• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Promise Day: वादा करो कि सास-बहू सीरियल देखना छोड़ दोगी

    • महेंद्र गुप्ता
    • Updated: 11 फरवरी, 2018 03:23 PM
  • 11 फरवरी, 2018 11:18 AM
offline
आज वैलेंटाइन सप्ताह का पांचवां दिन है. वैलेंटाइन पर सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही एक दूसरे से वादा नहीं करते हैं, बल्कि पति-पत्नी भी एक दूसरे से कुछ न कुछ वादा करते हैं. देखिए ये पति-पत्नी एक दूसरे से क्या चाहते हैं.

'मिलने की तुम कोशिश करना, लेकिन वादा कभी न करना, वादा तो टूट जाता है'

काश! उसने भी मुझसे ऐसा ही कह दिया होता, लेकिन वो तो काली का रूप लिए संहार को उतावली बैठी थी. मैं भी महिषासुर बनकर देरी के कारण गिनाता रहा, लेकिन वो नहीं मानी.

भन्नाती हुई बोली, "अब क्या प्रॉमिस डे मनाएं, जब टाइम पे आने का प्रॉमिस ही तोड़ दिया, 10 किमी. दूर होते हैं और कहते हैं 'बस आ गया'. और पिछली बार के प्रॉमिस कौन से पूरे हो गए. बोला था सिगरेट छोड़ दूंगा. लेकिन टॉयलेट के गेट से ऐसे धुंआ निकलता है, जैसे पता नहीं अंदर आत्मदाह कर लिया, या कुछ और."

"अरे, बिना सिगरेट के मेरा प्रेशर नहीं बनता. और छोड़ी थी न एक महीने के लिए. ये थोड़ी बोला था कि कब तक के लिये छोडूंगा."

"तुमसे कोई नहीं जीत सकता. इस बार प्रॉमिस करो सिगरेट हमेशा के लिए छोड़ दूंगा."

"अरे ये तो हो गया न, इस बार कुछ नया."

"बोलो शराब छोड़ दूंगा."

"वो भी पिछली की पिछली बार हो गया."

"तो मुझे ही छोड़ दो."

"ये नया है. ये हो सकता है."

"बकवास न करो. एक नम्बर के धोखेबाज हो तुम."

"एक नम्बर का आजकल कुछ नहीं, सब मिलावटी है. तुमने भी तो प्रॉमिस किया था, सास-बहू के सीरियल नहीं देखोगी."

"मैं जो देखती हूं उसमें सास-बहू नहीं है, लव ट्राइंगल है."

"हां, लेकिन वेदिका का बॉयफ्रेंड प्रद्युम्न अपनी मां के कहने पर ही उसका जीते जी पिंडदान करता है."

"तो वो सास कहां हुई. होने वाली सास हुई न. और अभी तो ट्विस्ट आएगा. वेदिका और प्रद्युम्न की शादी एन मौके पर टूट जायगी."

"हां, उसके चचेरे भाई को ज्यादा शक्कर की चाय पिला देंगे, और इसी बात पर रिश्ता टूट जाएगा."

"मजाक मत उड़ाओ मेरे सीरियल का."

"वादा करो कि सामने वाले पार्क में बैठकर किसी की...

'मिलने की तुम कोशिश करना, लेकिन वादा कभी न करना, वादा तो टूट जाता है'

काश! उसने भी मुझसे ऐसा ही कह दिया होता, लेकिन वो तो काली का रूप लिए संहार को उतावली बैठी थी. मैं भी महिषासुर बनकर देरी के कारण गिनाता रहा, लेकिन वो नहीं मानी.

भन्नाती हुई बोली, "अब क्या प्रॉमिस डे मनाएं, जब टाइम पे आने का प्रॉमिस ही तोड़ दिया, 10 किमी. दूर होते हैं और कहते हैं 'बस आ गया'. और पिछली बार के प्रॉमिस कौन से पूरे हो गए. बोला था सिगरेट छोड़ दूंगा. लेकिन टॉयलेट के गेट से ऐसे धुंआ निकलता है, जैसे पता नहीं अंदर आत्मदाह कर लिया, या कुछ और."

"अरे, बिना सिगरेट के मेरा प्रेशर नहीं बनता. और छोड़ी थी न एक महीने के लिए. ये थोड़ी बोला था कि कब तक के लिये छोडूंगा."

"तुमसे कोई नहीं जीत सकता. इस बार प्रॉमिस करो सिगरेट हमेशा के लिए छोड़ दूंगा."

"अरे ये तो हो गया न, इस बार कुछ नया."

"बोलो शराब छोड़ दूंगा."

"वो भी पिछली की पिछली बार हो गया."

"तो मुझे ही छोड़ दो."

"ये नया है. ये हो सकता है."

"बकवास न करो. एक नम्बर के धोखेबाज हो तुम."

"एक नम्बर का आजकल कुछ नहीं, सब मिलावटी है. तुमने भी तो प्रॉमिस किया था, सास-बहू के सीरियल नहीं देखोगी."

"मैं जो देखती हूं उसमें सास-बहू नहीं है, लव ट्राइंगल है."

"हां, लेकिन वेदिका का बॉयफ्रेंड प्रद्युम्न अपनी मां के कहने पर ही उसका जीते जी पिंडदान करता है."

"तो वो सास कहां हुई. होने वाली सास हुई न. और अभी तो ट्विस्ट आएगा. वेदिका और प्रद्युम्न की शादी एन मौके पर टूट जायगी."

"हां, उसके चचेरे भाई को ज्यादा शक्कर की चाय पिला देंगे, और इसी बात पर रिश्ता टूट जाएगा."

"मजाक मत उड़ाओ मेरे सीरियल का."

"वादा करो कि सामने वाले पार्क में बैठकर किसी की बुराई नहीं करोगी."

"ऐसा करके मैं बीमार पड़ गई तो? डॉक्टर ने बोला है रोज एक घण्टे बुराई करने को, इससे मन अच्छा रहता है."

"जब तुम्हें प्रॉमिस करना ही नहीं तो हम यहां इस रेस्टोरेंट में क्यों बैठे हैं?"

"अरे गॉसिप तो हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. वो मत छीनो."तो वादा करो, महीने में सिर्फ 1000 रुपये की औसत ऑनलाइन शॉपिंग करोगी."

"ठीक है, पीओ सिगरेट."

"सिगरेट भी मैं हर महीने एक कम करूंगा"

"इतना बड़ा एहसान मत करो, प्रकृति का संतुलन बिगड़ जायेगा. प्रकृति कहेगी ये किसने मुझसे छेड़छाड़ की है."

"अच्छा, 3 महीने में पूरी तरह छोड़ दूंगा. अब तुम वादा करो ऑनलाइन शॉपिंग बन्द."

"मैंने भी 3 महीने बाद औसत शॉपिंग एक हजार पर ले आऊंगी."

मैंने कहा, "अब ऑनलाइन कम्पनियों को बड़ा नुकसान होने वाला है."

वो बोली, "और सिगरेट कम्पनियों को भी."

एक साल बाद प्रॉमिस डे पर

"सुनो जानू, इस बार भी पुराने प्रॉमिस को 'अनडू' कर लेते है, ताकि परंपरा कायम रहे."

ये भी पढ़ें-

टैडी डे: 'पुतला' तो 'पुतला' होबे है, टैडी डे का हो या नेताजी का

Chocolate day : हमारे जमाने में तो चॉकलेट की खदानें हुआ करती थीं

Valentine week : पुरुषोत्तम का Rose day बराबर 1675 रुपए


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲