• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

अकेले सलमान खान के स्टारडम ने SMJ 2 की हवा निकाल दी, बॉक्स ऑफिस पर क्यों बहुत आगे है अंतिम?

    • अनुज शुक्ला
    • Updated: 27 नवम्बर, 2021 06:14 PM
  • 27 नवम्बर, 2021 03:42 PM
offline
बॉक्स ऑफिस पर स्टारडम के मायने क्या होते हैं इसे जॉन अब्राहम की Satyamev Jayate 2 और आयुष शर्मा की ANTIM the final truth से समझ सकते हैं. सिर्फ एक फर्क से जॉन अब्राहम पीछे नजर आने लगे हैं.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों- सत्यमेव जयते 2 और अंतिम: द फाइनल ट्रुथ की बड़ी भिड़ंत थी. कहना नहीं होगा कि भिड़ंत जबरदस्त थी. दोनों ही पावरपैक्ड एक्शन एंटरटेनर हैं और इनके निर्माताओं ने बॉक्स ऑफिस को अपने पक्ष में करने के किए हर संभव हथकंडा अपनाया. लेकिन साबित हो गया कि क्यों टिकट खिड़की पर स्टारपावर के मायने होते हैं? भिड़ंत में सलमान खान के मजबूत कंधों पर सवार आयुष शर्मा की अंतिम, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 पर भारी नहीं बहुत भारी नजर आ रही है. जॉन की फिल्म ने टिकट खिड़की पर पहले दिन  3.60 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. जबकि अंतिम लगभग दोगुने यानी करीब 6 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने जा रही है. कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में अंतिम की पहले दिन के कमाई 4.50 करोड़ बताई जा रही है.

क्लैश में बढ़त हासिल करने के के लिए सत्यमेव जयते 2 की रिलीज तारीख बदलकर एक दिन पहले कर दिया गया था. जॉन की फिल्म 25 नवंबर को ही रिलीज हो गई थी. समीक्षकों ने फिल्म को मास एंटरटेनर पाया. खूब तारीफ़ हुई. सलमान के विरोधियों ने भी फिल्म के पक्ष में माहौल बनाए. आशंका थी कि भले ही अंतिम में सलमान हों मगर बाजी तो जॉन अब्राहम के हाथ जाएगी. सत्यमेव जयते 2 के मेकर्स ने अंतिम के मुकाबले में थियेटर एग्जीबिटर्स का भरोसा जीतने के लिए रिलीज से पहले ही फिल्म के रसेज दिखा दिए. कोशिशों का नतीजा यह निकला कि सत्यमेव जयते 2 को पहले दिन देशभर में 2500 स्क्रीन मिल गए.

राष्ट्रवाद की भावना से भरपूर जॉन अब्राहम की एक्शन एंटरटेनर में सबकुछ था. मारधाड़, गाने और नोरा फतेही का आइटम नंबर. इन सबसे कहीं ज्यादा जॉन अब्राहम का तिहरी भूमिका. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अंतिम से मुकाबले में सिर्फ एक चीज तमाम अच्छाइयों के बावजूद सत्यमेव जयते 2 पर भारी पड़ गई. सत्यमेव जयते 2 स्टार पावर की वजह से अब बहुत पीछे दिख रही है. कम से कम सत्यमेव जयते 2 और अंतिम के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो यही कहता है.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों- सत्यमेव जयते 2 और अंतिम: द फाइनल ट्रुथ की बड़ी भिड़ंत थी. कहना नहीं होगा कि भिड़ंत जबरदस्त थी. दोनों ही पावरपैक्ड एक्शन एंटरटेनर हैं और इनके निर्माताओं ने बॉक्स ऑफिस को अपने पक्ष में करने के किए हर संभव हथकंडा अपनाया. लेकिन साबित हो गया कि क्यों टिकट खिड़की पर स्टारपावर के मायने होते हैं? भिड़ंत में सलमान खान के मजबूत कंधों पर सवार आयुष शर्मा की अंतिम, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 पर भारी नहीं बहुत भारी नजर आ रही है. जॉन की फिल्म ने टिकट खिड़की पर पहले दिन  3.60 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. जबकि अंतिम लगभग दोगुने यानी करीब 6 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने जा रही है. कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में अंतिम की पहले दिन के कमाई 4.50 करोड़ बताई जा रही है.

क्लैश में बढ़त हासिल करने के के लिए सत्यमेव जयते 2 की रिलीज तारीख बदलकर एक दिन पहले कर दिया गया था. जॉन की फिल्म 25 नवंबर को ही रिलीज हो गई थी. समीक्षकों ने फिल्म को मास एंटरटेनर पाया. खूब तारीफ़ हुई. सलमान के विरोधियों ने भी फिल्म के पक्ष में माहौल बनाए. आशंका थी कि भले ही अंतिम में सलमान हों मगर बाजी तो जॉन अब्राहम के हाथ जाएगी. सत्यमेव जयते 2 के मेकर्स ने अंतिम के मुकाबले में थियेटर एग्जीबिटर्स का भरोसा जीतने के लिए रिलीज से पहले ही फिल्म के रसेज दिखा दिए. कोशिशों का नतीजा यह निकला कि सत्यमेव जयते 2 को पहले दिन देशभर में 2500 स्क्रीन मिल गए.

राष्ट्रवाद की भावना से भरपूर जॉन अब्राहम की एक्शन एंटरटेनर में सबकुछ था. मारधाड़, गाने और नोरा फतेही का आइटम नंबर. इन सबसे कहीं ज्यादा जॉन अब्राहम का तिहरी भूमिका. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अंतिम से मुकाबले में सिर्फ एक चीज तमाम अच्छाइयों के बावजूद सत्यमेव जयते 2 पर भारी पड़ गई. सत्यमेव जयते 2 स्टार पावर की वजह से अब बहुत पीछे दिख रही है. कम से कम सत्यमेव जयते 2 और अंतिम के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो यही कहता है.

सलमान की वजह से आयुष को पहली कामयाबी मिलती दिख रही है.

दोनों फिल्मों के बीच सलमान बड़ा फर्क साबित बनकर निकल रहे हैं. जबकि समीक्षकों या सामान्य दर्शकों की प्रतिक्रियाओं में सत्यमेव जयते 2, अंतिम से कहीं आगे और ज्यादा बेहतर नजर आ रही है. भला इसमें बहस की गुंजाइश कहां कि स्टारडम के मामले में बजरंगी भाईजान के आगे जॉन अब्राहम कहीं ठहरते हैं. सलमान का स्टारडम ही था जो अंतिम को ज्यादा स्क्रीन मिले. फिल्म सिर्फ देशभर में पहले दिन 3500 स्क्रीन्स पर है जो बेहद शानदार माना जा सकता है.

आयुष शर्मा, सलमान खान की बहन अर्पिता के पति हैं. आयुष को बतौर हीरो लॉन्च करने के लिए सलमान की वजह से ही लवयात्री बनी थी, मगर सलमान के भागीरथ प्रयासों के बावजूद फिल्म का अंजाम बहुत बुरा रहा. इस बार सलमान, अंतिम लेकर आए. उन्होंने आयुष को अपना स्टारपावर सपोर्ट देने के लिए फिल्म में बड़ा किरदार भी लिया. रोमांटिक गैंगस्टर ड्रामा में सलमान आयुष के लगभग समानांतर एक सिख पुलिस अफसर के किरदार में हैं. फिल्म बनाने का की जिम्मेदारी वास्तव जैसी बेहतरीन गैंगस्टर ड्रामा बना चुके एक्टर-निर्देशक दोस्त महेश मांजरेकर को दी. फिल्म बन तो गई मगर कोरोना की वजह से रिलीज पर संकट आया.

इसबीच एडिट टेबुल पर अंतिम को देखने के बाद सलमान ने उसमें फेरबदल का फैसला लिया. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि अंतिम में सलमान की एंट्री और उनके दूसरे कुछ सीक्वेंस पर काम किया गया. ऐसा इसलिए कि सलमान के प्रशंसकों को ये ना लगे कि फिल्म सिर्फ आयुष की है. कोरोना के बाद धडाधड रिलीज में सलमान को यह भी आशंका थी कि अंतिम या तो क्लैश में फंसे या फिर बड़ी आगे पीछे रिलीज हुई बड़ी फिल्मों से मुकाबले में. आयुष की सेफ रीलॉन्चिंग के लिए उन्होंने हर हाल में फिल्म को थियेटर में ही रिलीज करने का फैसला लिया था.

जब यह साफ हो गया कि अंतिम को सत्यमेव जयते 2 के साथ जूझना ही पड़ेगा सलमान की टीम ने फिल्म का आक्रामक प्रमोशन किया. अंतिम के प्रमोशन पर गौर करें तो इसे भाईजान की फिल्म की तरह ही प्रमोट किया गया. फिल्म के कुछ पोस्टर्स में सिर्फ सलमान फीचर हैं. पोस्टर्स में आयुष अकेले नजर नहीं आते. सबकुछ सलमान और जॉन अब्राहम के बीच का मामला बन गया. बिग बॉस में सत्यमेव जयते 2 को प्रमोशन का मौका देकर भी सलमान ने स्ट्रेटजिक बाजी मार कर खुद को बड़े दिलवाला साबित कर दिया. इस एक चीज ने अंतिम रिलीज से पहले उस नकारात्मक कैम्पेन को भोथरा बना दिया जिसमें नेपोटिज्म, बॉक्स ऑफिस पर सलमान की दबंगई जैसी चीजों को हवा दी जा रही थी.

कुल मिलाकर अंतिम को अब कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए. फिल्म एंटरटेनर है और फर्स्ट डे कलेक्शन साबित कर रहे कि सत्यमेव जयते 2 से बहुत आगे है. अंतिम बॉक्स ऑफिस पर आयुष के लिए सलमान की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है. जॉन की फिल्म भी अपने स्केल के हिसाब से हिट हो सकती है. आयुष का आगे क्या होगा यह तो नहीं पता, मगर सलमान के कंधे पर सवार होकर वो पहली सफलता का स्वाद चखते नजर आ रहे हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲