• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Yoga Day: धर्म और सियासत से योग को रखें दूर...

    • रमेश ठाकुर
    • Updated: 21 जून, 2021 07:59 PM
  • 21 जून, 2021 07:59 PM
offline
योग शरीर को चंगा रखने का मजबूत हथियार था और सदैव रहेगा. देखकर दुख होता है जब योग का शारीरिक जरूरतों से कहीं ज्यादा मौजूदा समय में उसका व्यावसायिक, धार्मिक और सियासत में इस्तेमाल होता है. योग को मात्र स्वस्थ काया तक ही सीमित रखना चाहिए. उसकी आड़ में राजनीतिक जरूरतें पूरी नहीं करनी चाहिए.

योग का व्यावसायिक, धार्मिक और राजनीतिक जरूरतों में न हो इस्तेमाल, योग पर किसी का पेटेंट नहीं होना चाहिए और न ही कोई इसकी ठेकेदारी करे. योग शरीर को चंगा रखने का मजबूत हथियार था और सदैव रहेगा. देखकर दुख होता है जब योग का शारीरिक जरूरतों से कहीं ज्यादा मौजूदा समय में उसका व्यावसायिक, धार्मिक और सियासत में इस्तेमाल होता है. योग को मात्र स्वस्थ काया तक ही सीमित रखना चाहिए. उसकी आड़ में राजनीतिक जरूरतें पूरी नहीं करनी चाहिए.

योग गुरू कहलाकर समूचे संसार में प्रसिद्वि पा चुके बाबा रामदेव ने निश्चित रूप से योग का प्रचार जबरदस्त तरीके से किया. इस दरम्यान उन्होंने बड़ा व्यवसाय स्थापित किया, बाजार में हजारों प्रोड्क्टस उतार दिए जिसका टर्नओवर लाखों-करोड़ों में नहीं, बल्कि कई अरबों में पहुंच चुका है. इसके इतर देखें तो बाबा रामदेव की कोशिशों के बदौलत ही योग को आधिकारिक मान्यता केंद्र सरकार से मिल सकी. सरकार ने भी उनका फायदा चुनावों में जमकर उठाया, इस सच्चाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन इससे योग विज्ञान का कुछ समय बीतने के बाद नुकसान हुआ. योग सत्ता पक्ष और विपक्ष में बंटकर भाजपा और कांग्रेस हो गया. जब पहला योग दिवस मना, तो कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने आयोजन का वॉकआउट किया. यहां तक उन्होंने और उनके कार्यकर्ताओं ने भी योग नहीं किया. लेकिन भाजपा ने हर्षोल्लास से मनाया. दरअसल, उनके मनाने का कारण क्या है, सभी को पता है. ठीक है अगर विपक्षी दलों को बाबा रामदेव से कोई आपत्ति या नाखुशी है, तो उनको योग को विरोध की केटेगरी में नहीं रखना चाहिए.

ये अपने में दुर्भाग्यपूर्ण है कि योग का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि पैसे कमाने और राजनीति चमकाने के लिए हो रहा है

बहरहाल, कोई कहे बेशक कुछ न, पर सियासत ने योग को धर्म से छोड़ने की भी...

योग का व्यावसायिक, धार्मिक और राजनीतिक जरूरतों में न हो इस्तेमाल, योग पर किसी का पेटेंट नहीं होना चाहिए और न ही कोई इसकी ठेकेदारी करे. योग शरीर को चंगा रखने का मजबूत हथियार था और सदैव रहेगा. देखकर दुख होता है जब योग का शारीरिक जरूरतों से कहीं ज्यादा मौजूदा समय में उसका व्यावसायिक, धार्मिक और सियासत में इस्तेमाल होता है. योग को मात्र स्वस्थ काया तक ही सीमित रखना चाहिए. उसकी आड़ में राजनीतिक जरूरतें पूरी नहीं करनी चाहिए.

योग गुरू कहलाकर समूचे संसार में प्रसिद्वि पा चुके बाबा रामदेव ने निश्चित रूप से योग का प्रचार जबरदस्त तरीके से किया. इस दरम्यान उन्होंने बड़ा व्यवसाय स्थापित किया, बाजार में हजारों प्रोड्क्टस उतार दिए जिसका टर्नओवर लाखों-करोड़ों में नहीं, बल्कि कई अरबों में पहुंच चुका है. इसके इतर देखें तो बाबा रामदेव की कोशिशों के बदौलत ही योग को आधिकारिक मान्यता केंद्र सरकार से मिल सकी. सरकार ने भी उनका फायदा चुनावों में जमकर उठाया, इस सच्चाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन इससे योग विज्ञान का कुछ समय बीतने के बाद नुकसान हुआ. योग सत्ता पक्ष और विपक्ष में बंटकर भाजपा और कांग्रेस हो गया. जब पहला योग दिवस मना, तो कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने आयोजन का वॉकआउट किया. यहां तक उन्होंने और उनके कार्यकर्ताओं ने भी योग नहीं किया. लेकिन भाजपा ने हर्षोल्लास से मनाया. दरअसल, उनके मनाने का कारण क्या है, सभी को पता है. ठीक है अगर विपक्षी दलों को बाबा रामदेव से कोई आपत्ति या नाखुशी है, तो उनको योग को विरोध की केटेगरी में नहीं रखना चाहिए.

ये अपने में दुर्भाग्यपूर्ण है कि योग का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि पैसे कमाने और राजनीति चमकाने के लिए हो रहा है

बहरहाल, कोई कहे बेशक कुछ न, पर सियासत ने योग को धर्म से छोड़ने की भी कोशिशें की. योगासनों में भी धर्मों की एबीसीडी खोज लीं. दूसरा, सबसे दुखद पहलू योग के साथ ये जुड़ा, योग का व्यावसायिककरण कर दिया गया. कईयों की दुकानें योग की आड़ में चल पड़ी हैं. बड़े-बड़े प्रतिष्ठान, काॅलेज, स्कूल, प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो गए हैं, जहां योग सीखाने के नाम पर मोटा माल काटा जा रहा है. योग गुरूओं की तो फौज की खड़ी हो गई. बड़े-बड़े नेताओं ने अपने लिए पर्मानेंट एक-एक योग प्रशिक्षक हायर कर लिया.

कुलमिलाकर योग को पूरी तरह से स्टेटस सिंबल बना डाला. यानी मध्यम वर्ग और गरीबों की पहुंच से बहुत दूर कर दिया. गौरतलब है, योग विधा पांच हजार पूर्व ऋषि परंपराओं से मिली हमारे लिए अनमोल धरोहर जैसी है. ज्यादा पुराने समय की बात न करें, सिर्फ आजादी तक का इतिहास खंगाले तो पता चलता है कि उस वक्त तक भी चिकित्सा विज्ञान ने उतनी सफलता नहीं पाई थी जिससे अचानक उत्पन्न होने वाली बिमारियों से तुरंत इलाज कराया जा सके.

उस वक्त भी जड़ी-बुटियों और नियमित योगासन पर ही समूचा संसार निर्भर था. अंग्रेजी दवाओं को विस्तार कोई चालीस-पचास के दशक से जोर पकड़ा था. तब मात्र एकाध ही फार्मा कंपनियां हुआ करती थी, जो अंग्रेजी दवाईयों का निर्माण करती थीं. विस्तार अस्सी के दशक के बाद आरंभ हुआ. आज तीन से चार हजार के करीब फार्मा कंपनियां अंग्रेजी दवा बनाने में लगी हैं, बावजूद इसके योग का बोलबाला बढ़ा है.

जानकार इस बात को जानते हैं कि अंग्रेजी दवाईंया तुरंत असर तो करती हैं. पर, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कितनी कमजोर कर देती है, शायद इस सच्चाई से आम लोग अनभिज्ञ होते हैं. बड़ी-बड़ी फार्मा कंपनियों के मालिक भी नियमित योगासन करते हैं, क्योंकि उनको योग के फायदे अच्छे से पता होते हैं. योग को एक नहीं, बल्कि हजारों बड़ी और गंभीर बीमारियों से लड़ने का हथियार माना गया है. वक्त फिर से पलटा है. लोग धीरे-धीरे पुरानी दवा पद्धतियों की ओर लौटने लगे हैं.

सालों पुरानी हेल्थ प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए मरीज योग की मदद लेने लगे हैं. अनुभवी डॉक्टर्स भी अपने पेशेंट को डेली रूटीन में योग शामिल करने की सलाह देते हैं. ऐसे कई केस सामने आए हैं, जिसमें 15-20 साल पुरानी बीमारी को खत्म करने के लिए लोगों ने पहले योग की मदद ली और 3 से 4 महीने में इसका असर भी देखा है. बहरहाल, जरूरत इस बात की है कि योग को राजनीति और धर्म के मैदान में ना घसीटा जाए.

कुछ राजनीतिक दल योग और योग को नियमित अपनाने वालों को अपना वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग योग पर एक छत्र राज और अपनी ठेकेदारी जमाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए, योग सबके लिए है और वह भी निशुल्क. योग हमें ऋषियों-मुनियों द्वारा दी गई सौगात है, हमारी धरोहर है जिसे हमारे पूर्वज हमारे लिए छोड़कर गए हैं. इसे सजोकर रखना हम सबका परमदायित्व बनता है.

योग के फायदों से हम परिचित हैं. योग की आड़ हमें किसी लोभ-लालच में नहीं पड़ना चाहिए. एकाध वर्ष पहले जो लोग योग करते थे, उसे भाजपा का कार्यकर्ता, रामदेव का अनुयाई या आरएसएस का शुभचिंतक समझा जाता था. लेकिन ये मिथ्या अब लोगों में टूट चुकी है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी अपने स्वास्थ्य की परवाह करते हुए योग को अपनाते हैं. आज विश्व योग दिवस है जिसका मकसद हममें योगासन के प्रति ललक पैदा करना और दूसरों को योग के लिए जागरूकता करना है. योग स्वस्थ शरीर का मुख्य सारथी है, इसे दूर न करें, नियमित अपनाएं.

ये भी पढ़ें -

Yoga Day: योग ना करने वाले बनाते हैं कैसे-कैसे 13 बहाने!

जिस ट्विटर पर प्रोपोगेंडा फैलाया, उसी ट्विटर पर जली कटी सुन रही हैं स्वरा भास्कर!

इमरान खान सरेआम: महिलाएं हिजाब में नहीं रहेंगी तो फ्रस्ट्रेशन में आदमी रेप ही करेगा!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲