• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

UP Elections 2022: यूपी की आबादी में एक-एक फीसद हैं ब्राह्मण, क्षत्रिय, कायस्थ-वैश्य!

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 16 फरवरी, 2022 02:07 PM
  • 16 फरवरी, 2022 02:07 PM
offline
UP में जनता कानून व्यवस्था और मुफ्त राशन जैसे जनहित कार्यों के इनाम में भाजपा को वोट देगी? या मंहगाई, बेरोजगारी, कोविड में अव्यवस्था, रेप केस और किसानों के दर्द को महसूस करके वोट किया जा रहा है ? फिलहाल चुनावी पंडित दस मार्च के इंतेज़ार का टाइम पास करने के लिए कयासों का शतरंज खेल रहे हैं. और इस शतरंज के घोड़े, हाथी, राजा, रानी... हैं धर्म और जातियां.

एक अर्सें से हम पढ़ते आ रहे हैं, सुनते आ रहे हैं और इसी डाटा के आधार पर लिखते आ रहे हैं कि यूपी में पिछड़ों की जनसंख्या 52 फीसद है और दलित 22 फीसद जबकि मुस्लिम 20 फीसद. यानी यूपी की 94 फीसद आबादी में पिछड़े, दलित और मुस्लिम ही शामिल हैं. अगर ये सच माना जाए तो ये भी सच मानना पड़ेगा कि 94 फीसद से बची 6 फीसद आबादी में ब्राह्मण, क्षत्रिय, कायस्थ-वैश्य, जाट, सिक्ख, ईसाई..सब सिमट गए हैं. बिना किसी आधार के ऐसे आंकड़े पर आधारित ख़बरों से गूगल पटा पड़ा है. गूगल सर्च करके या धर्म जाति के नेता या कथित जानकारों की जानकारी के हिसाब से ऐसे गलत और आधारहीन आंकड़े पर आधारित खबरें लगातार गलत जानकारी से दिग्भ्रमित कर रही हैं.

सवाल ये है कि क्या हर बार यूपी में चुनाव के वक़्त जातियों को लेकर गलत आंकड़े पेश किये जाते हैं

इस आंकड़े के हिसाब से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी में कौन सी जाति किसके साथ है और कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है. किसकी सरकार में कितना विकास हुआ और कितना विनाश ऐसे मुद्दे धर्म और जाति के पीछे पिछड़े जा रहे हैं. यूपी की जनता योगी सरकार की बेहतर कानून व्यवस्था और मुफ्त राशन जैसे जनहित कार्यों के इनाम में भाजपा को वोट देगी?

या मंहगाई, बेरोजगारी, कोविड में अव्यवस्था, रेप केस और किसानों के दर्द को महसूस करके वोट किया जा रहा है ? ये राज़ है जो दस मार्च को खुलने के लिए ईवीएम में बंद हो रहे हैं. फिलहाल चुनावी पंडित दस मार्च के इंतेज़ार का टाइम पास करने के लिए कयासों का शतरंज खेल रहे हैं. और इस शतरंज के घोड़े, हाथी, राजा, रानी... हैं धर्म और जातियां.

कौन धर्म और कौन-कौन जातियां किस दल के साथ हैं,ये तुक्के बाजी हो रही है. तुक्केबाजी में एक और तुक्केबाजी ये कि यूपी में किस जाति की कितनी जनसंख्या है! इस बात का...

एक अर्सें से हम पढ़ते आ रहे हैं, सुनते आ रहे हैं और इसी डाटा के आधार पर लिखते आ रहे हैं कि यूपी में पिछड़ों की जनसंख्या 52 फीसद है और दलित 22 फीसद जबकि मुस्लिम 20 फीसद. यानी यूपी की 94 फीसद आबादी में पिछड़े, दलित और मुस्लिम ही शामिल हैं. अगर ये सच माना जाए तो ये भी सच मानना पड़ेगा कि 94 फीसद से बची 6 फीसद आबादी में ब्राह्मण, क्षत्रिय, कायस्थ-वैश्य, जाट, सिक्ख, ईसाई..सब सिमट गए हैं. बिना किसी आधार के ऐसे आंकड़े पर आधारित ख़बरों से गूगल पटा पड़ा है. गूगल सर्च करके या धर्म जाति के नेता या कथित जानकारों की जानकारी के हिसाब से ऐसे गलत और आधारहीन आंकड़े पर आधारित खबरें लगातार गलत जानकारी से दिग्भ्रमित कर रही हैं.

सवाल ये है कि क्या हर बार यूपी में चुनाव के वक़्त जातियों को लेकर गलत आंकड़े पेश किये जाते हैं

इस आंकड़े के हिसाब से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी में कौन सी जाति किसके साथ है और कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है. किसकी सरकार में कितना विकास हुआ और कितना विनाश ऐसे मुद्दे धर्म और जाति के पीछे पिछड़े जा रहे हैं. यूपी की जनता योगी सरकार की बेहतर कानून व्यवस्था और मुफ्त राशन जैसे जनहित कार्यों के इनाम में भाजपा को वोट देगी?

या मंहगाई, बेरोजगारी, कोविड में अव्यवस्था, रेप केस और किसानों के दर्द को महसूस करके वोट किया जा रहा है ? ये राज़ है जो दस मार्च को खुलने के लिए ईवीएम में बंद हो रहे हैं. फिलहाल चुनावी पंडित दस मार्च के इंतेज़ार का टाइम पास करने के लिए कयासों का शतरंज खेल रहे हैं. और इस शतरंज के घोड़े, हाथी, राजा, रानी... हैं धर्म और जातियां.

कौन धर्म और कौन-कौन जातियां किस दल के साथ हैं,ये तुक्के बाजी हो रही है. तुक्केबाजी में एक और तुक्केबाजी ये कि यूपी में किस जाति की कितनी जनसंख्या है! इस बात का कोई भी आंकड़ा नहीं है. बल्कि समाजवादी पार्टी ने यूपी में जाति जनगणना होने की मांग और जरुरत को चुनावी मुद्दा भी बनाया.

पिछले तीन दशक से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सियासत बहुत निराली हो गई है. धर्म और जाति की सियासत के लिए बदनाम यूपी में समाजवादी पार्टी और बसपा पर जातिवाद के आरोप लगते हैं, जबकि भाजपा धार्मिक एजेंडा चलाने की तोहमतों से घिरी रहती है.

कहा जाता है कि अयोध्या विवाद और राम मंदिर के बहाने भाजपा ने हिंदुत्व को धार देकर जातियों में बंटे हिन्दुओं का बिखराव कम करके उन्हें एकजुट किया. और इस सफलता का पूरा फायदा उठाकर भाजपा फर्श से अर्श पर आ गई.

ये भी पढ़ें -

Hijab case: कर्नाटक हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में सामने आई 9 'मुद्दे की बात'

Hijab पर मुस्कान की शान में कसीदे पढ़ना पाकिस्तान का Anti India स्टैंड है!

Pulwama Attack anniversary: सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों पर तरस नहीं आना चाहिए!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲