• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

पॉर्न देखना आपके पीसी या मोबाइल को बीमार, बहुत बीमार कर सकता है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 11 नवम्बर, 2017 11:07 AM
  • 11 नवम्बर, 2017 11:07 AM
offline
पोर्न को लेकर तरह-तरह की बातें, हम लम्बे वक़्त से सुनते चले आ रहे हैं. मगर अब जो दावे आ रहे हैं वो इसलिए भी हैरत में डालने वाले हैं क्योंकि ये हमारी वर्षों की मेहनत को बस चंद सेकेंडों में बर्बाद कर देगी और हम कुछ नहीं कर पाएंगे.

होम साइंस में बीए करते हुए, शहर की सबसे बड़ी कोचिंग में एसएससी की तैयारी करने वाले हों या फिर मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र. आदर्शों और संस्कारों को दरकिनार कर पोर्न लगभग सब देखते हैं. कुछ लोगों के लिए पोर्न कुछ देर के मनोरंजन का माध्यम है तो कुछ के लिए ऐसी आदत कि यदि ये लोग पोर्न न देखें तो इन्हें नींद न आए. किसे क्या देखना है क्या नहीं उसका वो जाने, जो अपने मन का देख रहा है. हम और आप आम आदमी हैं. और दुनिया जानती हैं कि भारत का आम आदमी कुछ कर पाए या न कर पाए वो ज्ञान अच्छे से देना जानता है.

अब हमारे समाज में ज्ञान देने वाले की क्या वैल्यू होती है इसे शायद बताना जरूरी नहीं है. ज्ञानचंदों से लोग कन्नी ही काटते और उनसे दूर ही भागते हैं. खैर, हम बात पोर्न की कर रहे थे. बचपन से लेकर जवानी तक जिंदगी के हर पड़ाव पर हम यही सुनते आए हैं कि, पोर्न देखना बिल्कुल भी संस्कारी नहीं है. इससे जहां एक तरफ समाज में लोग हमसे दूरी बना लेते हैं तो वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जाता है कि पोर्न देखना स्वास्थ्य के लिहाज से भी सही नहीं है.

आज के वक़्त में पोर्न देखना लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन गया है

ये बातें सिगरेट के ऐड जैसी हैं. सिगरेट के ऐड में भी यही कहा जाता है कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे व्यक्ति को कर्क रोग होता है. ऐड के बावजूद लोग सिगरेट पी रहे हैं, और जम के पी रहे हैं. वैसे ही मना करने के बावजूद लोग पोर्न देख रहे हैं और जम के देख रहे हैं. हमें पता है आप विवेकवान व्यक्ति हैं अतः हम आपसे ये बिल्कुल भी नहीं कहेंगे कि पोर्न देखना खराब है या फिर पॉर्न हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है.

हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो बस ये है कि भले ही आप ये मानते हों कि पोर्न देखने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता मगर पोर्न देखना आपके...

होम साइंस में बीए करते हुए, शहर की सबसे बड़ी कोचिंग में एसएससी की तैयारी करने वाले हों या फिर मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र. आदर्शों और संस्कारों को दरकिनार कर पोर्न लगभग सब देखते हैं. कुछ लोगों के लिए पोर्न कुछ देर के मनोरंजन का माध्यम है तो कुछ के लिए ऐसी आदत कि यदि ये लोग पोर्न न देखें तो इन्हें नींद न आए. किसे क्या देखना है क्या नहीं उसका वो जाने, जो अपने मन का देख रहा है. हम और आप आम आदमी हैं. और दुनिया जानती हैं कि भारत का आम आदमी कुछ कर पाए या न कर पाए वो ज्ञान अच्छे से देना जानता है.

अब हमारे समाज में ज्ञान देने वाले की क्या वैल्यू होती है इसे शायद बताना जरूरी नहीं है. ज्ञानचंदों से लोग कन्नी ही काटते और उनसे दूर ही भागते हैं. खैर, हम बात पोर्न की कर रहे थे. बचपन से लेकर जवानी तक जिंदगी के हर पड़ाव पर हम यही सुनते आए हैं कि, पोर्न देखना बिल्कुल भी संस्कारी नहीं है. इससे जहां एक तरफ समाज में लोग हमसे दूरी बना लेते हैं तो वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जाता है कि पोर्न देखना स्वास्थ्य के लिहाज से भी सही नहीं है.

आज के वक़्त में पोर्न देखना लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन गया है

ये बातें सिगरेट के ऐड जैसी हैं. सिगरेट के ऐड में भी यही कहा जाता है कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे व्यक्ति को कर्क रोग होता है. ऐड के बावजूद लोग सिगरेट पी रहे हैं, और जम के पी रहे हैं. वैसे ही मना करने के बावजूद लोग पोर्न देख रहे हैं और जम के देख रहे हैं. हमें पता है आप विवेकवान व्यक्ति हैं अतः हम आपसे ये बिल्कुल भी नहीं कहेंगे कि पोर्न देखना खराब है या फिर पॉर्न हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है.

हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो बस ये है कि भले ही आप ये मानते हों कि पोर्न देखने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता मगर पोर्न देखना आपके पीसी या मोबाइल को बीमार बहुत बीमार कर सकता है. जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप. खबर है कि उन लाखों लोगों को भारी मन से अपने- अपने पीसी और मोबाइल का अंतिम संस्कार करना पड़ा जो पोर्नहब और इससे मिलती जुलती साइट्स पर जाकर बंद कमरों में पोर्न का लुत्फ़ लेते थे.

शायद याद आपको भी हो. जब आप किसी अंसिक्योर साईट पर जाते हैं और वहां कुछ ब्राउज करते हैं तो वहां एक साथ कई सारी पोर्न अप विंडो खुल जाती हैं. फिर एक के बाद एक मैसेज आते हैं कि आपकी डिवाइस हाई रिस्क पर आ चुकी है और यदि आप को उसे दोबारा सही करना है तो आपको बताए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. आप जैसे ही उन लिंक्स पर क्लिक करते हैं आपकी डिवाइस में कई ऐसे वाइरस आ जाते हैं जिनको हटाया नहीं जा सकता. ये वाइरस आपका डाटा चुरा लेते हैं और आपको भारी मुसीबत में डाल देते हैं.

गौरतलब है कि आज इंटरनेट पर ऐसी सैकड़ों वेबसाइट्स पड़ी है जिनका एकमात्र उद्देश्य साइबर अटैक और डाटा चुराना है. तो अंत में हम बस इतना कहकर अपनी बात खत्म करेंगे कि आप अपने लिए न सही मगर अपने पीसी या मोबाइल की सेहत के लिए ही सही पोर्न देखना बंद कर दीजिये. कहीं ऐसा न हो जब तक आपको अपनी भूल का एहसास हो, आपका सिस्टम हैंग होकर सदा के लिए बंद हो जाए. और तब उसके साथ चलें जाएं वो डाटा जो आपने वर्षों की कड़ी मेहनत से बड़े ही सहेज के रखे थे. 

ये भी पढ़ें -

रातों को छा जाने वाली नीली दुनिया की स्‍याह हकीकत !

कमाई का जरिया बनती अश्लीलता

फेसबुक, व्हाट्स एप के बदले वेब पोर्न के चंगुल में फंस रहे हैं बच्चे

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲