• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

क्‍या वाकई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने 100 करोड़ क्‍लब में आकर संजू का रिकॉर्ड तोड़ा है?

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 13 नवम्बर, 2018 03:12 PM
  • 12 नवम्बर, 2018 03:28 PM
offline
एक ओर जहां बहुत से लोग इस फिल्म को देखकर वह ठगा सा महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्म की कमाई देखकर हैरान भी हो रहे हैं. पहले दिन ही संजू का रिकॉर्ड तोड़ने वाली ये फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसकी खूब आलोचना हो रही है, लेकिन महज 3 दिनों में ही यह फिल्‍म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई. लेकिन 100 करोड़ के इस आंकड़े से खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि महज 4 दिनों में इस फिल्म की चमक फीकी पड़ गई है. पहले ही दिन संजू फिल्म की पहले दिन कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस फिल्म ने 50.75 करोड़ रुपए कमा लिए, लेकिन अगले ही दिन कमाई घटकर लगभग आधी हो गई और चार दिनों में इस फिल्म की कमाई पहले दिन की तुलना में एक तिहाई से भी कम हो गई है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म का मजाक उड़ाने वाले मीम और वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब सोचने वाली बात ये है कि इस फिल्म ने पहले दिन इतनी मोटी कमाई कैसे की? और उसके बाद लगातार कमाई घटने कैसे लगी?

पहले दिन ही संजू का रिकॉर्ड तोड़ने वाली ये फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है.

दिवाली की छुट्टी और आमिर-अमिताभ का नाम

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फिल्म ने पहले दिन ही संजू का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. आपको बता दें कि संजू ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की पहले दिन की कमाई की वजह न तो फिल्म है, ना ही डायरेक्टर और ना ही फिल्म की स्टोरी. इसकी वजह हैं आमिर खान और अमिताभ बच्चन, जिनकी फिल्मों से लोगों को बहुत सारी उम्मीदें रहती हैं. ये जिस भी फिल्म में होते हैं, लोग उसे कम से कम पहले हफ्ते तो टूटकर देखते ही हैं. वहीं दूसरी ओर, दिवाली की छुट्टी ने आग में घी का काम किया और इस फिल्म के लिए ढेर सारे दर्शकों को इंतजाम कर दिया. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, फिल्म की कमाई घटना शुरू हो गई है.

फिल्म 100 करोड़ी तो हुई, लेकिन कमाई घट रही है

महज 3 दिनों में ही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फिल्म 100 करोड़ की कमाई के...

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसकी खूब आलोचना हो रही है, लेकिन महज 3 दिनों में ही यह फिल्‍म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई. लेकिन 100 करोड़ के इस आंकड़े से खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि महज 4 दिनों में इस फिल्म की चमक फीकी पड़ गई है. पहले ही दिन संजू फिल्म की पहले दिन कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस फिल्म ने 50.75 करोड़ रुपए कमा लिए, लेकिन अगले ही दिन कमाई घटकर लगभग आधी हो गई और चार दिनों में इस फिल्म की कमाई पहले दिन की तुलना में एक तिहाई से भी कम हो गई है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म का मजाक उड़ाने वाले मीम और वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब सोचने वाली बात ये है कि इस फिल्म ने पहले दिन इतनी मोटी कमाई कैसे की? और उसके बाद लगातार कमाई घटने कैसे लगी?

पहले दिन ही संजू का रिकॉर्ड तोड़ने वाली ये फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है.

दिवाली की छुट्टी और आमिर-अमिताभ का नाम

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फिल्म ने पहले दिन ही संजू का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. आपको बता दें कि संजू ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की पहले दिन की कमाई की वजह न तो फिल्म है, ना ही डायरेक्टर और ना ही फिल्म की स्टोरी. इसकी वजह हैं आमिर खान और अमिताभ बच्चन, जिनकी फिल्मों से लोगों को बहुत सारी उम्मीदें रहती हैं. ये जिस भी फिल्म में होते हैं, लोग उसे कम से कम पहले हफ्ते तो टूटकर देखते ही हैं. वहीं दूसरी ओर, दिवाली की छुट्टी ने आग में घी का काम किया और इस फिल्म के लिए ढेर सारे दर्शकों को इंतजाम कर दिया. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, फिल्म की कमाई घटना शुरू हो गई है.

फिल्म 100 करोड़ी तो हुई, लेकिन कमाई घट रही है

महज 3 दिनों में ही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फिल्म 100 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर गई, लेकिन अब ये कमाई घटती हुई सी दिख रही है. गुरुवार को फिल्म ने 50.75 करोड़ रुपए की कमाई की, लेकिन इसके बाद लोगों को पता चला कि फिल्म में सिर्फ आमिर खान और अमिताभ बच्चन के होने से वह अच्छी नहीं हो जाती है. शुक्रवार को फिल्म की कमाई घट कर 28.25 करोड़ रुपए रह गई और शनिवार को ये और कम होकर 22.75 करोड़ पर आ गई और रविवार को तो सिर्फ 17.25 करोड़ रुपए ही कमा सकी. चार दिनों में फिल्म ने कुल 119 करोड़ रुपए कमा लिए हैं, लेकिन फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है. वहीं तमिल और तेलुगु में भी इस फिल्म ने चार दिनों में 4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यानी फिल्म ने कुल मिलाकर 123 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

खराब होने के बावजूद कैसे की कमाई?

दिवाली की छुट्टी और आमिर-अमिताभ का नाम तो फिल्म की कमाई का एक अहम कारण है ही, साथ ही फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी इसकी एक बड़ी वजह है. इस फिल्म को पूरे देश में 5000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, जिसकी वजह से भी कमाई बढ़ी है. वहीं दूसरी ओर, आज के दौर में सिर्फ टिकट काउंटर से टिकट नहीं ली जाती हैं, बल्कि लोग ऑनलाइन भी टिकट बुक करवा लेते हैं. ऐसे में जिन लोगों ने आगे के दिनों की टिकट बुक कराईं, वो चाह कर भी उन्हें कैंसिल नहीं कर सकते थे. साथ ही, छुट्टी के दौरान जो भी फिल्म आती है, लोग उसे देखना पसंद करते ही हैं. लोगों का यही क्रेज 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के काम आ गया, लेकिन लोग ठगा महसूस करने लगे.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फिल्म की आलोचनाओं के बाद ये तक कहा गया कि जो लोग फिल्म समीक्षा नहीं पढ़ते हैं, उन्हें यह फिल्म अच्छी लगेगी. लेकिन फिल्म की कमाई देखकर तो साफ हो जाता है कि लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आ रही है. शनिवार और रविवार को लगभग हर फिल्म अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक कमाई करती है, लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हो रहा है. शनिवार तक फिल्म की कमाई पहले दिन के मुकाबले घट कर आधी से भी कम हो गई है और रविवार को तो महज 17.25 करोड़ रुपए ही कमा सकी.

कमाई घटने की 3 वजहें

- फिल्म की कमाई लगातार घटने की तीन मुख्य वजह हैं. एक तो फिल्म की समीक्षा करने वालों ने फिल्म की काफी आलोचना की है, जिसके चलते लोग अपने पैसे बर्बाद नहीं करना चाहते.

- वहीं दूसरी ओर, जो लोग फिल्म देख आए है, उनमें से भी अधिकतर लोगों को ये फिल्म अच्छी नहीं लगी है. ऐसे में वह भी अपने आस-पास के लोगों ने फिल्म न देखने की सलाह दे रहे हैं.

- रही सही कसर सोसल मीडिया ने पूरी कर दी है. फिल्म का मजाक बनाते हुए मीम और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें फिल्म को बकवास और पैसा बर्बाद करने वाली बताया जा रहा है.

यह फिल्म 240 करोड़ रुपए के बजट से बनी है और उम्मीद की जा रही थी कि करीब 200 करोड़ रुपए तो ये फिल्म शुरुआती 4 दिनों में ही कमा लेगी, लेकिन कमाई हुई सिर्फ 123 करोड़ रुपए. फिल्म की घटती कमाई से डायरेक्टर को तो टेंशन हो ही रही होगी, सुनील शेट्टी भी आलोचनाओं से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि किसी फिल्म की इतनी आलोचना नहीं करनी चाहिए कि वह थिएटर से ही हट जाए. वह बोले कि आजकल सभी खुद को फिल्म समीक्षक समझने लगे हैं, जबकि दर्शकों को ये तय करने देना चाहिए कि फिल्म अच्छी है या नहीं. अब लगता है कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की लगातार गिरती कमाई ने सुनील शेट्टी को भी ये साफ कर दिया है कि उन्हें फिल्म कैसी लग रही है.

ये भी पढ़ें-

रामकृपाल बाबू एक बार जवानी में ठगाए थे, अब 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' से...

नई वेब सीरीज़ में शिवगामी ही बाहुबली है

उम्मीद है अक्षरा हसन भी निजी तस्वीरों के 'लीक' होने से कुछ सीखेंगी


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲