• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

युवक को खा गई झरने की गहराई में मौत की हद तक झांकती फोटो!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 05 अगस्त, 2022 07:27 PM
  • 05 अगस्त, 2022 07:27 PM
offline
तमिलनाडु के कोडाइकनाल में, अच्छी फोटो की चाह के चलते 28 वर्षीय अजय पांडियन नाम का एक व्यक्ति झरने से फिसल गया. चूंकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है इसलिए मान लिया गया है कि उसकी मौत हो गयी है. पूरी घटना को उसके दोस्त ने कैमरे में कैद किया है और दृश्य दिल को दहला कर रख देने वाले हैं.

इंस्टाग्राम पर चंद लाइक्स. फेसबुक पर  कुछ कमेंट. सोशल मीडिया का दौर ही ऐसा है कि इंसान फोटो खींच रहा है, खिंचवा रहा है. इस प्रक्रिया में दिलचस्प ये कि ये सब कभी मन से हो रहा है तो कभी इसे बेमन से अंजाम दिया जा रहा है. व्यक्ति के इस शौक के संभावित खतरों पर यूं तो तमाम बातें हो सकती हैं लेकिन जो सबसे बड़ा खतरा है वो मौत है. जी हां फोटो खींचने और खिंचवाने का शौक व्यक्ति के प्राणों की आहुति तक ले सकता है. और ये मजाक हरगिज नहीं है. गर जो इस बात को समझना हो तो हम दक्षिण के मशहूर हिल स्टेशन कोडैकानल का रुख कर सकते हैं.  जहां एक 28 वर्षीय व्यक्ति फोटो लेने की कोशिश के दौरान फिसल कर झरने में गिर गया. घटना दिल को दहला कर रख देने वाली है. मामले में दिलचस्प ये कि जो 47 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ उसे किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के दोस्त ने अपने मोबाइल कैमरा पर रिकॉर्ड किया है.

तमिलनाड़ु से जो झरने में फिसलने के दृश्य आए हैं वो दिल को दहला कर रख देने वाले हैं

झरने के पास घटी इस घटना के बारे में जिस जिस को जानकारी हुई हर आदमी हैरत में है.युवक की तलाश में जुटे दमकल कर्मियों को भी लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है इसलिए मान लिया गया है कि झरने में गिरने के बाद युवक की मौत हो गयी है और उसकी बॉडी बहकर कहीं दूर चली गयी है. मामले के मद्देनजर जो जानकारी आई है उसके अनुसार मृतक युवक की पहचान अजय पांडियन के रूप में हुई है. अजय तमिल नाडु के ही एक प्राइवेट एस्टेट में काम करता था जो अपने मित्र कल्याणसुंदरम के साथ झरने पर घूमने और फोटो क्लिक कराने के उद्देश्य से आया था. 

जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि घटना का वीडियो अजय के दोस्त ने बनाया था. तो यदि उस वीडियो को देखें और उसका अवलोकन करें....

इंस्टाग्राम पर चंद लाइक्स. फेसबुक पर  कुछ कमेंट. सोशल मीडिया का दौर ही ऐसा है कि इंसान फोटो खींच रहा है, खिंचवा रहा है. इस प्रक्रिया में दिलचस्प ये कि ये सब कभी मन से हो रहा है तो कभी इसे बेमन से अंजाम दिया जा रहा है. व्यक्ति के इस शौक के संभावित खतरों पर यूं तो तमाम बातें हो सकती हैं लेकिन जो सबसे बड़ा खतरा है वो मौत है. जी हां फोटो खींचने और खिंचवाने का शौक व्यक्ति के प्राणों की आहुति तक ले सकता है. और ये मजाक हरगिज नहीं है. गर जो इस बात को समझना हो तो हम दक्षिण के मशहूर हिल स्टेशन कोडैकानल का रुख कर सकते हैं.  जहां एक 28 वर्षीय व्यक्ति फोटो लेने की कोशिश के दौरान फिसल कर झरने में गिर गया. घटना दिल को दहला कर रख देने वाली है. मामले में दिलचस्प ये कि जो 47 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ उसे किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के दोस्त ने अपने मोबाइल कैमरा पर रिकॉर्ड किया है.

तमिलनाड़ु से जो झरने में फिसलने के दृश्य आए हैं वो दिल को दहला कर रख देने वाले हैं

झरने के पास घटी इस घटना के बारे में जिस जिस को जानकारी हुई हर आदमी हैरत में है.युवक की तलाश में जुटे दमकल कर्मियों को भी लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है इसलिए मान लिया गया है कि झरने में गिरने के बाद युवक की मौत हो गयी है और उसकी बॉडी बहकर कहीं दूर चली गयी है. मामले के मद्देनजर जो जानकारी आई है उसके अनुसार मृतक युवक की पहचान अजय पांडियन के रूप में हुई है. अजय तमिल नाडु के ही एक प्राइवेट एस्टेट में काम करता था जो अपने मित्र कल्याणसुंदरम के साथ झरने पर घूमने और फोटो क्लिक कराने के उद्देश्य से आया था. 

जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि घटना का वीडियो अजय के दोस्त ने बनाया था. तो यदि उस वीडियो को देखें और उसका अवलोकन करें. तो मिलता है कि फोटो क्लिक कराने झरने पर आया अजय चट्टानों से नीचे उतारते हुए दिखाई दे रहा है. फिर वो दोस्त से फोटो लेने की बात करता है और स्टाइल में कुछ पोज भी देता है. अजय का दोस्त कल्याणसुंदरम उसकी कई तस्वीरें लेता है इसी बीच उसका पैर स्लिप हो जाता है और वो नीचे गिर जाता है.

युवक की तलाश में झरने पर पहुंची पुलिस भी बेबस और लाचार नजर आ रही है. ऐसा इसलिए भी क्यों कि बारिश और खराब दृश्यता के कारण बचाव अभियान पुलिस के लिए भी मुमकिन नहीं हुआ. ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि झरने पर पहली बार ऐसा कुछ हुआ है, कोडैकानल के पुलवेली गांव में स्थित इस झरने को लेकर कहा यही जा रहा है कि हाल फिलहाल में ये झरना 5 अन्य लोगों की मौत का कारण बना है. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये भी है कि जब झरना लोगों के जान गंवाने की वजह बन ही चुका था तो आखिर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किये गए ? जकया झरने पर मौत का सिलसिला आने वाले वक़्त में भी यूं ही जारी रहेगा? 

गौरतलब है कि जिस जगह ये झरना है वहां पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण चट्टान में फिसलन है.साथ ही धारा का प्रवाह भी बहुत तेज है.  

बहरहाल विषय चंद तस्वीरों के लिए खतरनाक जगहों पर अतरंगे पोज देना और अपनी जान गंवाना है. इसलिए हम इतना जरूर कहेंगे कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर चंद लाइक्स या कमेंट्स के लिए जोखिम को मोल लेने का कोई फायदा नहीं है. जान है तो ही जहान है और साथ ही लाइक कमेंट्स भी. बाकी आदमी को चाहिए कि भले ही उसे फैंटम बनना हो तो बने लेकिन इस बात का भी ख्याल रखे कि  वो सावधानी बारात रहा है या नहीं. यूं भी कहा यही गया है कि सावधानी ही बचाव है.  

ये भी पढ़ें -

फरमानी नाज के शिव भजन गाने पर सबको 'नाज़' है, बस कट्टरपंथी और मौलाना नाराज हैं

घूरने वाले जवान पर बौखलाने वाली विद्या बालन को रणवीर की नंगी तस्वीरों पर आंखें सेकनी है!

साम्यवाद की बकलोली कर कांवड़ियों को घेरने वाले समझ लें, कांवड़ उठाने के लिए भरपूर गूदा चाहिए!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲