• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

औरतों की ग़ायब इच्छाओं के दौर में तमाम चीजें कचोटती हैं, जबरन निर्जला रहना भी...

    • अणु शक्ति सिंह
    • Updated: 31 अगस्त, 2022 09:18 PM
  • 31 अगस्त, 2022 09:18 PM
offline
तीज का त्योहार उस पर महिलाओं को व्रत रखते देखकर ख्याल आया कि, आस्था अपनी इच्छा पर रखी जाने वाली चीज है. पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं की इच्छा गाहे-बगाहे गौण हो जाती है. कैसे मान लूं कि यह केवल आस्था की ही बात है? डर या ज़ोर-ज़बरदस्ती की नहीं?

मुझे सज-धज और आस्था ख़ूब पसंद है पर याद आ जाता है कि किस तरह प्रेगनेंसी और डिलिवरी के पांचवे  महीने में जबरन निर्जला रहना पड़ा था. कभी-कभी जो हम प्रीविलेज्ड होने के नाते शौक़िया तौर पर करते हैं, कई लोगों के लिए बाध्यता का रूप धर लेता है.

यह बाध्यता पैरों में वापस वही ज़ंजीर डाल देती है, जिससे पीछा छुड़ाने की जी-तोड़ कोशिशें होती हैं.

तीज जैसे त्योहारों में कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें शादीशुदा महिलाएं जबरन अंजाम देती हैं

अपनी सजी हुई सखियों को ख़ूब दाद देना चाहती हूं. उन्हें देखकर नयन जुड़ते हैं पर उसी वक़्त ख़याल आता है पूर्वांचल के कई घरों में कई बहुएं इसे जबरन रख रही होंगी. काश त्योहार केवल चमक-दमक और सौंदर्य होते. उनके गर्भ में ताड़ना का संसार और जबरन उपवासों की भूमिका नहीं होती.

आस्था अपनी इच्छा पर रखी जाने वाली चीज है, पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं की इच्छा गाहे-बगाहे गौण हो जाती है. कैसे मान लूं  कि यह केवल आस्था की ही बात है. डर या ज़ोर-ज़बरदस्ती की नहीं.

चाहती थी कि कुछ सकारात्मक लिखूं. नहीं लिख पाई… नहीं कर पाई. उस दिन लिखूंगी जब लगभग सभी बहुओं को बिना उपवास रखे, तिस पर बिना ताना सुने तीज की सज-धज में शामिल होने का मौक़ा मिलेगा. औरतों की ग़ायब इच्छाओं के दौर में तमाम चीजें हैं जो न चाहते हुए कचोटती हैं.

ये भी पढ़ें -

मेकअप के भरोसे चल रही...

मुझे सज-धज और आस्था ख़ूब पसंद है पर याद आ जाता है कि किस तरह प्रेगनेंसी और डिलिवरी के पांचवे  महीने में जबरन निर्जला रहना पड़ा था. कभी-कभी जो हम प्रीविलेज्ड होने के नाते शौक़िया तौर पर करते हैं, कई लोगों के लिए बाध्यता का रूप धर लेता है.

यह बाध्यता पैरों में वापस वही ज़ंजीर डाल देती है, जिससे पीछा छुड़ाने की जी-तोड़ कोशिशें होती हैं.

तीज जैसे त्योहारों में कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें शादीशुदा महिलाएं जबरन अंजाम देती हैं

अपनी सजी हुई सखियों को ख़ूब दाद देना चाहती हूं. उन्हें देखकर नयन जुड़ते हैं पर उसी वक़्त ख़याल आता है पूर्वांचल के कई घरों में कई बहुएं इसे जबरन रख रही होंगी. काश त्योहार केवल चमक-दमक और सौंदर्य होते. उनके गर्भ में ताड़ना का संसार और जबरन उपवासों की भूमिका नहीं होती.

आस्था अपनी इच्छा पर रखी जाने वाली चीज है, पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं की इच्छा गाहे-बगाहे गौण हो जाती है. कैसे मान लूं  कि यह केवल आस्था की ही बात है. डर या ज़ोर-ज़बरदस्ती की नहीं.

चाहती थी कि कुछ सकारात्मक लिखूं. नहीं लिख पाई… नहीं कर पाई. उस दिन लिखूंगी जब लगभग सभी बहुओं को बिना उपवास रखे, तिस पर बिना ताना सुने तीज की सज-धज में शामिल होने का मौक़ा मिलेगा. औरतों की ग़ायब इच्छाओं के दौर में तमाम चीजें हैं जो न चाहते हुए कचोटती हैं.

ये भी पढ़ें -

मेकअप के भरोसे चल रही सौंदर्य प्रतियोगिताएं मेकअपलेस ट्रेंड कब तक बर्दाश्त करेंगी?

बिल्किस बानो के मुजरिम कम्युनल हैं, तो अंकिता सिंह के क्यों नहीं?

मनमर्जियों पर सवाल उठे तो भारतीय नारी पड़ती है सब पर भारी

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲