• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

पोर्नोग्राफी केस की चर्चा में KRK ने सनी लियोन को घसीटा, अब यही बचा था!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 05 अगस्त, 2021 10:33 PM
  • 05 अगस्त, 2021 10:33 PM
offline
पोर्न मामले में मॉरल पुलिसिंग कर रहे और सनी लियोन को भला बुरा कह रहे स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को याद रखना चाहिए सनी ने कभी खुद के लिए झूठ का सहारा नहीं लिया. उन्होंने जो किया डंके की चोट पर किया और बेबाक अंदाज में किया.

साल 2011 अपने खात्मे पर था. खबर आई कि पोर्न स्टार सनी लियोन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. समीक्षक अभी इस ख़बर का पोस्टमार्टम कर भी नहीं पाए थे कि सनी ने वो कर दिखाया जो उन्होंने कहा था. 2012 में सनी ने पूजा भट्ट की एरोटिक थ्रिलर जिस्म 2 से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की. फ़िल्म में सनी के ऑपोजिट रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह थे. भले ही जिस्म 2 सनी की पहली फ़िल्म रही हो लेकिन काम उन्होंने अपनी शर्तों पर किया. बताया जाता है कि जिस्म 2 के वक़्त जब सनी को रणदीप और अरुणोदय सिंह के साथ गर्मागर्म सीन शूट करने थे तो उन्होंने पहले को एक्टर्स का एच आई वी टेस्ट कराने की बात प्रोड्यूसर डायरेक्टर के सामने रखी. सवाल होगा होगा को लेकर ये बातें क्यों ? वजह हैं स्वघोषित फ़िल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान. Salman Khan Radhe Release के बाद से हर दूसरे दिन सुर्खियों में रहने वाले कमाल आर खान ने Raj Kundra Pornography case की आड़ में एक्टर सनी लियोन को निशाने पर लिया है और तमाम तरह की तर्कहीन बातें की हैं.

सनी लियोन को लेकर जो बातें केआरके ने की हैं उनका कोई आधार ही नहीं है

अपने ट्विटर पोस्ट पर केआरके ने एक्टर सनी लियोन पर तंज कसा है और कहा है कि सनी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई आखिर वो ही भारत में पोर्न फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार हैं. राज कुंद्रा पोर्न कॉन्ट्रोवर्सी के मद्देनजर केआरके ने ट्विटर पर अपने मन की बात की है.

केआरके ने ट्वीट किया है कि आज भारत में बहुत सारे प्रोफेशनल पोर्न स्टार्स सिर्फ सनी लियोन की वजह से हैं. सनी ने ही देश में एडल्ट इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया है. क्योंकि पुलिस ने सनी लियोन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए नतीजा ये हुआ कि बाकी लड़कियां पोर्न स्टार बनने से नहीं...

साल 2011 अपने खात्मे पर था. खबर आई कि पोर्न स्टार सनी लियोन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. समीक्षक अभी इस ख़बर का पोस्टमार्टम कर भी नहीं पाए थे कि सनी ने वो कर दिखाया जो उन्होंने कहा था. 2012 में सनी ने पूजा भट्ट की एरोटिक थ्रिलर जिस्म 2 से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की. फ़िल्म में सनी के ऑपोजिट रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह थे. भले ही जिस्म 2 सनी की पहली फ़िल्म रही हो लेकिन काम उन्होंने अपनी शर्तों पर किया. बताया जाता है कि जिस्म 2 के वक़्त जब सनी को रणदीप और अरुणोदय सिंह के साथ गर्मागर्म सीन शूट करने थे तो उन्होंने पहले को एक्टर्स का एच आई वी टेस्ट कराने की बात प्रोड्यूसर डायरेक्टर के सामने रखी. सवाल होगा होगा को लेकर ये बातें क्यों ? वजह हैं स्वघोषित फ़िल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान. Salman Khan Radhe Release के बाद से हर दूसरे दिन सुर्खियों में रहने वाले कमाल आर खान ने Raj Kundra Pornography case की आड़ में एक्टर सनी लियोन को निशाने पर लिया है और तमाम तरह की तर्कहीन बातें की हैं.

सनी लियोन को लेकर जो बातें केआरके ने की हैं उनका कोई आधार ही नहीं है

अपने ट्विटर पोस्ट पर केआरके ने एक्टर सनी लियोन पर तंज कसा है और कहा है कि सनी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई आखिर वो ही भारत में पोर्न फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार हैं. राज कुंद्रा पोर्न कॉन्ट्रोवर्सी के मद्देनजर केआरके ने ट्विटर पर अपने मन की बात की है.

केआरके ने ट्वीट किया है कि आज भारत में बहुत सारे प्रोफेशनल पोर्न स्टार्स सिर्फ सनी लियोन की वजह से हैं. सनी ने ही देश में एडल्ट इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया है. क्योंकि पुलिस ने सनी लियोन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए नतीजा ये हुआ कि बाकी लड़कियां पोर्न स्टार बनने से नहीं डरतीं.

केआरके यहीं रुक जाते तो भी ठीक था लेकिन उन्होंने ये कहकर विवाद और बढ़ा दी कि इसके लिए और कोई नहीं बल्कि खुद बॉलीवुड एक्टर्स जिम्मेदार हैं. मामले के मद्देनजर केआरके ने ट्वीट में लिखा कि 'फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी बराबर के जिम्मेदार हैं जिन्होंने सनी लियोनी की आलोचना करने के बजाए उसे खूब सराहा.' साफ था कि इस ट्वीट में न केवल केआरके ने बॉलीवुड को घेरा बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स की नीयत पर भी सवालिया निशान लगाए.

केआरके ने सनी के बॉलीवुड आगमन और पोर्न इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ी पिक्चर पेश की थी इसलिए इस मामले पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का आना स्वाभाविक था. ट्विटर पर फैंस की ऐसी एक बड़ी आबादी है जो इस मामले के अंतर्गत कमाल राशिद खान की बातों को जायज ठहराते हुए उनकी हां में हां मिला रही है.

वहीं उन लोगों की भी कोई कमी नहीं है जिनका मानना है कि एक एक्टर के रूप में केआरके बुझे हुए कारतूस हैं जिन्हें एक्टिंग तो नहीं आती हां लेकिन विवाद कैसे पकाया जाता है इस बात का बखूबी अंदाजा है. केआरके की इस पोस्ट पर लोग सनी लियोनी का समर्थन कर रहे हैं और केआरके के खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणी करते हुए लिख रहे हैं कि सनी लियोनी पहले पोर्न स्टार थीं लेकिन अब नहीं हैं.

मामले में दिलचस्प ये कि उल्टे लोग कमाल आर खान को अश्लील और संवेदना हीन इंसान की संज्ञा दे रहे हैं.

गौरतलब है कि राज कुंद्रा के पोर्न बनाने के मामले में नाम आने और गिरफ्तारी के बाद, बॉलीवुड जो खुद को एक परिवार कहता है. उसने शिल्प शेट्टी से दूरी बनानी शुरू कर ली है. बॉलीवुड के शिल्पा के प्रति इस बर्ताव के बाद वो तमाम दावे हवा हो जाते हैं जिनके अंतर्गत कहा ये भी जाता था कि यहां सभी लोग मुश्किल वक़्त में एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

शिल्पा के प्रति इंडस्ट्री का रवैया और साथ ही जिस तरह उनसे काम छीना जा रहा है वो इसलिए भी विचलित करता है क्यों कि इस मामले में किया किसी और ने है और भर कोई और रहा है.

बहरहाल क्योंकि इस बार विवाद की जड़ केआरके का पोर्न मामले में बॉलीवुड एक्टर सनी लियोन को घसीटना है. तो हम केआरके को इतना जरूर बताना  चाहेंगे कि इंडस्ट्री में कोई भी हो, चाहे वो सनी हों या प्रोड्यूसर्स. कोई भी दूध पीता बच्चा नहीं है. कौन कैसा है? और क्या कर रहा है इसकी जानकारी सबको है. पोर्न मामले में मॉरल पुलिसिंग कर रहे केआरके को याद रखना चाहिए सनी ने कभी खुद के लिए झूठ का सहारा नहीं लिया. उन्होंने जो किया डंके की चोट पर किया और बेबाक अंदाज में किया.

सनी बॉलीवुड में एक्टिंग करने आई हैं और उन्हें काम मिल रहा है इसलिए वो इंडस्ट्री में अपना झंडा बुलंद किये हुए हैं. काश केआरके को भी काम मिलता. काश वो भी एक्टिंग कर अपने को एक्टर कह और कहलवा पाते. खैर शायर तो पहले ही इस बात की तस्दीख कर चुका है कि हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता...

ये भी पढ़ें -

Kapil Sharma ही एक एपिसोड के 50 लाख लेते हैं, तो बाकी बड़े टीवी एक्टर्स की कमाई कितनी है

Vivek Mishra से न्यूड योगा करने की बात कहकर Bigg Boss 15 ने अपना एजेंडा बता दिया!

Bellbottom movie trailer: रेस्क्यू ऑपरेशन पर निकले अक्षय कुमार के एक्शन ने लाजवाब कर दिया

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲