• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

आज Hug day है इसलिए हम मल-मल के नहाए हैं और तुम हो कि....

    • महेंद्र गुप्ता
    • Updated: 12 फरवरी, 2018 01:53 PM
  • 12 फरवरी, 2018 01:53 PM
offline
वैलेंटाइन वीक का छठवां दिन आ गया है और कई ब्वॉयफ्रेंड अपने सुहाने सपने लिए प्रेमिका से मिलने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उनकी उम्मीदों पर कैसे पानी फिरता है खुद ही पढ़ लीजिए...

वैलेंटाइन वीक की छठ पर पुरुषोत्तम को राहत की उम्मीद थी, क्योंकि इसमें कुछ जाना नहीं बल्कि पाना था. उसे Hug day का इंतज़ार था. आखिर इस बहाने से उसे छूने का मौका मिलेगा. लेकिन जब पुरुषोत्तम दीप्ति से मिला तो क्या हुआ, खुद ही देखिए.

''हैप्पी Hug day पुस्सू.''

''सैम टू यू, आज तो जादू की झप्पी का दिन है. कोई एक बार गले से लगा ले तो कित्ता सुकून मिलता है, नई?"

"नई, गले फले लगाने की जरूरत ही नहीं. दूर से ही तुम्हारा साथ बहुत है."

"अरे दिल से दिल के मिलने की बात अलग है. इसलिए आज हम मल मल के नहाए.."

"भूल जाओ अपने मुग़ालते"

"काहे, हम Hug day सेलिब्रेट करने आए हैं"

"अरे, देखो पुस्सू ये सब बड़े लोगों के तीज"

"त्योहार हैं हग डे किस डे"

"अच्छा? और चॉकलेट डे, टेडी डे?"

"वो तो जरूरत की चीजें हैं"

"हग करना जरूरत नहीं."

"नहीं, देखो ये अहसास का नाम है."

"फिर चॉकलेट डे पर तुम चॉकलेट का अहसास कर लेती और टेडी डे पर टेडी का"

"देखो बहस न करो , समझो पहले इश्क को"

"हम सब समझते हैं बचपन से सुनते आ रहे हैं हग करो हग करो. कभी हमारी अम्मा ने नहीं कहा 'बेटा अहसास करो, अहसास"

"तुम तो पुस्सू पूरा मूड बनाकर आए हो."

"अरे, हग करने में दिक्कत क्या है."

"यहां? इतने लोगों में?"

"तो चलो, कहाँ चलना है? इतने पार्क काहे बनवाए सरकार ने"

"सही सलामत घर जाना है या नहीं? शांति से खाओ, पीओ और घर जाओ."

"ओके, अच्छा वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट के लिए एक नेकलेस सोचे हैं."

"अच्छा. देख लेना 100 परसेंट गोल्ड है या नहीं? कुछ लोग बेवकूफ बना देते हैं. तुम भोले हो जल्दी बन भी जाते हो."

"हां शुरुआत तो तुमने ही की थी."

"क्या बोले?"

"जो सुना, और...

वैलेंटाइन वीक की छठ पर पुरुषोत्तम को राहत की उम्मीद थी, क्योंकि इसमें कुछ जाना नहीं बल्कि पाना था. उसे Hug day का इंतज़ार था. आखिर इस बहाने से उसे छूने का मौका मिलेगा. लेकिन जब पुरुषोत्तम दीप्ति से मिला तो क्या हुआ, खुद ही देखिए.

''हैप्पी Hug day पुस्सू.''

''सैम टू यू, आज तो जादू की झप्पी का दिन है. कोई एक बार गले से लगा ले तो कित्ता सुकून मिलता है, नई?"

"नई, गले फले लगाने की जरूरत ही नहीं. दूर से ही तुम्हारा साथ बहुत है."

"अरे दिल से दिल के मिलने की बात अलग है. इसलिए आज हम मल मल के नहाए.."

"भूल जाओ अपने मुग़ालते"

"काहे, हम Hug day सेलिब्रेट करने आए हैं"

"अरे, देखो पुस्सू ये सब बड़े लोगों के तीज"

"त्योहार हैं हग डे किस डे"

"अच्छा? और चॉकलेट डे, टेडी डे?"

"वो तो जरूरत की चीजें हैं"

"हग करना जरूरत नहीं."

"नहीं, देखो ये अहसास का नाम है."

"फिर चॉकलेट डे पर तुम चॉकलेट का अहसास कर लेती और टेडी डे पर टेडी का"

"देखो बहस न करो , समझो पहले इश्क को"

"हम सब समझते हैं बचपन से सुनते आ रहे हैं हग करो हग करो. कभी हमारी अम्मा ने नहीं कहा 'बेटा अहसास करो, अहसास"

"तुम तो पुस्सू पूरा मूड बनाकर आए हो."

"अरे, हग करने में दिक्कत क्या है."

"यहां? इतने लोगों में?"

"तो चलो, कहाँ चलना है? इतने पार्क काहे बनवाए सरकार ने"

"सही सलामत घर जाना है या नहीं? शांति से खाओ, पीओ और घर जाओ."

"ओके, अच्छा वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट के लिए एक नेकलेस सोचे हैं."

"अच्छा. देख लेना 100 परसेंट गोल्ड है या नहीं? कुछ लोग बेवकूफ बना देते हैं. तुम भोले हो जल्दी बन भी जाते हो."

"हां शुरुआत तो तुमने ही की थी."

"क्या बोले?"

"जो सुना, और हम सोने की नहीं बेंटेक्स के नेकलेस की बात कर रहे हैं."

"दिख गया तुम्हारा प्यार."

"पगली, प्यार सोने के नेकलेस में ही होता है क्या?"

"लेकिन वो प्यार का एक पैरामीटर होता है कि आप कित्ता प्यार करते हैं अपनी गर्लफ्रैंड को"

"ठीक है, गोल्ड का ले लेना, कोई बड़ी बात नहीं है पगली."

"थैंक्यू पुस्सू. चलो चलते हैं, थैंक्यू फ़ॉर लंच."

"शुक्रिया जी"

वैलेंटाइन डे पर

"कहाँ हैं मेरा नेकलेस, जो गिफ्ट करने वाले थे"

"अरे पगली, अहसास कर, प्यार अहसास का नाम है. अहसास कर कि तेरे गले में सोने का खूबसूरत नेकलेस है."

ये भी पढ़ें-

Promise Day: वादा करो कि सास-बहू सीरियल देखना छोड़ दोगी

टैडी डे: 'पुतला' तो 'पुतला' होबे है, टैडी डे का हो या नेताजी का

पॉपुलर होने से पहले चॉकलेट ने भी स्ट्रगल किया था

Valentine week : प्रेम का इजहार और स्क्रीन शॉट का डर


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲