• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Manoj Bajpayee-KRK case: फिल्मी सितारों के लिए 'मानहानि केंद्र' बनते जा रहे हैं KRK

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 25 अगस्त, 2021 11:07 PM
  • 25 अगस्त, 2021 11:07 PM
offline
फिल्म राधे का रिव्यू करके केआरके ने सलमान खान से पंगा लिया था और उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़े थे. अब उनका पंगा मनोज वाजपेयी से है. मनोज की तरफ से इंदौर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कमाल आर खान के खिलाफ मानहानि का केस किया गया है. हालात ऐसे हैं कि अब अवश्य ही केआरके की मुसीबतें बढ़ेंगी.

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म राधे को रिलीज हुए अभी दिन ही कितने हुए हों. फ़िल्म की रिलीज के पहले तक सलमान खान और फ़िल्म को लेकर खूब बज था मगर रिलीज के फौरन बाद ही फ़िल्म जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर धाराशाही हुई तमाम क्रिटिक्स ऐसे थे जिन्होंने फ़िल्म को डिजास्टर बताया. समीक्षकों ने तो यहां तक कहा कि राधे की परफॉरमेंस ये साबित कर चुकी है कि अब सलमान खान का सूरज अस्त होने वाला है.

फ़िल्म को तमाम लोगों की तरह एक्टर और स्वघोषित फ़िल्म क्रिटिक Kamaal R Khan ने भी देखा और इसका रिव्यू किया. केआरके का रिव्यू, फ़िल्म की समीक्षा कम सलमान खान की बेइज्जती ज्यादा लगा जिसे खुद सलमान खान ने भी गंभीरता से लीग और केआरके पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया. केआरके को फिर एक बार सावधान होने की ज़रूरत है. हो सकता है निकट भविष्य में उन्हें फिर से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ जाएं. इस बार केआरके एक्टर मनोज बाजपेयी के निशाने पर हैं जिन्होंने इंदौर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केआरके पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. पहले सलमान और अब मनोज बाजपेयी ये कहना हमारे लिए अतिश्योक्ति नहीं है कि जैसे हालात हैं रिव्यू के नाम पर अपनी हरकतों के कारण केआरके अलग अलग फ़िल्म स्टार्स के लिए मानहानि केंद्र बन गए हैं.

द फैमिली मैन 2 एक्टर मनोज बाजपेयी के ऊपर किये गए एक ट्वीट ने एक्टर कमाल आर खान को मुसीबत में डाल दिया है

बात बीते दिनों की है. ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक केआरके के निशाने पर एक्टर मनोज बाजपेयी आए थे. केआरके ने मनोज बाजपेयी स्टारर The Family Man Season 2 का रिव्यू किया था और उसी संदर्भ में कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. जैसी केआरके की आदत है वो मनोज बाजपेयी के खिलाफ अपने ट्वीट्स में पर्सनल हुए और ऐसी तमाम बातें कहीं जिन्होंने साफ तौर...

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म राधे को रिलीज हुए अभी दिन ही कितने हुए हों. फ़िल्म की रिलीज के पहले तक सलमान खान और फ़िल्म को लेकर खूब बज था मगर रिलीज के फौरन बाद ही फ़िल्म जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर धाराशाही हुई तमाम क्रिटिक्स ऐसे थे जिन्होंने फ़िल्म को डिजास्टर बताया. समीक्षकों ने तो यहां तक कहा कि राधे की परफॉरमेंस ये साबित कर चुकी है कि अब सलमान खान का सूरज अस्त होने वाला है.

फ़िल्म को तमाम लोगों की तरह एक्टर और स्वघोषित फ़िल्म क्रिटिक Kamaal R Khan ने भी देखा और इसका रिव्यू किया. केआरके का रिव्यू, फ़िल्म की समीक्षा कम सलमान खान की बेइज्जती ज्यादा लगा जिसे खुद सलमान खान ने भी गंभीरता से लीग और केआरके पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया. केआरके को फिर एक बार सावधान होने की ज़रूरत है. हो सकता है निकट भविष्य में उन्हें फिर से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ जाएं. इस बार केआरके एक्टर मनोज बाजपेयी के निशाने पर हैं जिन्होंने इंदौर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केआरके पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. पहले सलमान और अब मनोज बाजपेयी ये कहना हमारे लिए अतिश्योक्ति नहीं है कि जैसे हालात हैं रिव्यू के नाम पर अपनी हरकतों के कारण केआरके अलग अलग फ़िल्म स्टार्स के लिए मानहानि केंद्र बन गए हैं.

द फैमिली मैन 2 एक्टर मनोज बाजपेयी के ऊपर किये गए एक ट्वीट ने एक्टर कमाल आर खान को मुसीबत में डाल दिया है

बात बीते दिनों की है. ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक केआरके के निशाने पर एक्टर मनोज बाजपेयी आए थे. केआरके ने मनोज बाजपेयी स्टारर The Family Man Season 2 का रिव्यू किया था और उसी संदर्भ में कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. जैसी केआरके की आदत है वो मनोज बाजपेयी के खिलाफ अपने ट्वीट्स में पर्सनल हुए और ऐसी तमाम बातें कहीं जिन्होंने साफ तौर पर मनोज बाजपेयी के चरित्र को सवालों के घेरे में रखा.केआरके पर केस दर्ज हुआ है ये जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि मनोज बाजपेयी के वकील परेश एस जोशी ने मीडिया को दी है.

एक्टर मनोज बाजपेयी के वकील परेश एस जोशी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि मामले में एक्टर की तरफ से कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) के सामने कमाल आर खान के द्वारा पेश किए गए एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की गई. इस शिकायत में कमाल आर खान के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है.

वहीं परेश का ये भी कहना है कि जिस तरह की बातें केआरके ने अपने यूट्यूब और ट्विटर पर कहीं हैं वो साफ तौर पर मनोज बाजपेयी की छवि को प्रभावित कर रही हैं और इसी मुद्दे को आधार बनाकर कोर्ट के समक्ष तथ्य रखे गए हैं और मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है. खुद मनोज केआरके की बातों और अपनी छवि को लेकर कितना और किस हद तक गंभीर हैं? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंदौर में मनोज खुद कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने अपना बयान भी दर्ज करवाया.

गौरतलब है कि मनोज बायपेयी स्टारर फैमिली मैन 2 के रिलीज के बाद केआरके ट्विटर पर एक्टिव हुए थे और उन्होंने कई ट्वीट्स ऐसे किये थे जिनमें मनोज बाजपेयी को लेकर एक से एक भद्दी बातें की गई थीं. तब उस समय मनोज बाजपेयी के फैंस खुलकर मनोज के सपोर्ट में आए थे और उन्होंने केआरके को जमकर खरी खोटी सुनाई थी.

क्योंकि बात अब ट्विटर से निकल कर कोर्ट कचहरी तक आ गयी है तो हो सकता है ये घटना केआरके को सबक दे दे और वो इस बात को समझ जाएं कि मुद्दा चाहे छोटे हो या फिर बड़ा व्यक्ति जब भी अपना मुंह खोले, सोच समझकर बात करे.

बहरहाल इस मामले में केआरके ने मुखर होकर अपनी बात रखी है लेकिन अब जब्कि दोबारा मानहानि का केस हुआ है तो इसपर केआरके क्या प्रतिक्रिया देते हैं ये देखना हमारे लिए भी खासा दिलचस्प है. बाकी इतना तो है कि इस तरह मानहानि केंद्र बनना न तो उनकी सेहत के लिए फायदेमंद हैं और न ही बैंक बैलेंस के लिए.

ये भी पढ़ें -

पोर्नोग्राफी केस की चर्चा में KRK ने सनी लियोन को घसीटा, अब यही बचा था!

अमिताभ बच्चन की 'काला पत्थर' त्रासदी पर बनी हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म

Bigg Boss OTT: इन 7 वजहों से बिग बॉस के बेस्ट होस्ट हैं सलमान खान  

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲