• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

क्या भारत में ही खोजी जाएंगी Coronavirus Vaccine ?

    • आर.के.सिन्हा
    • Updated: 22 मई, 2020 02:59 PM
  • 22 मई, 2020 02:59 PM
offline
कोरोना (Coronavirus) के कारण मौतें बढ़ती ही चली जा रही हैं. इसलिए सारी दुनिया में इसकी कारगर औषधि को खोजने की भी तलाश तेज हो चुकी है. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत (India) में ही खोजी जाएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन.

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया के हरेक इंसान की आंखों से आंसू निकलवा दिए हैं. सारी दुनिया की अधिकांश आबादी इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए घरों के अंदर ही छिपी हुई है. अब पृथ्वी पर मौजूद हरेक धर्म, जाति, रंग, लिंग आदि से संबंधित मानव समाज की यह ही ईश्वर से प्रार्थना है कि कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) जल्द से जल्द ईजाद हो जाए, ताकि दुनिया फिर से अपनी गति से चलने लगे. दफ्तर खुल जाएं, कारोबार चालू हो जाए, स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राएं आने लगे, बाजार खरीददारों से गुलजार हो आ जाएं आदि और पूरी दुनिया कोरोना से पूर्व की जिंदगी में लौटे. चूंकि कोरोना के कारण मौतें बढ़ती ही जा रही है, इसलिए सारी दुनिया में इसकी औषधि को खोजने की भी तलाश तेज हो चुकी है. बीते दिनों खबर आई थी कि चड़ीगढ़ के पीजीआई (Chandigarh PGI) में कोरोना की वैक्सीन एमडल्यू वैक्सीन पर काम पूरा हो चुका है. इसके ट्रायल चल रहे हैं. कुल 40 लोगों पर इसका ट्रायल होना है.

अगर भारत में कोरोना वायरस की कोई दवा मिल जाती है, तो यह भारत के वैज्ञानिकों लिए बड़ी उपलब्धि होगी. पर अभी इस दिशा में ठोस जानकारी मिलने का इंतजार है. पर यह कहना सही होगा कि प्रतिभाशाली इंजीनियरों और वैज्ञानिकों से भरे भारत में कभी भी उन्हें कुछ सर्जनात्मक करने की भी संकल्प शक्ति भी है. हमने साइंस और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलताएं अर्जित तो नहीं की हैं.

परन्तु, यह देश के लिए कोई गर्व की बात नहीं है कि भारत में बहुत कम औषधि अन्वेषण प्रयोगशालाएं नई औषधियों के लिए शोध कर रही हैं. भारत सरकार द्वारा स्थापित केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के तमाम वैज्ञानिक दशकों से क्या खोज रहे हैं यह भी समझ से बाहर है. केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान देश में स्थापित सबसे बड़ी प्रयोगशालाओं में से एक है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया के हरेक इंसान की आंखों से आंसू निकलवा दिए हैं. सारी दुनिया की अधिकांश आबादी इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए घरों के अंदर ही छिपी हुई है. अब पृथ्वी पर मौजूद हरेक धर्म, जाति, रंग, लिंग आदि से संबंधित मानव समाज की यह ही ईश्वर से प्रार्थना है कि कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) जल्द से जल्द ईजाद हो जाए, ताकि दुनिया फिर से अपनी गति से चलने लगे. दफ्तर खुल जाएं, कारोबार चालू हो जाए, स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राएं आने लगे, बाजार खरीददारों से गुलजार हो आ जाएं आदि और पूरी दुनिया कोरोना से पूर्व की जिंदगी में लौटे. चूंकि कोरोना के कारण मौतें बढ़ती ही जा रही है, इसलिए सारी दुनिया में इसकी औषधि को खोजने की भी तलाश तेज हो चुकी है. बीते दिनों खबर आई थी कि चड़ीगढ़ के पीजीआई (Chandigarh PGI) में कोरोना की वैक्सीन एमडल्यू वैक्सीन पर काम पूरा हो चुका है. इसके ट्रायल चल रहे हैं. कुल 40 लोगों पर इसका ट्रायल होना है.

अगर भारत में कोरोना वायरस की कोई दवा मिल जाती है, तो यह भारत के वैज्ञानिकों लिए बड़ी उपलब्धि होगी. पर अभी इस दिशा में ठोस जानकारी मिलने का इंतजार है. पर यह कहना सही होगा कि प्रतिभाशाली इंजीनियरों और वैज्ञानिकों से भरे भारत में कभी भी उन्हें कुछ सर्जनात्मक करने की भी संकल्प शक्ति भी है. हमने साइंस और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलताएं अर्जित तो नहीं की हैं.

परन्तु, यह देश के लिए कोई गर्व की बात नहीं है कि भारत में बहुत कम औषधि अन्वेषण प्रयोगशालाएं नई औषधियों के लिए शोध कर रही हैं. भारत सरकार द्वारा स्थापित केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के तमाम वैज्ञानिक दशकों से क्या खोज रहे हैं यह भी समझ से बाहर है. केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान देश में स्थापित सबसे बड़ी प्रयोगशालाओं में से एक है.

भारत में कोरोना की दवा पर काम तेज हो गया है माना जा रहा है कि जल्द ही दवा बाजार में होगी

यह संस्थान भारतीय विज्ञान एवं उद्योग अनुसंधान परिषद (सी.एस.आई.आर.) के संरक्षण में काम करने वाली 39 प्रयोगशालाओं में से एक है. इसका औपचारिक उद्घाटन 1951 में हुआ था। क्या इस प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों से कभी किसी ने पूछा कि यहां से कितनी अहम ओषधियों को ईजाद किया गया?हमारे पास अवसर तो है. किन्तु, हमारी फार्मा कंपनियों ने अमेरिका और यूरोप से मुनाफाखोरी और सुविधाभोगी है, होना ही भर सीखा है. 

उन्होंने कभी कोई बड़ी व्याधि की औषधि खोजी हो तो बताएं। चीन कोरोना से अब बाहर आ चुका है, ऐसा बताते हैं. लेकिन, हम अभी तक जूझ रहें है. आपको यह जानकार भी हैरानी होगी कि भारत में किसी भी उल्लेखनीय एलोपैथिक दवा को ईजाद नहीं किया गया है. बहरहाल, आज के दिन दुनिया में दर्जनों जगहों पर कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है. पिछली एक सदी के दौरान दुनिया में जब कोई संकट आया तो अमेरिकी वैज्ञानिक ही सबसे आगे खड़ें मिले.

यानी वह संकट का मुकाबला करने वालों में अहम रोल निभा रहा था. अब अमेरिका समेत दर्जनों देशों में कोविड- 19 की वैक्सीन खोजने के लिए दिन-रात काम चल रहा है. जानकारों का कहना है कि अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन का सफल ह्यूमन ट्रायल भी कर लिया है. अब कहीं न कहीं से जल्द ही दवा आने की उम्मीद है.

वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि दवा जल्दी ही इस्तेमाल के लिए भी तैयार हो जाएगी. अभी क्लीनिकल ट्रायल की तैयारी चल रही है. क्लीनिकल ट्रायल को ऑस्ट्रेलिया में अंजाम दिये जाने की तैयारी भी चल रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन को लगता है कि कोरोना वैक्सीन के व्यावसायिक उत्पादन आने में अभी डेढ़ साल तक का लग सकता है. लेकिन, वह यह दावा किस आधार पर कर रहा है, इसकी जानकारी उसकी तरफ से नहीं मिली है.

इस बीच, एक अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना के बारे में कहा जा रहा है कि अगर उसके तीसरे चरण के परीक्षण सफल रहे तो दुनिया कोरोना को मात दे देगी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मॉडर्ना में हो रहे काम के आधार पर कह रहे हैं कि इस साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन मिल सकती है. यूरोप की भी कई प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक कोरोना के खिलाफ काम करने वाली वैक्सीन को तलाश रहे हैं.

खबरें मिल रही हैं कि यूरोप की कुछ प्रयोगशालाओं में वैक्सीन तैयार करने के स्तर पर कुछ ठोस उपलब्धियां भी दर्ज की हैं. इन्होंने इंसानों पर ट्रायल चालू कर दिया है और उसके अबतक की नतीजे भी अच्छे आए हैं. तो कमोबेश ये ही लग रहा है कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन जल्दी ही आने वाली है. पर वह अमेरिका या यूरोप की किस लैब से आएगी? हालांकि, अगर वह भारत में ईजाद हो तो बहुत ही सुखद होगा.

हालांकि अभी तक हमारे देश के रिकार्ड को देखकर इस तरह की संभावनाएं करना जल्दी होगी. इस बीच, कुछ जानकार यह मानते हैं कि भारतीय मीडिया ने 'कोरोना का कहर' और 'कोरोना का कोहराम' जैसे जुमले गढ़कर देशवासियों को डरा दिया है. अब अगर लॉकडाउन हट भी जाए, तब भी इसका डर बना ही रहेगा.

अजीब स्थिति है कि किसी अस्पताल में कोरोना का एक रोगी मिलने पर भी पूरा अस्पताल सील कर दिया जाता है. अस्पतालों को सील करने से क्या होगा? अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मन में तो कोई अस्पताल कोरोनारोगी मिलने के कारण बंद नहीं किया जाता. बेशक, वहां भी कर दिया जाता, अगर वहां भी भारत की तरह के सरकारी बाबू मौजूद होते.

राजधानी के हृदय-रोग-विशेषज्ञ दीपक नटराजन का सवाल वाजिब है कि क्या अस्पताल में जाने वाले लोगों को डराना सही है? यदि ऐसा हुआ तो अगले दो-चार सालों में हार्ट अटैक, कैंसर और स्ट्रोक से होने वाली मौतें कोरोना से कई गुना ज़्यादा होंगी. एक बात तो समझनी ही होगी कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती तब तक हमें घर से बाहर निकलते हुए मुंह में मास्क और हाथों पर दस्ताने पहनने ही होंगे.

सोशल डिस्टेनसिंग का हर सूरत में पालन करना ही होगा. दुर्भाग्यवश अब भी शहरों तक में तमाम पढ़े लिखे लोग इन छोटी-छोटी बातों पर गौर नहीं कर रहे हैं. मुझे दिल्ली पुलिस का एक आला अफसर बता रहा था कि लॉकडाउन के दौर में भी कुछ लोग बाजारों में बिना मास्क पहने सब्जी खरीद रहे होते हैं. अब आप इन लोगों के बारे में क्या कहेंगे? इनका तो भगवान ही मालिक है.

भारत में कोरोना के फैलाव को बढ़ाने में तबलीगियों से लेकर प्रवासी मजदूरों के मसलों ने बहुत गड़बड़ की. सरकार की भी अपनी सीमाएं हैं. अब तो देश को कोरोना की वैक्सीन का ही सहारा है. आशा है कि यह जल्दी बाजार में आ जाएगी.

ये भी पढ़ें -

Lockdown के इस दौर में मानवता की कहानी छूटनी नहीं चाहिए

Trump राष्ट्रपति हैं या कोई डाक्टर या फिर वैज्ञानिक हैं...

क्वारंटाइन सेंटर का डांस यदि फायदा पहुंचा रहा है तो वो अश्लील नहीं है!


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲