• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
संस्कृति

सियासी होली में जोगीरा भी हुआ चुनावी

    • पीयूष द्विवेदी
    • Updated: 21 मार्च, 2019 01:44 AM
  • 21 मार्च, 2019 01:44 AM
offline
होली के मौके पर पेश है सियासी जोगीरा. यूपी बिहार की इस विधा का मजा नहीं लिया तो होली के रंग फीके ही रहेंगें. तो आइए आनंद उठाएं नेता अभिनेता संग होली का.

भारत के यूपी और बिहार जैसे राज्यों में ‘फगुआ’ गाकर होली मनाई जाती है, जिसमें एक विशेष प्रकार की लय में ‘जोगीरा’ गाए जाते हैं. जोगीरा, दोहे जैसी लय में बंधा होता है. इसका विषय व्यक्ति से लेकर विश्व तक कुछ भी हो सकता है. जब जोगीरा खत्म होता है, तो उसके अंत में ‘जोगीरा सारारारा….’ का एक लंबा आलाप दिया जाता है.

इसकी ख़ास बात यह है कि इसका कथ्य कुछ भी हो, उसमें चुटीला व्यंग्य जरूर मौजूद रहता है. इस कारण होली में जोगीरे की बहुत लोकप्रिय हैं. इस बार होली पर माहौल रंगीन भी है और चुनावी भी, तो ये जोगीरे सियासी रंग में रंगे हुए हैं.

* राहुल बाबा कनखी मारें, मोदी दें मुस्कान

  राजनीति का कैसा ये रण, जनता है हैरान

  जोगीरा सारारारा रा...

* राफेल राफेल कर-करके, जीभ गयी है सूज

  खुद के ही दामों से अब तो, खुद राहुल कन्फ्यूज

  जोगीरा सारारारा रा...

* दादी वाली साड़ी पहनी, सैट कर लिए बाल

  कुछ भी करके गल जाए बस, लोकसभा की दाल

  जोगीरा सारारारा रा...

* राहुल बाबा अकड़ के बोले, चोर है चौकीदार

  ‘मैं भी चौकीदार’ की फिर तो, गूँज उठी हुंकार

  जोगीरा सारारारा रा...

भारत के यूपी और बिहार जैसे राज्यों में ‘फगुआ’ गाकर होली मनाई जाती है, जिसमें एक विशेष प्रकार की लय में ‘जोगीरा’ गाए जाते हैं. जोगीरा, दोहे जैसी लय में बंधा होता है. इसका विषय व्यक्ति से लेकर विश्व तक कुछ भी हो सकता है. जब जोगीरा खत्म होता है, तो उसके अंत में ‘जोगीरा सारारारा….’ का एक लंबा आलाप दिया जाता है.

इसकी ख़ास बात यह है कि इसका कथ्य कुछ भी हो, उसमें चुटीला व्यंग्य जरूर मौजूद रहता है. इस कारण होली में जोगीरे की बहुत लोकप्रिय हैं. इस बार होली पर माहौल रंगीन भी है और चुनावी भी, तो ये जोगीरे सियासी रंग में रंगे हुए हैं.

* राहुल बाबा कनखी मारें, मोदी दें मुस्कान

  राजनीति का कैसा ये रण, जनता है हैरान

  जोगीरा सारारारा रा...

* राफेल राफेल कर-करके, जीभ गयी है सूज

  खुद के ही दामों से अब तो, खुद राहुल कन्फ्यूज

  जोगीरा सारारारा रा...

* दादी वाली साड़ी पहनी, सैट कर लिए बाल

  कुछ भी करके गल जाए बस, लोकसभा की दाल

  जोगीरा सारारारा रा...

* राहुल बाबा अकड़ के बोले, चोर है चौकीदार

  ‘मैं भी चौकीदार’ की फिर तो, गूँज उठी हुंकार

  जोगीरा सारारारा रा...

* ‘मिले हुए हैं सब’ कहते थे, कल तक जो श्रीमान

  खुद भी मिल जाने की खातिर, हुए पड़े हलकान

  जोगीरा सारारारा रा...

* ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ को, गुजरे कितने साल

  साहब एसी घर में रहते, रामलला तिरपाल

  जोगीरा सारारारा रा...

* बिना काम बस नाम-नाम से, होगा ना कल्यान

  यही सबक है गए साल का, समझें तीनों ख़ान

  जोगीरा सारारारा रा...

ये भी पढ़ें-

होली का वैज्ञानिक महत्व भी जान लीजिए

होली से पहले विवाद सर्फ एक्सेल के साथ!

झगड़ा SRF Excel से हुआ मार बेचारे Microsoft Excel ने खाई...


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    गीता मय हुआ अमेरिका... कृष्‍ण को अपने भीतर उतारने का महाभियान
  • offline
    वो पहाड़ी, जहां महाकश्यप को आज भी है भगवान बुद्ध के आने का इंतजार
  • offline
    अंबुबाची मेला : आस्था और भक्ति का मनोरम संगम!
  • offline
    नवाब मीर जाफर की मौत ने तोड़ा लखनऊ का आईना...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲