकी हैं. आइए जानते हैं जियो फोन की लॉन्चिंग ने किन नए सस्ते स्मार्टफोन को दिया जन्म.

1- आईटेल ए20

  • 4जी वीओएलटीई हैंडसेट
  • एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 1 जीबी रैम
  • 8 जीबी स्टोरेज
  • 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • 1500 एमएएच की बैटरी

वोडाफोन ने आईटेल मोबाइल कंपनी के साथ मिलकर एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी प्रभावी कीमत 1590 रुपए है. यह मोबाइल आईटेल ए20 (itel A20) है. इस फोन की कीमत 3690 रुपए है, जिस पर वोडाफोन 3 साल में 2100 रुपए का कैशबैक देगी. यानी इस तरह आपको ये फोन सिर्फ 1590 रुपए का पड़ेगा. 3690 रुपए में फोन खरीदने के बाद आपको 36 महीने यानी तीन साल तक लगातार 150 या फिर उससे अधिक के प्लान से रिचार्ज कराना होगा. 18 महीने बाद 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा और उसके 18 महीने बाद फिर से बचे हुए 1200 रुपए का कैशबैक मिलेगा. हालांकि, यह कैशबैक वोडाफोन के मोबाइल वॉलेट 'एम पैसा' में मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप रिचार्ज, बिल भुगतान आदि में कर सकते हैं.

मुफ्त डेटा और कॉलिंग के साथ जिस घमासान को Reliance Jio ने शुरू किया था, अब वह सस्ते स्मार्टफोन तक पहुंच चुका है. जब जियो ने मुफ्त डेटा और कॉलिंग का ऑफर दिया तो ग्राहक तेजी से उसकी ओर भागे. सभी टेलिकॉम कंपनियों को ये समझते देर नहीं लगी कि उनके ग्राहक जल्द ही उनके नहीं रहेंगे. देर सवेर लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों ने सस्ते डेटा और मुफ्त कॉलिंग की इस रेस में हिस्सा ले लिया. अभी अन्य टेलिकॉम कंपनियां जियो के मुफ्त डेटा और कॉलिंग के ऑफर वाले सदमे से उभर भी नहीं पाई थीं कि रिलायंस जियो के 'जियो फोन' लॉन्च हो जाने से उनकी आंखों के सामने एक बार फिर अंधेरा छाने लगा. अपने ग्राहकों को अपना बनाए रखने के लिए यह जरूरी हो गया कि वह भी सस्ते स्मार्टफोन की रेस में दौड़ना शुरू कर दें. अब सस्ते मोबाइल फोन की रेस में Airtel और Vodafone जैसी टेलिकॉम कंपनियां भी हिस्सा ले चुकी हैं. आइए जानते हैं जियो फोन की लॉन्चिंग ने किन नए सस्ते स्मार्टफोन को दिया जन्म.

1- आईटेल ए20

  • 4जी वीओएलटीई हैंडसेट
  • एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 1 जीबी रैम
  • 8 जीबी स्टोरेज
  • 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • 1500 एमएएच की बैटरी

वोडाफोन ने आईटेल मोबाइल कंपनी के साथ मिलकर एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी प्रभावी कीमत 1590 रुपए है. यह मोबाइल आईटेल ए20 (itel A20) है. इस फोन की कीमत 3690 रुपए है, जिस पर वोडाफोन 3 साल में 2100 रुपए का कैशबैक देगी. यानी इस तरह आपको ये फोन सिर्फ 1590 रुपए का पड़ेगा. 3690 रुपए में फोन खरीदने के बाद आपको 36 महीने यानी तीन साल तक लगातार 150 या फिर उससे अधिक के प्लान से रिचार्ज कराना होगा. 18 महीने बाद 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा और उसके 18 महीने बाद फिर से बचे हुए 1200 रुपए का कैशबैक मिलेगा. हालांकि, यह कैशबैक वोडाफोन के मोबाइल वॉलेट 'एम पैसा' में मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप रिचार्ज, बिल भुगतान आदि में कर सकते हैं.

2- Intex Aqua LIONS N1

प्रभावी कीमत- 1649 रुपएकितने में मिलेगा- 3,149 रुपएकितना कैशबैक- 1500 रुपएकैमरा- 2 मेगापिक्सल रीयर, फ्रंट वीजीए कैमरास्टोरेज- 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज

3- Intex Aqua A4

प्रभावी कीमत- 1999 रुपएकितने में मिलेगा- 3,499 रुपएकितना कैशबैक- 1500 रुपए.कैमरा- 5 मेगा पिक्सल रीयर, 2 मेगापिक्सल फ्रंटस्टोरेज- 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज

4- Intex Aqua S3

प्रभावी कीमत- 4,379 रुपएकितने में मिलेगा- 5,879 रुपएकितना कैशबैक- 1500 रुपएकैमरा- 8 मेगापिक्सल रीयर, 5 मेगापिक्सल फ्रंटस्टोरेज- 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज

वोडाफोन से पहले एयरटेल तीन सस्ते स्मार्टफोन उतार चुकी है. ये फोन Intex Aqua LIONS N1, Intex Aqua A4 और Intex Aqua S3 हैं. इन तीनों फोन की प्रभावी कीमत अलग-अलग है. कैशबैक पाने के लिए शुरुआती 18 महीनों में कम से 3000 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, जिसके बाद 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा. अगले 18 महीनों में भी अगर 3000 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो बाकी के 1000 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा. आइए जानते हैं इन तीनों फोन की कीमत.

5- जियो फोन

  • 2.4 इंच का डिस्प्ले
  • 512 एमबी रैम
  • 4 जीबी स्टोरेज
  • 128 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाने की क्षमता
  • 2 मेगापिक्सल रीयर कैमरा
  • फ्रंट वीजीए कैमरा
  • 2000 एमएएच की बैटरी
  • ब्लूटूथ, वाईफाई, एमएम, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट

रिलायंस जियो ने अंबानी समूह के 40 साल पूरे होने के दिन 21 जुलाई 2017 को जियो फोन लॉन्च किया था. यह फोन लोगों को अक्टूबर महीने से मिलने लगा. फोन खरीदने के लिए पहले बुकिंग करानी पड़ी. सिर्फ 3 दिनों में ही करीब 60 लाख जियो फोन बुक हो गए, जिसके बाद ऑनलाइन बुकिंग बंद हुई, जो अभी तक दोबारा शुरू नहीं हुई है. इस फोन की प्रभावी कीमत शून्य है, जो आपको 1500 रुपए में मिलेगा. फोन में आपको 3 साल तक जियो का 153 रुपए वाला रिचार्ज कराना होगा और तीन साल बाद आपको पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे.

क्या हैं इस रणनीति के फायदे?

टेलिकॉम कंपनियां सस्ते मोबाइल के ऑफर देकर ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़े रखना चाहती हैं. भले ही कंपनियों को उस मोबाइल से कोई फायदा नहीं हो रहा है, लेकिन नेटवर्क की सेवाएं इस्तेमाल करने से वह अपना फायदा निकाल रही हैं. हालांकि, ग्राहकों को इससे खूब फायदा हो रहा है. उन्हें न सिर्फ सस्ते डेटा और कॉलिंग मिल रही है, बल्कि अब सस्ते स्मार्टफोन भी मिलने लगे हैं. पहले टेलिकॉम कंपनियां इस तरह से बिजनेस नहीं करती थीं, लेकिन जियो ने इस बिजनेस मॉडल को अपनाया और अन्य टेलिकॉम कंपनियों को भी अपना बिजनेस मॉडल बदलने पर मजबूर कर दिया.

ये भी पढ़ें-

किस कार को बेचने पर होगा सबसे ज्यादा फायदा, जानें कौन सी सेकंड हैंड कार चलेगी ज्यादा..

और आप सोचते थे कि आईफोन-x सबसे महंगा है !

2017 की 10 जिज्ञासाएं, जिन्‍होंने हमें सबसे ज्‍यादा परेशान रखा

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲