• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

नुसरत जहां को आप पसंद करें ना करें, उनके फैशन सेंस के चुंबक से नहीं बच सकते

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 28 अक्टूबर, 2021 12:12 PM
  • 28 अक्टूबर, 2021 12:12 PM
offline
असल में अभिनेत्री नुसरत जहां का लुक जितना लाजवाब होता है उतना ही साधारण भी होता है. जिसे हर महिला आसानी से क्रिएट कर सकती है, चाहें वह वर्किंग वुमेन हो या हाउसवाइफ. असल में जबसे नुसरत जहां की निखिल जैन के साथ शादी टूटी है और वो मां बनी हैं तभी से कुछ लोगों में उनके प्रति नाराजगी है.

टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) का नाम सुनकर कुछ लोग भले ही नाक-मुंह सिकोड़ लेते हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं लेकिन उनके पहनावे, ड्रेसिंग सेंस और लुक को सभी पसंद करते हैं. नुसरत जहां से कोई नफरत तो कर सकता है लेकिन इग्नोर नहीं. 

असल में अभिनेत्री नुसरत जहां का लुक जितना लाजवाब होता है उतना ही साधारण भी होता है. जिसे हर महिला आसानी से क्रिएट कर सकती है, चाहें वह वर्किंग वुमेन हो या हाउसवाइफ. असल में जबसे नुसरत जहां की निखिल जैन के साथ शादी टूटी है और वो मां बनी हैं तभी से कुछ लोगों में उनके प्रति नाराजगी है.

नुसरत से आप नफरत कर सकते हैं लेकिन इग्नोर नहीं

खैर, ये उनकी नीजि जिंदगी है. वे किसके साथ हैं और किसके साथ नहीं यह उनका अपना फैसला है. पर्सनल लाइफ के अलावा आप इस बात को झूठला नहीं सकते कि वे एक खूबसूरत महिला हैं और अपनी वीडियो और फोटोशूट्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं. वे अपने लुक के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. 

1- नुसरत जहां इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस के साथ बोल्ड लिप कलर का इस्तेमाल करती हैं. जिससे उनके होठों की खूबसूरती निखर कर समाने आती है.

2- नुसरत को पता है कि आखों की खूबसूरती में बड़ी पलकों का कितना महत्व है. इसलिए वे नकली पलकें लगाने से परहेज नहीं करतीं, बस एक बार आप भी लगाने का सही तरीका सीख लीजिए.

3- नुसरत नो मेकअप लुक के लिए पिंक शेड के ऐसे रंग चुनती हैं जिन्हें देखकर लगता है होठों पर कुछ लगाया नहीं है लेकिन कुछ तो लगाया है. मतलब मेरे ही होठ हैं लेकिन पहले से बेहतर.

4- नुसरत अपने चेहरे को सिंपल रखती हैं यानी ब्लश का इस्तेमाल तो होता है लेकिन चेहरा काला, पीला रंगा नहीं होता है. माने मेकअप में कॉन्टूरिंग...

टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) का नाम सुनकर कुछ लोग भले ही नाक-मुंह सिकोड़ लेते हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं लेकिन उनके पहनावे, ड्रेसिंग सेंस और लुक को सभी पसंद करते हैं. नुसरत जहां से कोई नफरत तो कर सकता है लेकिन इग्नोर नहीं. 

असल में अभिनेत्री नुसरत जहां का लुक जितना लाजवाब होता है उतना ही साधारण भी होता है. जिसे हर महिला आसानी से क्रिएट कर सकती है, चाहें वह वर्किंग वुमेन हो या हाउसवाइफ. असल में जबसे नुसरत जहां की निखिल जैन के साथ शादी टूटी है और वो मां बनी हैं तभी से कुछ लोगों में उनके प्रति नाराजगी है.

नुसरत से आप नफरत कर सकते हैं लेकिन इग्नोर नहीं

खैर, ये उनकी नीजि जिंदगी है. वे किसके साथ हैं और किसके साथ नहीं यह उनका अपना फैसला है. पर्सनल लाइफ के अलावा आप इस बात को झूठला नहीं सकते कि वे एक खूबसूरत महिला हैं और अपनी वीडियो और फोटोशूट्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं. वे अपने लुक के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. 

1- नुसरत जहां इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस के साथ बोल्ड लिप कलर का इस्तेमाल करती हैं. जिससे उनके होठों की खूबसूरती निखर कर समाने आती है.

2- नुसरत को पता है कि आखों की खूबसूरती में बड़ी पलकों का कितना महत्व है. इसलिए वे नकली पलकें लगाने से परहेज नहीं करतीं, बस एक बार आप भी लगाने का सही तरीका सीख लीजिए.

3- नुसरत नो मेकअप लुक के लिए पिंक शेड के ऐसे रंग चुनती हैं जिन्हें देखकर लगता है होठों पर कुछ लगाया नहीं है लेकिन कुछ तो लगाया है. मतलब मेरे ही होठ हैं लेकिन पहले से बेहतर.

4- नुसरत अपने चेहरे को सिंपल रखती हैं यानी ब्लश का इस्तेमाल तो होता है लेकिन चेहरा काला, पीला रंगा नहीं होता है. माने मेकअप में कॉन्टूरिंग और ब्रॉन्जिंग का इस्तेमाल कम करती हैं.

5- सिंपल स्मोकी स्मज्ड लाइनर या शार्प कैट आईलाइनर, हां नुसरत आंखों को उभारने में माहिर हैं. इससे उम्र भी कम लगती है और आंखें भी सुंदर लगती हैं. इसके अलावा नुसरत अपने ट्रेडिशनल लुक में साड़ी खूब पहनती है जिसमें जूलरी और गजरे पहनना उन्हें खूब पसंद है.

तो अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन खुद को जरा हट के दिखना चाहती हैं तो नुसरत जहां के लुक को आजमा सकती हैं, फिर जितना जी चाहें उन्हें कोसते रहिए...वैसे भी उन्हें किसी की बातों से फर्क तो पड़ता नहीं है, अगर पड़ता तो इन दिनों वो कश्मीर में यश दासगुप्ता के साथ छुट्टियां नहीं मना रही होतीं...ट्रोल करने वाले और पसंद करने दोनों उन्हें फॉलो करते ही रहेंगे...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲