• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Brahmastra में खूंखार विलन बनीं मौनी रॉय शस्त्रों के देवता के सामने फीकी तो नहीं पड़ेंगी?

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 16 जून, 2022 10:15 PM
  • 16 जून, 2022 10:15 PM
offline
अच्छा विलन वही होता है, जिसे देखकर हमें नफरत हो जाए. फिल्म में मौनी रॉय ब्रह्मास्त्र को हांसिल करने के लिए रणबीर कपूर सेजंग लड़ने वाली हैं.

ब्रह्मास्‍त्र (Brahmastra) फिल्म के ट्रेलर में मौनी रॉय (Mauni Roy) अंधेरे की रानी 'जुनून' बनकर छा गई हैं. उनके काले कपड़े, लाल जलती हुई आंखें, मंत्रों की माला, बिखरे उड़ते हुए बाल, चेहरे पर प्रतिशोध लेने वाला भाव और चारों तरफ धहकती आग...ऊफ्फ मौनी सच में एक शक्तिशाली काली दुनिया की चुड़ैल लग रही हैं. हमने बचपन में कभी जिस खूंखार चुड़ैल की कल्पना की थी, लगभग वैसी.

मौनी रॉय के चेहरे पर काफी खतरनाक और डरावना मेकअप किया गया है. होठों को उभरा और मौटा दिखाया गया है. अगर ऐसी महिला सच में सामने आ जाए तो भइया हमारी तो सारी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी.

कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है. ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह 'जुनून' ने ठानी है

'कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है. ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है. मिलिए डार्क फोर्सेस की लीडर से... मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस... जुनून!'

ब्रह्मास्‍त्र के टीजर और ट्रेलर से हमें यह तो समझ आ गया है कि टीवी की नागिन अब अंधेरे की रानी बन चुकी है जो फिल्म में विलन का रोल निभा रही है. उसे आप काली दुनिया की लीडर या मालकिन कह सकते हैं. जो 'ब्रह्मास्त्र' की शक्तियां चुराने की कोशिश में लगी हैं और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. वह इन शक्तियों को पाने के लिए आकाश-पाताल और दिन-रात एक कर सकती है.

अब देखना है कि, मौनी रॉय विलन बनकर सुपर हीरो 'शिवा' का मुकाबला कर पाती हैं या नहीं. अभिनेत्री पहली बार विलन की भूमिका निभा रही हैं. इसलिए फिल्म की सफलता का भार इनके कंधों पर भी है, क्योंकि विलन के रूप में सफल होना मौनी रॉय की बड़ी उपलब्धि होगी. अंधेरे की रानी का सिर्फ एक ही मकसद है, वह है ब्रह्मास्त्र को किसी भी हालत में हांलिस...

ब्रह्मास्‍त्र (Brahmastra) फिल्म के ट्रेलर में मौनी रॉय (Mauni Roy) अंधेरे की रानी 'जुनून' बनकर छा गई हैं. उनके काले कपड़े, लाल जलती हुई आंखें, मंत्रों की माला, बिखरे उड़ते हुए बाल, चेहरे पर प्रतिशोध लेने वाला भाव और चारों तरफ धहकती आग...ऊफ्फ मौनी सच में एक शक्तिशाली काली दुनिया की चुड़ैल लग रही हैं. हमने बचपन में कभी जिस खूंखार चुड़ैल की कल्पना की थी, लगभग वैसी.

मौनी रॉय के चेहरे पर काफी खतरनाक और डरावना मेकअप किया गया है. होठों को उभरा और मौटा दिखाया गया है. अगर ऐसी महिला सच में सामने आ जाए तो भइया हमारी तो सारी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी.

कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है. ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह 'जुनून' ने ठानी है

'कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है. ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है. मिलिए डार्क फोर्सेस की लीडर से... मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस... जुनून!'

ब्रह्मास्‍त्र के टीजर और ट्रेलर से हमें यह तो समझ आ गया है कि टीवी की नागिन अब अंधेरे की रानी बन चुकी है जो फिल्म में विलन का रोल निभा रही है. उसे आप काली दुनिया की लीडर या मालकिन कह सकते हैं. जो 'ब्रह्मास्त्र' की शक्तियां चुराने की कोशिश में लगी हैं और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. वह इन शक्तियों को पाने के लिए आकाश-पाताल और दिन-रात एक कर सकती है.

अब देखना है कि, मौनी रॉय विलन बनकर सुपर हीरो 'शिवा' का मुकाबला कर पाती हैं या नहीं. अभिनेत्री पहली बार विलन की भूमिका निभा रही हैं. इसलिए फिल्म की सफलता का भार इनके कंधों पर भी है, क्योंकि विलन के रूप में सफल होना मौनी रॉय की बड़ी उपलब्धि होगी. अंधेरे की रानी का सिर्फ एक ही मकसद है, वह है ब्रह्मास्त्र को किसी भी हालत में हांलिस करना...

मौनी राय विलन के रूप में काफी खतरनाक लग रही हैं

मौनी रॉय अगर अपने रोल में कहीं से भी कमजोर पड़ीं तो पूरी फिल्म का कबाड़ा हो जाएगा, क्योंकि मुकाबला शस्त्रों के देवता से है. बिना विलन के हीरो भी नहीं चलता. टीजर और ट्रेलर में तो वे इस रोल में फिट लग रही हैं, लेकिन उनकी जरा सी चूक पूरी फिल्म को हास्यपद और बचकाना बना सकती है. फिल्म में 'ब्रह्मास्त्र' के लिए युद्ध होगा और युद्ध करने वाली विलन अगर टिक नहीं पाईं तो?

कुछ लोगों को लगता है कि फिल्म में हीरो का किरदार निभाना मुश्किल है. लेकिन विलन बनकर लोगों के मन में अपने लिए जहर पैदा करना भी कम मुश्किल का काम नहीं है.

बॉलीवुड में विलन का किरदार हीरोइनें कम ही निभाती हैं. ऊपर ने मौनी रॉय की सीधी टक्कर रणबीर कपूर से हैं. जब हीरो की पुरुष विलन से लड़ाई होती है तो लोग सीटी बजाने को मजबूर हो जाते हैं. तो अब देखना है कि मौनी रॉय और रणबीर की जंग को देखकर लोग कैसा रिएक्शन देते हैं. कहीं लोगों को ये न लगे कि विलन कोई मेल कैरेक्टर ही होता...

किसी फिल्म में जितना अहम रोल हीरो का होता है उतनी ही विलन का भी होता है. अच्छा विलन वही होता है, जिसे देखकर हमें नफरत हो जाए. फिल्म में मौनी रॉय ब्रह्मास्त्र को हांसिल करने के लिए रणबीर कपूर से जंग लड़ने वाली हैं. फिल्म में दोनों का आमान-सामना होगा. लोगों ने अब तक मौनी रॉय को स्वीट और नाजुक हीरोइन के रूप में देखा है. ऐसे में मौनी रॉय के लिए विलन के रोल को सभी लोग जज करने वाले हैं.

वैसे भी अंधेरे की रानी के खूंखार रूप को देखकर नागिन की याद आ जाती है. ऐसा लगता है कि मेकर्स ने इसलिए ही मौनी रॉय पर भरोसा जताया है. हालांकि कोई अंधेरे की रानी को देखकर सस्ती 'इंडियन स्कार्लेट विच' कह रहा है तो कोई कह रहा है कि नागिन इज बैक...हालांकि एक बात तो साफ हो चुका है कि लोग, अंधेरे की रानी को देखने के लिए काफी बैचैन हैं.

दरअसल, लोग बॉलीवुड में बनी सुपर हीरो वाली फिल्मों को खास तवज्जो नहीं देते हैं. वे बॉलीवुड अभिनेताओं को भी सुपर हीरो के रूप में पचा नहीं पाते हैं. अगर हम 'कृष' जैसी फिल्म को छोड़ दें तो बाकी सुपर हीरो वाली फिल्मों को सफलता नहीं मिली. ऐसे में ब्रह्मास्त्र के बारे में अभी ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि यह नया कीर्तिमान स्तापित करने वाली है. कई बार ऐसा होता है कि लोग ट्रेलर देखकर दिवाने हो जाते हैं और फिल्म में कुछ होता ही नहीं है.

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' करीब 300 करोड़ के बजट में बनी है जो 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. इसके बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौनी रॉय में कितना दम है? क्या वे सुपर हीरो रणबीर कपूर को अंधेरे की रानी बनकर मुकाबला कर पाएंगी...या फिर नागिक की छवि तक की सीमट कर रह जाएंगी...

फिल्म के ट्रेलर में मौनी रॉय का नया रूप देखिए- 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲