• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

तो क्या दीन से गुमराह हुए लोग ही सिनेमा इंडस्ट्री में आते हैं?

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 09 अप्रिल, 2021 03:33 PM
  • 09 अप्रिल, 2021 03:28 PM
offline
सना खान (Sana Khan) के नक्शे कदम पर चलते हुए Roadies साकिब खान ने भी ‘धर्म’ के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. साकिब खान का कहना है कि, 'मैं गुमराह था और इस्लाम की नीतियों के खिलाफ जा रहा था.

सना खान (Sana Khan) के नक्शे कदम पर चलते हुए Roadies साकिब खान ने भी ‘धर्म’ के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने वाले साकिब खान 'Roadies Revolution' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. इस खबर से उनके फैंस हैरान हैं, लेकिन अब कर भी क्या सकते हैं. दरअसल, Saqib Khan ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शोबिज और ग्लैमर जगत को छोड़ने (Saqib Khan quits showbiz industry) की जानकारी दी. उनके अनुसार, उन्होंने यह फैसला धर्म और इस्लाम की राह पर चलने के लिए लिया है. अपने इंस्टा पोस्ट में साकिब ने कहा कि 'अब वे फ्यूचर में कभी भी मॉडलिंग या एक्टिंग नहीं करेंगे'.

साकिब खान ने इंडस्ट्री छोड़ धर्म के रास्ते को अपनाया

साकिब ने पोस्ट में यह भी लिखा है कि 'ऐसा नहीं है कि मेरे पास काम नहीं था इसलिए मैंने हार मान ली. मेरे पास ढेरों अच्छे प्रोजेक्ट थे. बस यह समझिए कि अल्लाह की मर्जी नहीं थी. अल्लाह ने मेरे लिए कुछ बेहतर सोचा होगा क्योंकि वे बेस्ट प्लानर हैं, इंशाअल्लाह.

जहां तक मैंने देखा है, मुंबई में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है. यहां बहुत स्ट्रगल है, लेकिन मैं यह प्राउडली कह सकता हूं कि पिछले एक साल में मुझे बहुत शोहरत और फैंस का प्यार मिला. मेरी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई, लेकिन यह दुनिया और आखिरात के लिए कुछ भी नहीं है'.

कश्मीर के रहने वाले वकील का मुंबई आने का मकसद क्या था

साकिब रोडीज में आने से पहले पेशे से वकील थे. जब उन्होंने 'Roadies Revolution' में एंट्री की थी तब अपना इंट्रो देते हुए कहा था कि मैं कश्मीर का रहने वाला हूं और पथराव (Stone Pelters) करने वाला नहीं हूं. इस बात से सभी लोग प्रभावित हो गए थे. उनके मुंबई आने का मकसद कश्मीरियों को लेकर जो छवि बनी है...

सना खान (Sana Khan) के नक्शे कदम पर चलते हुए Roadies साकिब खान ने भी ‘धर्म’ के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने वाले साकिब खान 'Roadies Revolution' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. इस खबर से उनके फैंस हैरान हैं, लेकिन अब कर भी क्या सकते हैं. दरअसल, Saqib Khan ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शोबिज और ग्लैमर जगत को छोड़ने (Saqib Khan quits showbiz industry) की जानकारी दी. उनके अनुसार, उन्होंने यह फैसला धर्म और इस्लाम की राह पर चलने के लिए लिया है. अपने इंस्टा पोस्ट में साकिब ने कहा कि 'अब वे फ्यूचर में कभी भी मॉडलिंग या एक्टिंग नहीं करेंगे'.

साकिब खान ने इंडस्ट्री छोड़ धर्म के रास्ते को अपनाया

साकिब ने पोस्ट में यह भी लिखा है कि 'ऐसा नहीं है कि मेरे पास काम नहीं था इसलिए मैंने हार मान ली. मेरे पास ढेरों अच्छे प्रोजेक्ट थे. बस यह समझिए कि अल्लाह की मर्जी नहीं थी. अल्लाह ने मेरे लिए कुछ बेहतर सोचा होगा क्योंकि वे बेस्ट प्लानर हैं, इंशाअल्लाह.

जहां तक मैंने देखा है, मुंबई में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है. यहां बहुत स्ट्रगल है, लेकिन मैं यह प्राउडली कह सकता हूं कि पिछले एक साल में मुझे बहुत शोहरत और फैंस का प्यार मिला. मेरी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई, लेकिन यह दुनिया और आखिरात के लिए कुछ भी नहीं है'.

कश्मीर के रहने वाले वकील का मुंबई आने का मकसद क्या था

साकिब रोडीज में आने से पहले पेशे से वकील थे. जब उन्होंने 'Roadies Revolution' में एंट्री की थी तब अपना इंट्रो देते हुए कहा था कि मैं कश्मीर का रहने वाला हूं और पथराव (Stone Pelters) करने वाला नहीं हूं. इस बात से सभी लोग प्रभावित हो गए थे. उनके मुंबई आने का मकसद कश्मीरियों को लेकर जो छवि बनी है उसको बदलने की थी.

हालांकि अब धर्म की राह पर चल पड़े साकिब खान का कहना है कि, 'मैं गुमराह था और इस्लाम की नीतियों और सिद्धांतों के खिलाफ जा रहा था. मैं नमाज़ तो पढ़ता था लेकिन मुझे कुछ कमी सी लगती थी, एक अधूरापन था. दरअसल, वह कमी थी सुकून और अल्लाह के प्रति मेरी जवाबदेही. इस वजह से ही मैं अब पूरी तरह से अल्लाह के सामने समर्पण कर रहा हूं. जिस सुकून की मुझे तलाश थी वो मेरे सामने था, मेरी किताब यानी कुरान में. मुझे ही समझने में वक्त लग गया.'

अपनी लंबी पोस्ट में साकिब ने आगे लिखा कि, 'मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मुझे पश्चाताप करने का मौका दिया. और मुझे पूरे दिल से स्वीकारा, क्योंकि मेरी जिंदगी में चमत्कार हो रहे हैं, मैं खुद देख रहा हूं.'

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲