• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Tandav Web Series: राजनीति में रुचि रखने वालों के लिए नई चकल्लस

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 14 जनवरी, 2021 05:04 PM
  • 14 जनवरी, 2021 04:17 PM
offline
सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे जबर्दस्त स्टार कास्ट होने की वजह से Tandav Web Series से लोगों की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. जो 15 जनवरी को Amazon Prime Video पर रिलीज होने वाली है. अब इसमें झोल क्या है ये भी हम आपको बताएंगे...

सैफअली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे जबर्दस्त स्टार कास्ट होने की वजह से Tandav Series से लोगों की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. दर्शकों को Amazon Prime Video के ओरिजिनल सीरीज़ तांडव का Trailer काफी पसंद आ रहा है. राजनीति में एक ही रिश्ता होता है ‘कुर्सी का’ और ‘अब इस राजनीति में चाणक्य नीति लानी पड़ेगी’ जैसे डायलॉग यह बताते हैं कि इस सीरिज़ में कुर्सी के लिए कितना तांडव होने वाला है. जो 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडि‍यो पर रिलीज होने वाली है. अब इसमें झोल क्या है ये भी हम आपको बताएंगे.

तांडव में सैफ (Saif Ali Khan) लीड रोल में नजर आने हैं. वो कहते हैं ना कि राजनीति में सब जायज है बस यह समझ लीजिए कि सारी लड़ाई कुर्सी की है. अब इसे किस नए तरीके से फिल्माया गया है यह तो आप देखने के बाद ही तय करेंगे. माना जा रहा है कि कहानी PM कुर्सी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. जिसमें एक तरफ पीएम की चिता जलती है दूसरी तरफ उनका बेेटा पीएम बनने के सपने देखता है लेकिन बीच में आ जाता है कोई तीसरा यानी कि अनुराधा, जिसकी इंट्री होते ही कहानी और दिलचस्प लगती है.

सैफ के अंदाज ने Tandav Series से लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं

ऐसा नहीं है कि राजनीति विषय पर पहली बार फिल्म बन रही है. वहीं कुछ डायलॉग ऐसे हैं जिसे आपने पहले भी सुना है. तांडव में राजनीति के महत्व को बखूबी दर्शाया गया है. ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि सच्ची घटनाओं से जोड़ने का प्रयास किया गया है. जैसे- जेनयू विवाद और किसानों का प्रदर्शन. अब झोल ये है कि ऐसा नहीं है कि यह कहानी एकदम नई है जिसे कहीं से कॉपी न किया गया हो. एक राजा, उसकी सेना, प्रजा और उसका सिंहासन, ठीक उसी तरह पीएम, नेता और...

सैफअली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे जबर्दस्त स्टार कास्ट होने की वजह से Tandav Series से लोगों की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. दर्शकों को Amazon Prime Video के ओरिजिनल सीरीज़ तांडव का Trailer काफी पसंद आ रहा है. राजनीति में एक ही रिश्ता होता है ‘कुर्सी का’ और ‘अब इस राजनीति में चाणक्य नीति लानी पड़ेगी’ जैसे डायलॉग यह बताते हैं कि इस सीरिज़ में कुर्सी के लिए कितना तांडव होने वाला है. जो 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडि‍यो पर रिलीज होने वाली है. अब इसमें झोल क्या है ये भी हम आपको बताएंगे.

तांडव में सैफ (Saif Ali Khan) लीड रोल में नजर आने हैं. वो कहते हैं ना कि राजनीति में सब जायज है बस यह समझ लीजिए कि सारी लड़ाई कुर्सी की है. अब इसे किस नए तरीके से फिल्माया गया है यह तो आप देखने के बाद ही तय करेंगे. माना जा रहा है कि कहानी PM कुर्सी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. जिसमें एक तरफ पीएम की चिता जलती है दूसरी तरफ उनका बेेटा पीएम बनने के सपने देखता है लेकिन बीच में आ जाता है कोई तीसरा यानी कि अनुराधा, जिसकी इंट्री होते ही कहानी और दिलचस्प लगती है.

सैफ के अंदाज ने Tandav Series से लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं

ऐसा नहीं है कि राजनीति विषय पर पहली बार फिल्म बन रही है. वहीं कुछ डायलॉग ऐसे हैं जिसे आपने पहले भी सुना है. तांडव में राजनीति के महत्व को बखूबी दर्शाया गया है. ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि सच्ची घटनाओं से जोड़ने का प्रयास किया गया है. जैसे- जेनयू विवाद और किसानों का प्रदर्शन. अब झोल ये है कि ऐसा नहीं है कि यह कहानी एकदम नई है जिसे कहीं से कॉपी न किया गया हो. एक राजा, उसकी सेना, प्रजा और उसका सिंहासन, ठीक उसी तरह पीएम, नेता और जनता. 

आप इसे Netflix की वेब सारीज HOSE of CARDS से जोड़ सकते हैं. जिसके किरदारों को देशी रूप में दिखाया गया है, अब ये कितने रियल लगते हैं वो तो सीरीज देखने के बाद पता चलेगा, लेकिन एक चीज है जो आपने भी नोटिस की होगी वो है सैफ का अंदाज. जो हीरो भी हैं और विलेन भी. ट्रेलर की शुरुआत में बहुत सारे झंडे, नारे लगाती भीड़ और पीछे से दमदार आवाज. इसके साथ ही सैफ का फर्स्ट लुक वाकई में इम्प्रेसिव है. 

वहीं डिंपल कपाड़िया Tandav Series से डेब्यू कर रही हैं जो सतरंज की माहिर खिलाड़ी सी प्रतीत हो रही हैं. सुनील ग्रोवर, मोहमद जीशान अय्यूब, तिग्मांशु धूलिया, कृतिका कामरा, गौहर खान, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, अमयरा दस्तूर, सराह जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पहूजा और शोनाली नागरानी का किरदार भी दमदार है, जैसे ये किसी शतरंज के मोहरे हों. इस सीरीज़ का निर्माण अली अब्बास जफर ने किया है. कुल मिलाकर इसे ऐसे फिल्माया गया है जैसे किसी देश का प्रधानमंत्री ही वहां का राजा होता है.

राजनीति में रुचि रखने वाले लोगों के लिए सियासी गलियारों का नया चकल्लस देखने को मिलेगा. जिसकी चर्चा चाय की दुकान से लेकर, ट्रेन के डिब्बों या चौराहों पर की जाती है. जिससे लोगों को एक अलग तरह का राजनीतिक रस मिलता है. यह आपको पॉलटिक्स की गहराई में ले जाएगी और छोटी-छोटी बातों व घटनाओं से रूबरू करवाएगी. जैसे देश की असल राजनीति पर कटाक्ष किया जा रहा हो. नाटकीय रूप में फिल्माई गई यह सीरीज़ उन लोगों को दुखी कर सकती है जो राजनीतिक पार्टी और नेताओं से उम्मीद लगाए बैठे हैं या जिनको समाज की चिंता है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲