• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

शबनम को फांसी के फंदे से बचा सकती हैं तीन दलीलें!

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 24 फरवरी, 2021 09:59 PM
  • 24 फरवरी, 2021 09:04 PM
offline
अलमोड़ा में अपने परिवार के सदस्यों की हत्या के लिए दोषी पाई गई शबनम को लेकर इंटरनेट पर यही सवाल पूछा जा रहा है- Shaban ko fansi kab hogi? लेकिन शबनम से जुड़े इस मामले में रोज एक नया मोड़ आ रहा है. उसकी फांसी पर फिलहाल भले रोक लग गई, लेकिन ऐसा कब तक हो पाएगा?

शबनम केस में हर रोज एक नया मोड़ सामने आ रहा है. वहीं शबनम की फांसी की सजा पर मंगलवार को रोक लग गई. प्यार में अंधी शबनम ने अपने ही परिवार के सात लोगों की जिंदगी एक ही रात में खत्म कर दी. वह जितना सलीम से प्यार करती थी उसे कहीं ज्यादा अपने परिवार वालों से नफरत, क्योंकि घरवाले शबनम के और सलीम के प्रेम संबंध में बाधा बन रहे थे. हत्या करने के बाद जिस तरह शबनम रो रही थी, किसी ने नहीं सोचा था कि वह हत्यारी हो सकती है.

जब राज खुला तो लोगों के होश उड़ गए. एक बेटी ने ही अपनों को मौत के घाट उतार दिया था. मामले में शबनम को दोषी पाया गया और उसे फांसी की सजा दे दी गई. अमरोहा मर्डर केस को आज भी लोग याद करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बावनखेड़ी गांव के लोग आजतक उस रात को नहीं भुला पाए हैं. लोगों का कहना है कि शबनम को पहले ही सजा मिल जानी चाहिए थी. उसकी अपराध माफी के काबिल नहीं है. वहीं शबनम की फांसी की सजा पर मंगलवार को रोक लग गई.

लोगों का कहना है कि शबनम को पहले ही सजा मिल जानी चाहिए थी

दरअसल, जिला जज के निर्देश पर सरकारी वकील ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी थी. जिसमें बताया गया है था कि शबनम की एक दया याचिका राज्यपाल के पास लंबित है. वहीं शबनम के वकील ने फांसी की सजा टालने के लिए तीन मजबूत दलीलें अदालत में पेश की हैं. वैसे भी फांसी से बचने के लिए शबनम अलग-अलग पैंतरे अपना रही है.

इस मामले में डीजीसी महावीर सिंह का कहना है कि अगर कोई प्रार्थना पत्र या याचिका लंबित होती है तो डेथ वारंट जारी नहीं किया जा सकता है, ऐसा नियम है. दया याचिका सिर्फ दो बार दायर करने का अधिकार होता है. राष्ट्रपति पहले ही शबनम की एक दया याचिका खारिज कर चुके हैं लेकिन दूसरी दया याचिका राज्यपाल के पास लंबित है. आखिर वो तीन दलीलें कौन...

शबनम केस में हर रोज एक नया मोड़ सामने आ रहा है. वहीं शबनम की फांसी की सजा पर मंगलवार को रोक लग गई. प्यार में अंधी शबनम ने अपने ही परिवार के सात लोगों की जिंदगी एक ही रात में खत्म कर दी. वह जितना सलीम से प्यार करती थी उसे कहीं ज्यादा अपने परिवार वालों से नफरत, क्योंकि घरवाले शबनम के और सलीम के प्रेम संबंध में बाधा बन रहे थे. हत्या करने के बाद जिस तरह शबनम रो रही थी, किसी ने नहीं सोचा था कि वह हत्यारी हो सकती है.

जब राज खुला तो लोगों के होश उड़ गए. एक बेटी ने ही अपनों को मौत के घाट उतार दिया था. मामले में शबनम को दोषी पाया गया और उसे फांसी की सजा दे दी गई. अमरोहा मर्डर केस को आज भी लोग याद करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बावनखेड़ी गांव के लोग आजतक उस रात को नहीं भुला पाए हैं. लोगों का कहना है कि शबनम को पहले ही सजा मिल जानी चाहिए थी. उसकी अपराध माफी के काबिल नहीं है. वहीं शबनम की फांसी की सजा पर मंगलवार को रोक लग गई.

लोगों का कहना है कि शबनम को पहले ही सजा मिल जानी चाहिए थी

दरअसल, जिला जज के निर्देश पर सरकारी वकील ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी थी. जिसमें बताया गया है था कि शबनम की एक दया याचिका राज्यपाल के पास लंबित है. वहीं शबनम के वकील ने फांसी की सजा टालने के लिए तीन मजबूत दलीलें अदालत में पेश की हैं. वैसे भी फांसी से बचने के लिए शबनम अलग-अलग पैंतरे अपना रही है.

इस मामले में डीजीसी महावीर सिंह का कहना है कि अगर कोई प्रार्थना पत्र या याचिका लंबित होती है तो डेथ वारंट जारी नहीं किया जा सकता है, ऐसा नियम है. दया याचिका सिर्फ दो बार दायर करने का अधिकार होता है. राष्ट्रपति पहले ही शबनम की एक दया याचिका खारिज कर चुके हैं लेकिन दूसरी दया याचिका राज्यपाल के पास लंबित है. आखिर वो तीन दलीलें कौन सी हैं जो शबनम को फांसी से बचा सकती हैं?

पहली दलील, हरियाणा का सोनिया कांड

सोनिया कांड, यह मामला 23, अगस्त 20021 का है. जिसमें विधायक रेलूराम पूनिया समेत 9 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसका आरोप विधायक रेलूराम पूनिया की बेटी और दामाद पर लगा था. बेटी-दामाद ने विधायक पूनिया समेत उनकी दूसरी पत्नी कृष्णा, बेटी प्रियंका, बेटा सुनील, बहू शकुंतला, चार साल के पोते लोकेश, दो साल की पोती शिवानी और तीन महीने की प्रीती की बेरहमी से हत्या कर दी थी. मामले की जांच में दोनों को दोषी पाया गया था. इस मामले में हिसार कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे उम्र कैद में बदल दिया था. वहीं जब सुप्रीम कोर्ट में मामले की अपील हुई तो दोनों को दोबारा फांसी की सजा तो सुनाई गई लेकिन दया याचिका के आधार पर फांसी की सजा उम्रकैद में तब्दील हो गई थी.

दूसरी दलील, देश में नहीं हुई किसी महिला को फांसी

शबनम ने अपनी दलील में यह बात भी कही है कि देश में किसी भी महिला को अभी तक फांसी नहीं हुई है. शबनम के अलावा सीरियल किलर दो बहनों रेणुका और सीमा को भी फांसी की सजा सुनाई गई है. दोनों बहनों के ऊपर 42 बच्चों के हत्या का दोष है. दोनों बहनें 24 साल से पुणे के यरवदा जेल में बंद हैं. इन्हें अभी तक सजा नहीं हुई है.

तीसरी दलील, शबनम का बेटा

अपनी दलील में शबनम ने 12 साल के बेटे ताज का भी हवाला दिया है. जब शबनम ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया था तब वो प्रेग्नेंट थी. शबनम ने जेल में ही बेटे को जन्म दिया था. जन्म के बाद 6 साल 7 महीने तक बेटा मां शबनम के साथ जेल में ही रहा. वहीं 30 जुलाई 2015 को बाल कल्याण समिति ने बच्चे की बेहतर परवरिश की वजह से उसे बुलंदशहर के रहने वाले एक दंपति को सौंप दिया था. अभी हाल ही में शबनम का बेटा अपनी मां से मिलने जेल गया था. बेटे ने भी अपनी मां की सजा माफ करने के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाई है और अपील की है.

यह भी पढ़ें-

शबनम की फांसी: प्यार के नाम पर ऐसी हैवानियत! क्या वो प्यार था भी?

हिंदू धर्म गुरु ने कहा- शबनम को फांसी देने से आपदाओं को मिलेगा न्योता!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲