• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

ये ओखी तूफान आया है या मुंबई में प्रलय ?

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 05 दिसम्बर, 2017 01:29 PM
  • 05 दिसम्बर, 2017 01:29 PM
offline
कोलंबो की तरफ से शुरू हुए ओखी तूफान ने पूरे दक्षिण भारत को अपनी जद में लिया है और अब यह महाराष्‍ट्र से होते हुए गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन, इसके जो वीडियो सामने आ रहे हैं वे प्रलय की तरह दिखाई देते हैं. जबकि सच कुछ और है...

इन दिनों दक्षिण भारत में 'ओखी' तूफान ने तबाही मचाई हुई है. कोलंबो की तरफ से शुरू हुए इस तूफान ने पूरे दक्षिण भारत को अपनी जद में लिया है और अब यह महाराष्‍ट्र से होते हुए गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. सरकार भी अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रही है कि नागरिकों को इस तूफान से सुरक्षा मुहैया कराई जा सके. खैर खतरा सिर्फ घर के बाहर आए तूफान से नहीं है, बल्कि आपके सोशल मीडिया पर आए तूफान से भी है. मुंबई में ओखी तूफान की तबाही के चलते ट्विटर पर #MumbaiRains ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ कुछ ऐसे वीडियो और तस्वीरें भी डाली जा रही हैं, जो आपके अंदर एक डर पैदा कर सकती हैं.

Worli sea-link का भयंकर वीडियो :

ट्विटर पर #MumbaiRains के साथ एक वीडियो डाला गया है, जिसमें 15-20 फुट ऊंची लहरें उठती दिखाई दे रही हैं. ट्वीट में कहा जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई के 'वर्ली सी लिंक' का है, जिसे सोमवार शाम को बनाया गया है. जो भी यह वीडियो देख रहा है वह बिना सोचे-समझे तुरंत अपने अकाउंट पर शेयर कर रहा है.

This is not the sea link ... here is a video of this morning pic.twitter.com/HHrXeM9jJ9

— Jennifer Pandya (@jenny1481) December 5, 2017

तो आखिर क्या है इस वीडियो का सच?

सोशल मीडिया पर भले ही यह वीडियो तेजी से फैल रहा हो, लेकिन यह काफी पुराना वीडियो है. यह वीडियो लक्षद्वीप के Minicoy Island Eastern Jetty का है. 23 अगस्त 2017 को यह तूफानी लहरें उठी थीं, जिनकी चपेट में कई स्थानीय कैमरामैन आ गए थे. इतना ही नहीं, अब वायरल हो रहे इस वीडियो के जवाब में एक शख्स ने वर्ली सी लिंक का मंगलवार सुबह का एक दूसरा वीडियो डाला है. वीडियो से भी यह साफ पता चलता है कि भंयकर तबाही दिखाने वाला वह...

इन दिनों दक्षिण भारत में 'ओखी' तूफान ने तबाही मचाई हुई है. कोलंबो की तरफ से शुरू हुए इस तूफान ने पूरे दक्षिण भारत को अपनी जद में लिया है और अब यह महाराष्‍ट्र से होते हुए गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. सरकार भी अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रही है कि नागरिकों को इस तूफान से सुरक्षा मुहैया कराई जा सके. खैर खतरा सिर्फ घर के बाहर आए तूफान से नहीं है, बल्कि आपके सोशल मीडिया पर आए तूफान से भी है. मुंबई में ओखी तूफान की तबाही के चलते ट्विटर पर #MumbaiRains ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ कुछ ऐसे वीडियो और तस्वीरें भी डाली जा रही हैं, जो आपके अंदर एक डर पैदा कर सकती हैं.

Worli sea-link का भयंकर वीडियो :

ट्विटर पर #MumbaiRains के साथ एक वीडियो डाला गया है, जिसमें 15-20 फुट ऊंची लहरें उठती दिखाई दे रही हैं. ट्वीट में कहा जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई के 'वर्ली सी लिंक' का है, जिसे सोमवार शाम को बनाया गया है. जो भी यह वीडियो देख रहा है वह बिना सोचे-समझे तुरंत अपने अकाउंट पर शेयर कर रहा है.

This is not the sea link ... here is a video of this morning pic.twitter.com/HHrXeM9jJ9

— Jennifer Pandya (@jenny1481) December 5, 2017

तो आखिर क्या है इस वीडियो का सच?

सोशल मीडिया पर भले ही यह वीडियो तेजी से फैल रहा हो, लेकिन यह काफी पुराना वीडियो है. यह वीडियो लक्षद्वीप के Minicoy Island Eastern Jetty का है. 23 अगस्त 2017 को यह तूफानी लहरें उठी थीं, जिनकी चपेट में कई स्थानीय कैमरामैन आ गए थे. इतना ही नहीं, अब वायरल हो रहे इस वीडियो के जवाब में एक शख्स ने वर्ली सी लिंक का मंगलवार सुबह का एक दूसरा वीडियो डाला है. वीडियो से भी यह साफ पता चलता है कि भंयकर तबाही दिखाने वाला वह वीडियो पूरी तरह से नकली है.

ये है ओखी तूफान का रास्ता

स्काईमेट वैदर (SkymetWeather) ने ओखी तूफान की चाल को एक वीडियो के जरिए समझाया है. यह तूफान कोलंबो से शुरू हुआ. इसके बाद कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, कोजीकोड, कोच्चि, मुंबई, लक्षद्वीप से होते हुए अब यह तूफान गुजरात के खंभात की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. संभावना जताई जा रही है कि यह तूफान 6 दिसंबर को तट से टकराएगा.

Video from srilanka - Twisters because of #CycloneOckhi . The same cyclone is now battering kanyakumari district and surroundings . Prayers !! pic.twitter.com/AApBxvn1Sw

— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth) November 30, 2017

कुछ दिन पहले भी एक वीडियो हुआ था वायरल

ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी ने ओखी तूफान का कोई फर्जी वीडियो वायरल किया है. इससे पहले 30 नवंबर को ही एक वीडियो डाला गया था, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे ओखी तूफान तबाही मचा रहा है. आपको बता दें कि इसी दौरान कन्याकुमारी और आसपास के जिलों में ओखी तूफान ने अपना कहर बरपाया था, जिसके चलते यह वीडियो खूब वायरल हो रहा था. ट्वीट के अनुसार यह वीडियो श्रीलंका का बताया जा रहा था.

एक ट्विटर यूजर ने 4 फरवरी 2016 का ये प्रिंट शॉट शेयर किया है।

पुराने वीडियो से की गई थी छेड़छाड़

जब श्रीलंका के इस कथित वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है. श्रीलंका के होने का दावा करने वाले एक ट्विटर यूजर ने 4 फरवरी 2016 के ट्विटर पोस्ट का एक प्रिंट शॉट भी शेयर किया है.

ये भी पढ़ें-

मुंबई बदली, मगर नहीं बदली मुंबई लोकल की सूरत !

इंद्र को खुश करने के ये कैसे तरीके?


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲