• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Shilpa Shetty: राज के 'कर्मों' का फल भोगती शिल्पा को सुपर डांसर 4 से विदा लेते देखना अफ़सोसजनक है

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 28 जुलाई, 2021 10:22 PM
  • 28 जुलाई, 2021 10:22 PM
offline
Super Dancer Chapter 4 में बतौर जज, एकटर रितेश देशमुख जेनेलिया देशमुख का शिल्पा को रिप्लेस करना, इस बात की पुष्टि कर देता है कि पति राज कुंद्रा के कारण शिल्पा शेट्टी का सूरज अस्त हो चुका है और शायद उनका फ़िल्मी करियर गर्त के अंधेरों में चला गया है.

अभी दिन ही कितने हुए हैं, Hungama 2 का ट्रेलर आया था. फ़िल्म जैसी भी रही हो, फ़िल्म में शिल्पा शेट्टी ने जबरदस्त कमबैक किया था. क्रिटिक्स ने जहां उनके काम को सराहा था. तो वहीं उनकी सुंदरता की भी जमकर तारीफ़ हुई थी. ट्रेलर तक तो ठीक था लेकिन फ़िल्म की रिलीज के साथ ही Raj Kundra Pornography Case सामने आया और शिल्पा के अच्छे दिन बुरे दिनों में परिवर्तित हो गए. कैसे? इस कथन के लिए हमारे पास तमाम वजहें हैं और हाल फिलहाल में जो सबसे बड़ी वजह है वो है उनका Super Dancer Chapter 4 से बाहर होना और वीकेंड एपिसोड में बतौर जज एकटर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख का शिल्पा को रिप्लेस करना. शो से शिल्पा का जाना इस बात की तस्दीख कर देता है कि सुपर डांसर चैप्टर 4 से उनका एग्जिट तय है. यूं तो अभी चैनल की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, मगर जो इशारे मिल रहे हैं उनसे साफ है कि पति राज कुंद्रा के कारण शिल्पा शेट्टी का सूरज अस्त हो गया है और शायद उनका फ़िल्मी करियर गर्त के अंधेरों में चला जाए.

पति राज कुंद्रा के चलते जो कुछ भी शिल्पा शेट्टी के साथ हो रहा है वो बहुत बुरा है

ध्यान रहे कि पोर्न के चलते राज कुंद्रा की गिरफ्तारी का सीधा असर पत्नी शिल्पा शेट्टी के फिल्मी करियर पर हुआ है. मामला किसी के गले न पड़े और कोई बड़ा नाम राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस की चपेट में न आ जाए. इसलिए धीरे धीरे प्रोड्यूसर्स ने शिल्पा शेट्टी से उचित दूरी बनाने की शुरुआत कर दी है. पहल सुपर डांसर चैप्टर 4 से हुई है. बता दें कि पति से जुड़ा मामला सामने आने के बाद बीते दिनों शिल्पा सुपर डांसर के मंच से गायब हुई थीं.

शिल्पा की गैरहाजिरी के बाद एक्टर करिश्मा कपूर ने उनकी जगह तीसरे जज की जिम्मेद्दारी निभाई थी. बात अगर अपकमिंग वीकेंड एपिसोड की हो तो आने...

अभी दिन ही कितने हुए हैं, Hungama 2 का ट्रेलर आया था. फ़िल्म जैसी भी रही हो, फ़िल्म में शिल्पा शेट्टी ने जबरदस्त कमबैक किया था. क्रिटिक्स ने जहां उनके काम को सराहा था. तो वहीं उनकी सुंदरता की भी जमकर तारीफ़ हुई थी. ट्रेलर तक तो ठीक था लेकिन फ़िल्म की रिलीज के साथ ही Raj Kundra Pornography Case सामने आया और शिल्पा के अच्छे दिन बुरे दिनों में परिवर्तित हो गए. कैसे? इस कथन के लिए हमारे पास तमाम वजहें हैं और हाल फिलहाल में जो सबसे बड़ी वजह है वो है उनका Super Dancer Chapter 4 से बाहर होना और वीकेंड एपिसोड में बतौर जज एकटर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख का शिल्पा को रिप्लेस करना. शो से शिल्पा का जाना इस बात की तस्दीख कर देता है कि सुपर डांसर चैप्टर 4 से उनका एग्जिट तय है. यूं तो अभी चैनल की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, मगर जो इशारे मिल रहे हैं उनसे साफ है कि पति राज कुंद्रा के कारण शिल्पा शेट्टी का सूरज अस्त हो गया है और शायद उनका फ़िल्मी करियर गर्त के अंधेरों में चला जाए.

पति राज कुंद्रा के चलते जो कुछ भी शिल्पा शेट्टी के साथ हो रहा है वो बहुत बुरा है

ध्यान रहे कि पोर्न के चलते राज कुंद्रा की गिरफ्तारी का सीधा असर पत्नी शिल्पा शेट्टी के फिल्मी करियर पर हुआ है. मामला किसी के गले न पड़े और कोई बड़ा नाम राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस की चपेट में न आ जाए. इसलिए धीरे धीरे प्रोड्यूसर्स ने शिल्पा शेट्टी से उचित दूरी बनाने की शुरुआत कर दी है. पहल सुपर डांसर चैप्टर 4 से हुई है. बता दें कि पति से जुड़ा मामला सामने आने के बाद बीते दिनों शिल्पा सुपर डांसर के मंच से गायब हुई थीं.

शिल्पा की गैरहाजिरी के बाद एक्टर करिश्मा कपूर ने उनकी जगह तीसरे जज की जिम्मेद्दारी निभाई थी. बात अगर अपकमिंग वीकेंड एपिसोड की हो तो आने वाले हफ्ते में भी शिल्पा शो में दिखाई नहीं पड़ेंगी. बतौर थर्ड जज चैनल/ प्रोड्यूसर्स ने उनकी जगह रितेश और जेनेलिया देशमुख को लाने का फैसला किया है. आने वाले हफ्ते में रितेश पत्नी जेनेलिया संग शो की जज गीता कपूर और अनुराग बसु का साथ देंगे.

बताया जा रहा है कि, जब शो के मेकर्स ने रितेश और जेनेलिया को बतौर जज सुपर डांसर में आने के लिए अप्रोच किया. तब वो लोग भी झट से राजी हो गए और उन्होंने तुरंत इस शो में आने के लिए हामी भर दी. रितेश और जेनेलिया के आने से शो की टीआरपी कितनी और किस हद तक प्रभावित होती है इसका पता हमें जल्द ही चल जाएगा. लेकिन जो हाल पति राज कुंद्रा की करतूतों के कारण शिल्पा का हुआ है उसे देखकर शिल्पा पर तरस आ रहा है.

एक बार के लिए मान भी लिया जाए कि, राज की सारी गलतियों और गतिविधियों की जानकारी शिल्पा को थी, लेकिन वो चुप रहीं तो क्या उनसे काम ही छीन लिया जाएगा? ध्यान रहे पूरे प्रकरण में शिल्पा अभी तक बेदाग हैं. ऐसे में यदि इंडस्ट्री पति के चलते उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. और दूरी बना रही है तो कहीं न कहीं ये बात एक इंडस्ट्री के रूप में बॉलीवुड को भी बेनकाब करती है.

एहसास हो जाता है कि बॉलीवुड एक्टर्स के सुख में तो हर कोई उनके साथ होता है. लेकिन जब बुरे वक़्त के बादल मंडराते हैं और दुख की घड़ी आती है. तो लोग साथ खड़े होने के बजाए दूरी बनाना कहीं ज्यादा मुफ़ीद समझते हैं. बहरहाल जैसे हालात हैं और जिस तरह हर बीतते दिन के साथ राज कुंद्रा पोर्न मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं. शिल्पा की शो में वापसी कब होती है इस पर किसी तरह का कोई कमेंट अभी नहीं किया जा सकता.

बात चूंकि सुपर डांसर चैप्टर 4 और उससे शिल्पा के जाने से शुरू हुई है तो हमारे लिए ये बताना जरूरी है कि एक बड़ा वर्ग है जो ये शो फैन फॉलोविंग के चलते सिर्फ शिल्पा के लिए देखता था. शिल्पा इस शो की यूएसपी थीं अब जबकि वो कुंद्रा के पाप के बिछाए चक्रव्यूह में बुरी तरह फंस चुकी हैं. उनका फ़िल्मी सफर लगभग ख़त्म हो गया है.

शिल्पा के फैंस भले ही इस बात को कहकर खुदको तसल्ली दे रहे हों कि शिल्पा अगले सीजन में ही अब वापस आएंगी. मगर इसकी भी कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है. चाहे वो योग के जरिये मिली पहचान हो या फिर सुंदरता.

बस केवल अफसोस ही होता है ये देखकर कि एक सफल महिला के अच्छे दिन पति की करतूतों के कारण बुरे दिनों में बदल गए हैं और उन तमाम लोगों ने उससे दूरी बना ली है जो कभी उसके करीबी होने, उसके दुःख सुख में खड़े होने का दावा करते थे.

कुल मिलकार शिल्पा की मौजूदा हालत से पूरे बॉलीवुड और उससे जुड़े लोगों को सबक लेना चाहिए. यहां का दस्तूर है. करता कोई और है और भरता कोई और. 

ये भी पढ़ें -

Mimi review: साल की सबसे बेहतरीन फिल्म

Top 5 Comedy Movies in Hindi: रोते हुए को भी हंसा देंगी ये जबरदस्त कॉमेडी फिल्में

Mimi Movie Review: बधाई हो! हमारा सिनेमा बदल रहा है  

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲