• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Covid 19 के इस दौर में कहीं जी का जंजाल न बन जाए ‘ज़ीका’

    • प्रदीप कुमार
    • Updated: 13 जुलाई, 2021 12:25 PM
  • 13 जुलाई, 2021 12:25 PM
offline
अभी हम भारतीय कोरोना वायरस और पोस्ट कोविड 19 की चुनौतियों से उभर भी नहीं पाए हैं. ऐसे में ज़ीका वायरस (Zika Virus) के आ जाने से डर और बेचैनी दोनों ही बढ़ गयी है. देश में 18 मामले आ चुके हैं ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि कहीं यह कोरोना वायरस की तरह महामारी का रूप न अख़्तियार कर ले.

ज़ीका वायरस कोविड-19 महामारी के बीच एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है. केरल में ज़ीका वायरस से संक्रमण के अब तक कम से कम 18 मामलों की पुष्टि पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी द्वारा की जा चुकी है. देश में ज़ीका वायरस के दस्तक ने लोगों के मन में यह भय पैदा कर दिया है कि कहीं यह कोरोना वायरस की तरह महामारी का रूप न अख़्तियार कर ले. वैसे भी हाल ही में फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ अमेजोनास, ब्राज़ील के जीव विज्ञानी मार्सेलो गोर्डो ने यह संभावना जताई थी कि अगली महामारियों में ज़ीका वायरस भी हो सकता है. ज़ीका वायरस के खतरे को देखते हुए देश के दो दक्षिणी राज्यों केरल और तमिलनाडु में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ज़ीका वायरस मुख्य रूप से संक्रमित एडीज़ एजिप्टि और एडीज़ एल्बोपिक्टस प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है. ध्यान देने की बात यह है कि एडीज़ एजिप्टि मच्छर के काटने से ही हम डेंगू, चिकनगुनिया और येलो फीवर जैसी बीमारियों के गिरफ्त में आते हैं. इसलिए, ज़ीका वायरस से संक्रमित होने के लक्षण भी डेंगू, चिकनगुनिया बीमारियों जैसे ही होते हैं जैसे बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर पर चकत्ते पड़ना, लाल आंखे, सिरर्दर्द वगैरह-वगैरह.

कोरोना वायरस के साथ साथ अब ज़ीका वायरस ने भी लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है

सन् 1947 में वैज्ञानिकों को पहली बार अफ्रीकी देश युगांडा के ज़ीका जंगलों में रिसस मकाक नामक बीमार बंदरों में शोध के दौरान ये वायरस मिले थे. चूंकि इस वायरस को ज़ीका जंगलों में पहली बार पाया गया था, इसलिए इस वायरस को आम तौर पर सन् 1982 से ‘ज़ीका’ के नाम से संबोधित किया जाने लगा. भले ही ये वायरस बंदरों में 1947 में ही मिले थे, लेकिन 1950 के दशक में ही इसे औपचारिक तौर पर एक खास वायरस माना जाने लगा.

इस वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला 1954 में एक...

ज़ीका वायरस कोविड-19 महामारी के बीच एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है. केरल में ज़ीका वायरस से संक्रमण के अब तक कम से कम 18 मामलों की पुष्टि पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी द्वारा की जा चुकी है. देश में ज़ीका वायरस के दस्तक ने लोगों के मन में यह भय पैदा कर दिया है कि कहीं यह कोरोना वायरस की तरह महामारी का रूप न अख़्तियार कर ले. वैसे भी हाल ही में फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ अमेजोनास, ब्राज़ील के जीव विज्ञानी मार्सेलो गोर्डो ने यह संभावना जताई थी कि अगली महामारियों में ज़ीका वायरस भी हो सकता है. ज़ीका वायरस के खतरे को देखते हुए देश के दो दक्षिणी राज्यों केरल और तमिलनाडु में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ज़ीका वायरस मुख्य रूप से संक्रमित एडीज़ एजिप्टि और एडीज़ एल्बोपिक्टस प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है. ध्यान देने की बात यह है कि एडीज़ एजिप्टि मच्छर के काटने से ही हम डेंगू, चिकनगुनिया और येलो फीवर जैसी बीमारियों के गिरफ्त में आते हैं. इसलिए, ज़ीका वायरस से संक्रमित होने के लक्षण भी डेंगू, चिकनगुनिया बीमारियों जैसे ही होते हैं जैसे बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर पर चकत्ते पड़ना, लाल आंखे, सिरर्दर्द वगैरह-वगैरह.

कोरोना वायरस के साथ साथ अब ज़ीका वायरस ने भी लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है

सन् 1947 में वैज्ञानिकों को पहली बार अफ्रीकी देश युगांडा के ज़ीका जंगलों में रिसस मकाक नामक बीमार बंदरों में शोध के दौरान ये वायरस मिले थे. चूंकि इस वायरस को ज़ीका जंगलों में पहली बार पाया गया था, इसलिए इस वायरस को आम तौर पर सन् 1982 से ‘ज़ीका’ के नाम से संबोधित किया जाने लगा. भले ही ये वायरस बंदरों में 1947 में ही मिले थे, लेकिन 1950 के दशक में ही इसे औपचारिक तौर पर एक खास वायरस माना जाने लगा.

इस वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला 1954 में एक नाइजीरियाई नागरिक में सामने आया. पहली बार ज़ीका वायरस ने बड़े पैमाने पर 2007 में अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में दस्तक दी. 2014 में यह प्रशांत महासागर से फ्रेंच पॉलीनेशिया तक और उसके बाद 2015 में यह मैक्सिको, सेंट्रल अमेरिका तक भी पहुंच गया.

भारत में ज़ीका का पहला मामला 2016 में गुजरात में सामने आया था. हालांकि वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययनों में पाया है कि ज़ीका वायरस 1953 से ही भारत में लोगों को बड़ी तादाद में संक्रमित करता रहा है. 2016-17 में इस नई बीमारी को लेकर 196 में लोगों का टेस्ट किया गया तो ज़ीका वायरस प्रतिरोध को लेकर 33 लोगों में इम्यूनिटी पाई गई.

ज़ीका वायरस फ्लाविविरिडएसी विषाणु परिवार (वायरस फैमिली) से ताल्लुक रखता है. यह आमतौर पर दिन के समय सक्रिय रहता है. चूंकि इस वायरस के लक्षण हूबहू डेंगू, चिकनगुनिया जैसे होते हैं और उन्हीं की तरह ये फैलते हैं, इसलिए यह कभी-कभार डायग्नोसिस में मिस हो जाता है. ऐसा कई बार हो चुका है जब लक्षणों के आधार पर बीमारी को डेंगू, चिकनगुनिया समझा जाता रहा, लेकिन ब्लड टेस्ट में ज़ीका वायरस का आरएनए पाया गया.

ज़ीका वायरस का सबसे ज्यादा असर गर्भवती महिलाओं पर होता है. अगर कोई गर्भवती महिला इस वायरस से संक्रमित हो जाती है तो यह नवजात शिशु में न्यूरोलॉजिकल और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का खतरा उत्पन्न करता है और मस्तिष्क के विकास को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है. दरअसल, ज़ीका वायरस गर्भ में पल रहे भ्रूण के मस्तिष्क पर हमला करता है. इसकी वजह से बच्चे छोटे सिर के साथ पैदा होते हैं.

इस रोग को माइक्रोसेफैली के नाम से जाना जाता है जो एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है इसमें बच्चे का दिमाग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता है. माइक्रोसेफैली जन्म के साथ हो सकता है या जीवन के शुरुवाती कुछ सालों में भी हो सकता है. माइक्रोसेफैली से ग्रसित बच्चे में कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. जैसे क्रोमोसोम एबनॉर्मलिटिज, मस्तिष्क की असामान्य वृद्धि, चेहरे पर झुर्रियां व ढीलापन, काम करने की क्षमता और बोलने की रफ्तार धीमी, विकलांगता वगैरह.

माइक्रोसेफैली के अलावा गिलैने बारे सिंड्रोम भी ज़ीका वायरस से होने वाली एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है. इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का शरीर अपनी ही प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) और तंत्रिकाओं पर हमला करना शुरू कर देता है. इससे लकवा (पैरालायसिस) हो सकता है और शरीर के निचले अंग ढीले (लूज) पड़ सकते हैं.

आम तौर पर इसके लक्षण ज़ीका संक्रमित मरीज में कुछ हफ्तों बाद दिखाई पड़ते हैं. इसका कोई कारगर इलाज अभी तक खोजा नहीं जा सका है, लेकिन बीमारी की गंभीरता को कम करने के लिए मरीज को इम्यूनोग्लोब्यूलिन की खुराक दी जाती है. ज़ीका वायरस का संक्रमण गर्भवती मां से बच्चे में होने के अलावा सेक्स के दौरान भी एक साथी से दूसरे तक पहुंच सकता है.

मोटे तौर पर ज़ीका के प्रसार के चार मुख्य कारण हैं. मच्छर, सेक्स, गर्भ में मां से शिशु में संक्रमण और रक्तदान. इसलिए ज़ीका वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मच्छरों के काटने से बचने की सलाह दी जाती है. ज़ीका के यौन संचरण को रोकने के लिए कॉन्ट्रसेप्टिव जैसे कंडोम के इस्तेमाल के लिए कहा जाता है. इसी के मद्देनजर ज़ीका प्रभावित क्षेत्रों की महिलाओं को गर्भवती न होने और रक्तदान न करने की भी सलाह दी जाती रही है.

आम तौर पर ज़ीका वायरस संक्रमित व्यक्ति के खून में तकरीबन एक हफ्ते तक रहता है लेकिन कुछ मामलों यह लंबे वक्त तक भी रह सकता है. फिलहाल ज़ीका का कोई खास इलाज या टीका उपलब्ध नहीं है. डॉक्टर लक्षणों के आधार पर संक्रमित मरीज का ट्रीटमेंट करते हैं. ज़ीका कोई बहुत जानलेवा वायरस नहीं है.

लगभग 80 फीसदी संक्रमणों के लक्षण प्रकट भी नहीं होते. जीका के लक्षणों के प्रकट होने के बाद 5 से 7 दिनों के बीच में आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना जरूरी होता है. गौरतलब है कि संक्रमित होने वाला प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति ही बीमार पड़ता है. और आमतौर पर मरीज को अस्पताल में भर्ती की जरूरत कम ही पड़ती है.

ज़ीका का सबसे बड़ा खतरा यह है कि यह गर्भ में पल रहे शिशु के मस्तिष्क को निशाना बनाता है. अभी तक हम कोरोना के तमाम वैरिएंट्स से ही जूझ रहे थे कि अब ज़ीका वायरस ने भी दस्तक दे दी है, लिहाजा इसको लेकर सरकार और लोगों की चिंताएं बढ़ना लाज़िमी है.

ये भी पढ़ें -

कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद रूस में सेक्स से दूर रहने की सलाह क्यों जा रही है?

कोरोना महामारी के दौरान मुसीबत उन मरीजों पर आई जिन्हें कोरोना नहीं, कुछ और मर्ज हुआ

कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पूरा निबटा नहीं, लैम्बडा, कप्पा, एप्सिलोन और आ गए

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲