• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

10 रुपए में DTH? बुक करवाने से पहले जियो की नई सर्विस के बारे में जान लें..

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 20 मार्च, 2018 06:23 PM
  • 20 मार्च, 2018 06:23 PM
offline
जियो DTH स्कैम तेजी से यूजर्स को अपना शिकार बना रहा है. टेक्स्ट मैसेज के जरिए ये लोगों तक पहुंच रहा है और 10 रुपए में पहले 100 यूजर्स के लिए फ्री डीटीएच और फ्री चैनल सर्विस देने का लुभावना वादा भी कर रहा है.

रिलायंस जियो के आने के बाद तो जैसे टेलिकॉम सेक्टर में फ्री डेटा और सस्ते पैकेज की बाढ़ सी आ गई. 300 रुपए प्रति जीबी डेटा के पैसे देने वाले लोगों के पास अब 300 रुपए में 30 महीने के लिए रोज़ एक जीबी डेटा मिलने लगा. जियो की इस क्रांति ने जहां सभी टेलिकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है वहीं दूसरी ओर जियो की ये क्रांति कई नए स्कैम्स को जन्म दे चुकी है. जियो डेटा पैक, जियो फ्री कॉलिंग, जियो मूवीज आदि का स्कैम तो पहले आ चुका है अब जियो की एक नई सर्विस का स्कैम लोगों को अपने झांसे में फंसा रहा है और वो है DTH सर्विस.

काफी समय से ये चर्चा चल रही है कि जियो अपनी DTH सर्विस लॉन्च करने जा रही है. खबरें आने लगीं कि जियो का सेट टॉप बॉक्स जल्द ही लॉन्च हो जाएगा. इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी, लेकिन इंटरनेट के स्कैमर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया और साइबर क्राइम की दुनिया में जियो DTH स्कैम ने जन्म ले लिया.

ये स्कैम सोशल मीडिया और टेक्स्ट मैसेज के जरिए लगातार फैल रहा है और लोग इसके झांसे में आ रहे हैं. एक मैसेज कई यूजर्स के पास आ रहा है जिसमें लिखा है कि जियो डीटीएच सर्विस और फोन दोनों ही 10 रुपए में मिलेंगे और साथ ही साथ लाइफ टाइम के फ्री चैनल भी मिलेंगे.

स्कैम का एडवर्टिज्मेंट..

“JIO PHONE & DTH Rs. 10 only for lifetime free channels register now offer for 1st 1000 customers avail this offer http://jiodevices.online/ Book now”

(जियो फोन और DTH सिर्फ 10 रुपए में, आजीवन फ्री चैनल. अभी रजिस्टर करें ये ऑफर सिर्फ पहले 1000 यूजर्स के लिए है. ऑफर के लिए http://jiodevices.online/ पर जाएं. अभी बुक करें.)

ये एसएमएस, वॉट्सएप दोनों के जरिए फैल रहा है. इसपर क्लिक करने की जगह सोचिए कि क्या ये सही हो सकता है?

लिंक पर क्लिक करने से होगा ये...

1. सबसे पहले तो एक वेसबाइट खुलेगी जो असली जियो वेबसाइट की तरह ही दिखेगी. बैनर और कलर कोडिंग भी कुछ-कुछ...

रिलायंस जियो के आने के बाद तो जैसे टेलिकॉम सेक्टर में फ्री डेटा और सस्ते पैकेज की बाढ़ सी आ गई. 300 रुपए प्रति जीबी डेटा के पैसे देने वाले लोगों के पास अब 300 रुपए में 30 महीने के लिए रोज़ एक जीबी डेटा मिलने लगा. जियो की इस क्रांति ने जहां सभी टेलिकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है वहीं दूसरी ओर जियो की ये क्रांति कई नए स्कैम्स को जन्म दे चुकी है. जियो डेटा पैक, जियो फ्री कॉलिंग, जियो मूवीज आदि का स्कैम तो पहले आ चुका है अब जियो की एक नई सर्विस का स्कैम लोगों को अपने झांसे में फंसा रहा है और वो है DTH सर्विस.

काफी समय से ये चर्चा चल रही है कि जियो अपनी DTH सर्विस लॉन्च करने जा रही है. खबरें आने लगीं कि जियो का सेट टॉप बॉक्स जल्द ही लॉन्च हो जाएगा. इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी, लेकिन इंटरनेट के स्कैमर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया और साइबर क्राइम की दुनिया में जियो DTH स्कैम ने जन्म ले लिया.

ये स्कैम सोशल मीडिया और टेक्स्ट मैसेज के जरिए लगातार फैल रहा है और लोग इसके झांसे में आ रहे हैं. एक मैसेज कई यूजर्स के पास आ रहा है जिसमें लिखा है कि जियो डीटीएच सर्विस और फोन दोनों ही 10 रुपए में मिलेंगे और साथ ही साथ लाइफ टाइम के फ्री चैनल भी मिलेंगे.

स्कैम का एडवर्टिज्मेंट..

“JIO PHONE & DTH Rs. 10 only for lifetime free channels register now offer for 1st 1000 customers avail this offer http://jiodevices.online/ Book now”

(जियो फोन और DTH सिर्फ 10 रुपए में, आजीवन फ्री चैनल. अभी रजिस्टर करें ये ऑफर सिर्फ पहले 1000 यूजर्स के लिए है. ऑफर के लिए http://jiodevices.online/ पर जाएं. अभी बुक करें.)

ये एसएमएस, वॉट्सएप दोनों के जरिए फैल रहा है. इसपर क्लिक करने की जगह सोचिए कि क्या ये सही हो सकता है?

लिंक पर क्लिक करने से होगा ये...

1. सबसे पहले तो एक वेसबाइट खुलेगी जो असली जियो वेबसाइट की तरह ही दिखेगी. बैनर और कलर कोडिंग भी कुछ-कुछ वैसी ही है.

न ही जियो फोन है और न ही डीटीएच बल्कि JioFi डिवाइस गलत नाम से दिया गया है

2. जब Book Now पर क्लिक करेंगे तब एक पेमेंट पोर्टल खुलेगा जो सिक्योर्ड नहीं होगा.

इस तरह की वॉर्निंग दिखेगी अगर सिक्योर्ड साइट पर नहीं जा रहे हैं तो

3. इसके आगे जाने पर बिल पेमेंट ऑप्शन आएंगे जहां आपको अपने कार्ड्स की डिटेल देनी होगी. इसके बाद अगर आगे बढ़ते हैं तो ऑप्शन आएगा कि आपके बैंक द्वारा ट्रांजैक्शन फेल हो गया है. यानी सीधे से बैंकिंग एरर दिखा दिया जाएगा. अगर दूसरी बार किया तो फिर से यही मैसेज आएगा.

ये बिलिंग पेज भी सिक्योर्ड नहीं है

पहली बात तो एक तरफ डीटीएच सर्विस की बात की जा रही है और दूसरी तरफ जियो फोन के प्री-बुकिंग अमाउंट की बात थी, लेकिन यहां जियोफाई डिवाइस दिख रहा है और डीटीएस कहीं नहीं. तीसरी बात ये कनेक्शन सिक्योर्ड नहीं है और अगर Https:// न लगा होने के कारण कंप्यूटर बार-बार आपको चेतावनी देता है कि ये सिक्योर्ड साइट नहीं है. यहां हमने सिर्फ इस लिंक को कंप्यूटर पर खोला, Deccan chronicle की रिपोर्ट के मुताबिक जब एसएमएस आया और उस लिंक पर क्लिक किया गया तब कार्ड की एक्सपायरी डेट, सीवीवी, पिन कोड सभी कुछ मांगा गया. ध्यान रखें कि इस तरह के स्कैम से हमेशा बचें. इससे पहले 'jiodishtvshop.com' वेसबाइट के लिए इसी तरह का एसएमएस वायरल हो रहा था.

इसके अलावा, अभी तक जियो की तरफ से डीटीएच को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पर स्कैम की कमी नहीं है. सिर्फ Jio DTH गूगल करने पर इतने रिजल्ट सामने आए.

 

यूट्यूब और इंटरनेट पर अभी तक जियो डीटीएच को लेकर न जाने कितने ही वीडियो और फोटोज दिख रही हैं जो जियो डीटीएच की लॉन्च डेट आदि के बारे में जानकारी दे रही है. या फिर किसी न किसी तरह से अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें से कुछ वेबसाइट्स में नीचे जियो के बारे में जानकारी दी गई है और सिर्फ ये बताया गया है कि अभी आधिकारिक लॉन्चिंग नहीं हुई है, लेकिन ऑफलाइन जियो सेट टॉप बॉक्स मिलने लगा है. कुछ तो ये भी बताती हैं कि ऑफलाइन बॉक्स नकली हैं और सिर्फ जियो के बारे में जानकारी देने के लिए ये साइट्स हैं, लेकिन इनके द्वारा दी गई जानकारी को सही नहीं कहा जा सकता.

जियो का फर्जी सेट टॉप बॉक्स, उसके पैक्स, सर्विस चैनल आदि सारी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है, लेकिन वो कहते हैं न कि इंटरनेट पर जो भी पढ़ें वो सच हो ये जरूरी नहीं है. Digit.in वेबसाइट की रिपोर्ट कहती है कि जियो कंपनी अभी डीटीएस सर्विस पर काम ही नहीं कर रही है.

बेहतर होगा कि ऐसे किसी भी स्कैम से सचेत रहें और साथ ही साथ कोई भी खरीददारी सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही खरीदें. अगर गलती से अपने कार्ड्स की डिटेल दे दी है तो पासवर्ड, पिन, यूजरनेम आदि बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

जल्द आएगा मुकेश अंबानी को टेंशन देने वाला 500 रुपए का स्मार्टफोन

रिलायंस जियो के 49 रु. वाले प्‍लान ने 15 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲