• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Race 4: रेस-3 के हादसे के बावजूद सलमान खान अगली रेस का हिस्सा होंगे?

    • अनुज शुक्ला
    • Updated: 29 जून, 2021 11:28 PM
  • 28 जून, 2021 10:50 PM
offline
रेस के चौथे पार्ट (Race 4 movie) के लिए कहानी पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है. सिराज अहमद इस पर काम कर रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि सक्सेसफुल एक्शन फ्रेंचाइजी की अपकमिंग मूवी में मेल लीड और निर्देशक कौन होगा.

बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्शन फ्रेंचाइजी रेस के चौथे पार्ट पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2018 में आया था. रेमो डीसूजा के निर्देशन में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. जबकि उनके साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, शाकिब सलीम, डेजी शाह और जैकलिन फर्नांडीज अन्य भूमिकाओं में थीं. मल्टी स्टारर एक्शन ड्रामा को बेहद घटिया वर्ड ऑफ़ माउथ मिला. यहां तक कि आज भी फिल्म में सितारों की तस्वीरों और उनके संवादों पर बने मीम्स साझा किए जाते हैं. उस वक्त सोशल मीडिया पर इसे बॉलीवुड की सबसे कूड़ा फिल्म तक बता दिया गया था.

फिल्म के कलाकारों के काम की खूब आलोचना हुई. सलमान फिल्म के को प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर भी थे. फिल्म की स्टारकास्ट, निर्देशक और तमाम क्रिएटिव वर्क में सीधे-सीधे उनका दखल था. लेकिन रिलीज के बाद जब फिल्म की आलोचना हुई तो सलमान ने इसे सकारात्मक रूप से लिया और खुले तौर पर माना था कि रेस 3 में कुछ ना कुछ कमियां रह गईं. ये दूसरी बात है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र तीन दिन के अंदर ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे. कुल कारोबार 150 करोड़ से ऊपर था. निश्चित रूप से इसकी वजह पोस्टर पर सबसे बड़े चेहरे के रूप में सलमान का होना था. कहा तो यह भी गया कि सलमान, रेस 3 के लिए पहले तैयार नहीं थे. मगर फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी के साथ निजी रिश्तों की वजह से उन्होंने एक्शन एंटरटेनर के लिए हां की थी जो आगे जाकर उनके करियर का एक बड़ा हादसा साबित हुई.

अब करीब तीन साल बाद रेस के चौथे पार्ट के लिए कहानी पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है. सिराज अहमद इस पर काम कर रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि सक्सेसफुल एक्शन फ्रेंचाइजी की अपकमिंग मूवी में मेल लीड और निर्देशक कौन होगा? पहले दो पार्ट का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया था. तीसरे पार्ट के लिए रेमो डीसूजा...

बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्शन फ्रेंचाइजी रेस के चौथे पार्ट पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2018 में आया था. रेमो डीसूजा के निर्देशन में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. जबकि उनके साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, शाकिब सलीम, डेजी शाह और जैकलिन फर्नांडीज अन्य भूमिकाओं में थीं. मल्टी स्टारर एक्शन ड्रामा को बेहद घटिया वर्ड ऑफ़ माउथ मिला. यहां तक कि आज भी फिल्म में सितारों की तस्वीरों और उनके संवादों पर बने मीम्स साझा किए जाते हैं. उस वक्त सोशल मीडिया पर इसे बॉलीवुड की सबसे कूड़ा फिल्म तक बता दिया गया था.

फिल्म के कलाकारों के काम की खूब आलोचना हुई. सलमान फिल्म के को प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर भी थे. फिल्म की स्टारकास्ट, निर्देशक और तमाम क्रिएटिव वर्क में सीधे-सीधे उनका दखल था. लेकिन रिलीज के बाद जब फिल्म की आलोचना हुई तो सलमान ने इसे सकारात्मक रूप से लिया और खुले तौर पर माना था कि रेस 3 में कुछ ना कुछ कमियां रह गईं. ये दूसरी बात है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र तीन दिन के अंदर ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे. कुल कारोबार 150 करोड़ से ऊपर था. निश्चित रूप से इसकी वजह पोस्टर पर सबसे बड़े चेहरे के रूप में सलमान का होना था. कहा तो यह भी गया कि सलमान, रेस 3 के लिए पहले तैयार नहीं थे. मगर फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी के साथ निजी रिश्तों की वजह से उन्होंने एक्शन एंटरटेनर के लिए हां की थी जो आगे जाकर उनके करियर का एक बड़ा हादसा साबित हुई.

अब करीब तीन साल बाद रेस के चौथे पार्ट के लिए कहानी पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है. सिराज अहमद इस पर काम कर रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि सक्सेसफुल एक्शन फ्रेंचाइजी की अपकमिंग मूवी में मेल लीड और निर्देशक कौन होगा? पहले दो पार्ट का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया था. तीसरे पार्ट के लिए रेमो डीसूजा को लिया गया था. वैसे रमेश तौरानी की इच्छा साल के अंत तक इसे फ्लोर पर ले जाने की है. वो प्रोजेक्ट के लिए निर्देशक खोज रहे हैं. यानी एक बात तो साफ़ है कि रमेश तौरानी रेस 3 जैसा हादसा रचने वाले रेमो को चौथे प्रोजेक्ट में नहीं ले रहे हैं.

क्या सलमान चौथे पार्ट में मेल लीड होंगे?

रेस के पहले दो पार्ट में मेल लीड सैफ अली खान थे. दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी थे. लेकिन तीसरे पार्ट के लिए सैफ की जगह सलमान खान को मेल लीड के रूप में लिया गया था. क्या रमेश तौरानी चौथे पार्ट में भी सलमान को कास्ट करेंगे या फ्रेंचाइजी में फिर से सैफ अली खान की वापसी होगी? वैसे सलमान ने रेस 3 के दौरान प्रमोशन में कहा था कि वो चौथे पार्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं. मगर जब रेस 3 रिलीज हुई तो उसके हश्र और सलमान की तरफ से रेस 3 का मैक्सिमम प्रॉफिट शेयर ले लेने की वजह से रमेश तौरानी कथित तौर पर खासे नाराज थे. हालांकि जब तैरानी से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने बचने की कोशिश में सिर्फ इतना कहा था- प्रोजेक्ट से जुड़े हर किसी को प्रॉफिट मिला है.

इस बात से इनकार ना करने की बहुत वजहें हैं कि रेस 3 की नाकामी ने तौरानी और सलमान के रिश्तों पर असर डाला है. सलमान फिलहाल टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वो दक्षिण की एक्शन फिल्म मास्टर के रीमेक को करना चाहते हैं. एक्टर कुछ और स्क्रिप्ट पर काम करना चाहते हैं. सलमान की भविष्य की योजनाओं के आधार पर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि वे रमेश तौरानी के चौथे पार्ट में नहीं होंगे.

इसका मतलब यह भी है कि रेस 3 की ज्यादातर स्टारकास्ट चौथे पार्ट में नहीं दिखेगी. डेजी, जैकलिन, शाकिब यहां तक कि बॉबी देओल भी सलमान की वजह से रेस 3 में कास्ट किए गए थे. फिलहाल ये सवाल अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा कि रेस 4 में मेल लीड कौन होगा. वैसे फ्रेंचाइजी में सलमान की एंट्री अब्बास मस्तान के साथ तौरानी के क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से हुई थी. तौरानी ने निर्देशक समेत फ्रेंचाइजी की लगभग स्टारकास्ट को ही बदल दिया था. चौथे पार्ट में नई स्टारकास्ट को देखना दिलचस्प होगा.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲