• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

आखिर क्यों गांधी सभी हिंदुओं से थोड़ा ज्यादा हिंदू थे?

    • हिमांशु सिंह
    • Updated: 24 फरवरी, 2020 05:13 PM
  • 02 अक्टूबर, 2019 08:41 PM
offline
वर्तमान परिदृश्य में गांधी को गाली देना किसी फैशन सरीखा हो गया है. कह सकते हैं कि गांधीजी को गाली देने वाले लोग वही लोग हैं, जिन्होंने कभी गांधीजी के जीवन और उनके दर्शन को पढ़ा ही नहीं है.

मैं एक कट्टर हिन्दू परिवार से हूं. मेरे जानने वालों का मानना यही था कि गांधी मुस्लिम-परस्त और हिन्दू विरोधी हैं. लंबे समय तक मैंने भी गांधी को गालियां दीं हैं और गांधी के पक्ष में बहस करने वालों को बेवकूफ समझता रहा हूं. पर अब नहीं समझता. जिस दिन पहली बार गांधी को पढ़ा था, उसी दिन बन्द कर दिया था. अब मेरा मानना है कि हर वो व्यक्ति जिसने गांधी को नहीं पढ़ा, नहीं समझा, गांधी का अनिवार्य विरोधी होता ही है. और हो भी क्यों न! एक थप्पड़ खाने के बाद दूसरा थप्पड़ खाने के लिए सहज भाव से गाल आगे करने वाली फिलॉसफी समझना इतना आसान भी नहीं है. वैसे भी भारत में गांधी को पढ़ने वाले कम और उनकी बातें करने वाले ज्यादा हैं. गांधीवाद की विकृत व्याख्या करने वाले तो और भी ज्यादा हैं. और अफवाहें तो अनंत काल से देश में संचार का माध्यम रही ही हैं. खैर, गांधी को पढ़ने के बाद जो पहली बात मैं समझ पाया हूं, वो ये है कि हिन्दू का कट्टर होना दरअसल हिन्दू का पथभ्रष्ट होना है. कोई भी व्यक्ति सच्चा हिन्दू हो सकता है. कम हिन्दू या ज्यादा हिन्दू हो सकता है. यहां तक कि नास्तिक भी हिन्दू हो सकता है. लेकिन कट्टर होना किसी सचेत हिन्दू की विशेषता नहीं हो सकती.

ऐसे लोगों की एक बड़ी संख्या है जिन्होंने गांधी का विरोध तो कर दिया मगर शायद ही उन्हें या उनके बारे में कहीं कुछ पढ़ा हो

गांधी खुद कहते हैं कि 'हिन्दू धर्म सभी लोगों को अपने-अपने धर्म के अनुसार ईश्वर की उपासना करने को कहता है, और इसीलिए इसका किसी धर्म से कोई झगड़ा नहीं है. हिन्दू धर्म अनेक युगों का विकास फल है. हिन्दू लोगों की सभ्यता बहुत प्राचीन है और इसमें अहिंसा समाई हुई है. हिन्दू धर्म एक जीवित धर्म है. हिन्दू धर्म जड़ बनने से इनकार करता है.' मेरी अपनी समझ है कि हिन्दू धर्म का जितना अंगीकार गांधी ने किया था, शायद ही...

मैं एक कट्टर हिन्दू परिवार से हूं. मेरे जानने वालों का मानना यही था कि गांधी मुस्लिम-परस्त और हिन्दू विरोधी हैं. लंबे समय तक मैंने भी गांधी को गालियां दीं हैं और गांधी के पक्ष में बहस करने वालों को बेवकूफ समझता रहा हूं. पर अब नहीं समझता. जिस दिन पहली बार गांधी को पढ़ा था, उसी दिन बन्द कर दिया था. अब मेरा मानना है कि हर वो व्यक्ति जिसने गांधी को नहीं पढ़ा, नहीं समझा, गांधी का अनिवार्य विरोधी होता ही है. और हो भी क्यों न! एक थप्पड़ खाने के बाद दूसरा थप्पड़ खाने के लिए सहज भाव से गाल आगे करने वाली फिलॉसफी समझना इतना आसान भी नहीं है. वैसे भी भारत में गांधी को पढ़ने वाले कम और उनकी बातें करने वाले ज्यादा हैं. गांधीवाद की विकृत व्याख्या करने वाले तो और भी ज्यादा हैं. और अफवाहें तो अनंत काल से देश में संचार का माध्यम रही ही हैं. खैर, गांधी को पढ़ने के बाद जो पहली बात मैं समझ पाया हूं, वो ये है कि हिन्दू का कट्टर होना दरअसल हिन्दू का पथभ्रष्ट होना है. कोई भी व्यक्ति सच्चा हिन्दू हो सकता है. कम हिन्दू या ज्यादा हिन्दू हो सकता है. यहां तक कि नास्तिक भी हिन्दू हो सकता है. लेकिन कट्टर होना किसी सचेत हिन्दू की विशेषता नहीं हो सकती.

ऐसे लोगों की एक बड़ी संख्या है जिन्होंने गांधी का विरोध तो कर दिया मगर शायद ही उन्हें या उनके बारे में कहीं कुछ पढ़ा हो

गांधी खुद कहते हैं कि 'हिन्दू धर्म सभी लोगों को अपने-अपने धर्म के अनुसार ईश्वर की उपासना करने को कहता है, और इसीलिए इसका किसी धर्म से कोई झगड़ा नहीं है. हिन्दू धर्म अनेक युगों का विकास फल है. हिन्दू लोगों की सभ्यता बहुत प्राचीन है और इसमें अहिंसा समाई हुई है. हिन्दू धर्म एक जीवित धर्म है. हिन्दू धर्म जड़ बनने से इनकार करता है.' मेरी अपनी समझ है कि हिन्दू धर्म का जितना अंगीकार गांधी ने किया था, शायद ही किसी और ने किया हो. उन्हें नियमों की लोचशीलता के लाभों का भली-भांति ज्ञान था, जिसके चलते वो धर्म के नियमों की जटिलता एयर कठोरता के विरुद्ध थे.

मूर्ख हैं वो लोग जो गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों में हिन्दू धर्म की आत्मा को नहीं महसूस कर पा रहे हैं. आप ही बताइये, अट्ठारह पुराणों का मर्म बताने वाली पंक्तियां-

अष्टादश पुराणेषु व्यासस्य वचनद्वय

परोपकार: पुण्याय पापाय परपीडनम

'वैष्णव जन तो तेने कहिए, जे पीर पराई जाणे रे' से कहां अलग है? क्या सत्य को ईश्वर मानने वाले गांधी 'सत' यानी शाश्वत और सर्वव्यापी यानी ईश्वर को सत्य मानकर हिन्दू धर्म की आत्मा से नहीं जुड़ गए थे? मैंने तमाम अनपढ़ और कमपढ़ लोगों को गांधी को कायर कहते भी सुना है. जबकि वो नहीं जानते कि गांधी ने स्पष्ट कहा था कि, 'सत्य और अहिंसा में से एक को चुनने की बाध्यता होने पर मैं सत्य को चुनूंगा'.समझने की बात भी है कि अहिंसा सत्य का ही एक मूल्य और अन्यरूप है. अगर सत्य ग्रह है तो अहिंसा उसके तमाम उपग्रहों में से एक उपग्रह.

हिन्दू धर्म की संकल्पना को लेकर गांधी की समझ कितनी स्पष्ट और समाहक थी, उसकी एक बानगी देखिये - 'यह हिन्दू-धर्म का सौभाग्य अथवा दुर्भाग्य है कि वह कोई सत्तारोपित मत नहीं है. अतः अपने आपको किसी गलतफहमी से बचाने के लिए मैंने कहा कि सत्य और अहिंसा मेरा धर्म है. यदि मुझसे हिन्दू धर्म की व्याख्या करने के लिए कहा जाय तो मैं इतना ही कहूंगा- अहिंसात्मक साधनों द्वारा सत्य की खोज. कोई मनुष्य ईश्वर में विश्वास न करते हुए भी अपने आप को हिंदू कह सकता है. सत्य की अथक खोज का दूसरा नाम हिंदू-धर्म है.यदि आज वह मृतप्राय, निष्क्रिय अथवा विकासशील नहीं रह गया है तो इसलिये की हम थक कर बैठ गए हैं और ज्यों ही यह थकावट दूर हो जायेगी त्यों ही हिन्दू धर्म संसार पर ऐसे प्रखर तेज़ के साथ छा जायेगा जैसा कदाचित पहले कभी नहीं हुआ. अतः निश्चित रूप से हिन्दू-धर्म सबसे अधिक सहिष्णु धर्म है.'

'यंग इंडिया' में उन्होंने लिखा भी कि,'सिवाय अपने जीवन के और किसी अन्य ढंग से हिन्दू धर्म की व्याख्या करने के योग्य मैं खुद को नहीं मानता.' मुझे नहीं लगता कि गांधी के अलावा किसी और में यह स्वीकार करने और कहने का साहस था कि,'अभी जब तक हम गुलाम हैं, तब तक हम सभी मुख्यतः शूद्र ही हैं.'

उन्होंने चरखा चलाना साम्प्रदायिक धर्मों से श्रेष्ठ माना था. कहते थे कि, 'चरखे का सम्प्रदाय से श्रेष्ठ होने का मतलब यह नहीं है कि सम्प्रदाय को छोड़ दिया जाए. जो ब्राह्मण सेवा भाव से चरखा चलाता है वह अधिक अच्छा ब्राह्मण, वह मुसलमान अधिक अच्छा मुसलमान और वह वैष्णव अधिक अच्छा वैष्णव बनता है.मैं ऐसे समय की प्रतीक्षा में हूं जब मुझे रामनाम का जाप करना भी उपाधि रूप मालूम होने लगे. चरखा, माला और राम का नाम; ये मेरे लिए अलग-अलग चीजें नहीं हैं.'

ऐसे में ज़ाहिर है कि खुले दिमाग और व्यापक दृष्टिकोण वाले गांधी को बिना जाने-समझे मूढ़ बुद्धि और अज्ञानी लोग आसानी से स्वीकार नहीं करेंगे. वे स्वीकार करें भी तो कैसे? हमें समझना ही होगा कि महात्मा गांधी का जीवन-दर्शन और हिंदुत्त्व का उनका स्वरूप भी इसी तरह का है. उनका हिंदुत्त्व जब हमें खुद परख लेगा, तो वो भी हमें स्वीकार कर लेगा. तब अपनी तमाम मूढ़ताओं को नकार कर हम उसे आत्मसात कर सकेंगे. और शायद तभी हम खुले मन और मुक्तकंठ से स्वीकार कर पाएंगे कि गांधी अब तक के सभी हिंदुओं से थोड़ा ज्यादा हिन्दू थे.

ये भी पढ़ें -

Father of India और Father of nation में फर्क जानना जरूरी है

BJP की 'पब्लिसिटी' पदयात्रा का सीधा फायदा 3 राज्यों को

गांधीजी ना होते तो हमारा देश एक बड़े और कारगर हथियार से वंचित रह जाता !


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲