• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

ट्विटर पर अब मुफ्त क्रांति नहीं, मोटा लगान देना होगा वो भी 8000 रु सालाना!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 01 नवम्बर, 2022 07:17 PM
  • 01 नवम्बर, 2022 07:15 PM
offline
एलन मस्क के ट्विटर पर कब्ज़ा करने के बाद माना यही जा रहा है कि ब्लू टिक जल्द ही ट्विटर ब्लू सदस्यों तक सीमित हो सकता है - मना ये भी जा रहा है कि कंपनी कथित तौर पर ब्लू फीस को बढ़ाकर 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) प्रति माह करने की भी योजना बना रही है. जो कि सालाना तकरीबन 8000 रु होता है.

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे शस्त्रों से लैस और सोशल मीडिया के कमोड पर बैठ कर बदलाव की इबारत लिख रहे देश दुनिया के आमो खास की क्रांति को लेकर अपनी अवधारणाएं हैं. ऐसे में मारक वार उसी का है जिसके पास ब्लू टिक रुपी वज्र है. सोशल मीडिया का जैसा दस्तूर है किसी ब्लू टिक वाले अकाउंट से फेसबुक पोस्ट आने ट्वीट होने या फोटो साझा किये जाने की देर है जनता उसे हाथों हाथ लेगी और उसका वायरल होना तय है. अब तक ये सुविधा फ्री थी. अब भी है लेकिन जो घोषणा एलन मस्क ने ट्विटर का खुदा बनने के बाद की है उसने ब्लू टिक धारियों के बीच बेचैनी बढ़ा दी है. इशारों-इशारों में मस्क ने साफ संकेत दे दिया है कि क्रांति करना हो तो निश्चित कीजिये बेख़ौफ़ होकर कीजिये. हां. लेकिन, उसके लिए हर महीने ज्यादा नहीं बस 660  रुपए का लगान ट्विटर को देना होगा.

न यहां कोई मजाक नहीं हो रहा. मैटर बहुत ज्यादा सीरियस है. असल में हुआ कुछ यूं कि ट्विटर के टेक ओवर के बाद मस्क अपनी ट्विटर फीड चेक कर रहे थे. किसी क्रांतिकारी ने ट्वीट कर दिया. उस सोशल मीडिया क्रांतिवीर ने मस्क से पूछा की ट्विटर पर उसके फॉलोवर्स की संख्या ठीक ठाक है बावजूद इसके उसे अब तक ट्विटर वाली क्रांति का ब्रह्मास्त्र यानी ब्लू टिक क्यों नहीं दिया जा रहा?

इस खबर के बाद कि ब्लू टिक के लिए ट्विटर पैसे लेगा तमाम क्रांतिकारी टेंशन में हैं

व्यक्ति का इतना पूछ लेना भर था. टेक्नोलॉजी वेबसाइट The Verge की रिपोर्ट पर यकीन करें तो वो तमाम लोग जिनके पास ब्लू टिक है उन्हें आने वाले समय में हर महीने $8 यानी तकरीबन 660  रुपए देने होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लू टिक ट्विटर ब्लू मेंबर्स तक ही सीमित होगा जिसमें ट्विटर यूजर को एडिट और अनडू ट्वीट्स जैसी अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं. वहीं बताया ये भी...

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे शस्त्रों से लैस और सोशल मीडिया के कमोड पर बैठ कर बदलाव की इबारत लिख रहे देश दुनिया के आमो खास की क्रांति को लेकर अपनी अवधारणाएं हैं. ऐसे में मारक वार उसी का है जिसके पास ब्लू टिक रुपी वज्र है. सोशल मीडिया का जैसा दस्तूर है किसी ब्लू टिक वाले अकाउंट से फेसबुक पोस्ट आने ट्वीट होने या फोटो साझा किये जाने की देर है जनता उसे हाथों हाथ लेगी और उसका वायरल होना तय है. अब तक ये सुविधा फ्री थी. अब भी है लेकिन जो घोषणा एलन मस्क ने ट्विटर का खुदा बनने के बाद की है उसने ब्लू टिक धारियों के बीच बेचैनी बढ़ा दी है. इशारों-इशारों में मस्क ने साफ संकेत दे दिया है कि क्रांति करना हो तो निश्चित कीजिये बेख़ौफ़ होकर कीजिये. हां. लेकिन, उसके लिए हर महीने ज्यादा नहीं बस 660  रुपए का लगान ट्विटर को देना होगा.

न यहां कोई मजाक नहीं हो रहा. मैटर बहुत ज्यादा सीरियस है. असल में हुआ कुछ यूं कि ट्विटर के टेक ओवर के बाद मस्क अपनी ट्विटर फीड चेक कर रहे थे. किसी क्रांतिकारी ने ट्वीट कर दिया. उस सोशल मीडिया क्रांतिवीर ने मस्क से पूछा की ट्विटर पर उसके फॉलोवर्स की संख्या ठीक ठाक है बावजूद इसके उसे अब तक ट्विटर वाली क्रांति का ब्रह्मास्त्र यानी ब्लू टिक क्यों नहीं दिया जा रहा?

इस खबर के बाद कि ब्लू टिक के लिए ट्विटर पैसे लेगा तमाम क्रांतिकारी टेंशन में हैं

व्यक्ति का इतना पूछ लेना भर था. टेक्नोलॉजी वेबसाइट The Verge की रिपोर्ट पर यकीन करें तो वो तमाम लोग जिनके पास ब्लू टिक है उन्हें आने वाले समय में हर महीने $8 यानी तकरीबन 660  रुपए देने होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लू टिक ट्विटर ब्लू मेंबर्स तक ही सीमित होगा जिसमें ट्विटर यूजर को एडिट और अनडू ट्वीट्स जैसी अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं. वहीं बताया ये भी जा रहा है कि देश दुनिया के वो तमाम मठाधीस जिनका अकाउंट सत्यापित है और जिन्हें अपनी अपनी प्रोफ़ाइल पर पहले ही ब्लू टिक मिल चुका है उन्हें ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेने के लिए 90 दिनों का समय मिलेगा. पैसे दिए तो ठीक और अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनका ब्लू टिक हट जाएगा.

चूंकि इस जानकारी ने लोगों के बीच बेचैनी को बढ़ा दिया है देखना दिलचस्प रहेगा कि ट्विटर सत्यापन प्रक्रियाके साथ आने वाले वक़्त में क्या करता है. और साथ ही ऐसे कौन से बदलाव होंगे जो हमें इस बाबत आने वाले समय में देखने को मिलेंगे.

वहीं रिपोर्ट ये भी हैं कि ट्विटर इंजीनियरों को ट्विटर सत्यापन प्रक्रिया में सुधार करने के लिए समय सीमा दी गई है. यदि वो अपना काम पूरा कर ले गए तो ठीक वरना वो भी अपनी नौकरी से हाथ धो लेंगे. गौरतलब है कि मस्क को औपचारिक रूप से ट्विटर का अधिग्रहण किए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, और उन्होंने पहले ही कुछ अहम लोगों को निकाल दिया जिसमें पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल हैं.

बहराहल हम फिर इस बात को कह रहे हैं कि ट्विटर ब्लू टिक के पैसे लेता है या फिर इसे पूर्व की तरह फ्री करता है इसका फैसला तो वक़्त करेगा. लेकिन जैसे निर्णय मस्क ने आते साथ ही लिए हैं खुद-ब-ख़ुद इस बात की तस्दीख हो जाती है कि अब ट्विटर पर कुछ भी फ्री नहीं होगा. जिसे क्रांति करनी हो करे लेकिन वो क्रांति अब किसी भी सूरत में मुफ्त की नहीं होगी. क्रांतिकारी से पैसा लिया जाएगा और वो इतना होगा जो उसके पूरे बजट को प्रभावित करेगा.

ये भी पढ़ें -

जैक डॉर्सी का नया BlueSky app भी ट्रंप के Truth Social जैसी दुर्गति को प्राप्त होगा

इंसान की संवेदनाएं कैसे मर चुकी हैं ? कन्नौज में एक लड़की के साथ हुई घटना से समझिये!

सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वाटर पहुंचे एलन मस्क ने सफाई शुरू भी कर दी

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲