• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Mimi movie: सरोगेसी को कॉमेडी के गर्भ में कृति- पंकज ही डाल सकते थे

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 15 जुलाई, 2021 12:26 PM
  • 15 जुलाई, 2021 12:24 PM
offline
लंबे इंतेजार के बाद Kriti Sanon और Pankaj Tripathi स्टारर फ़िल्म Mimi Trailer Launch हो गया है. Mimi Trailer सरोगेसी की चुनौतियों को जहां एक तरफ बहुत ही हल्के फुल्के अंदाज में पेश करता है. तो वहीं ये भी दिखाता है कि आधुनिकता की सोच रखने वाला समाज जब ऐसी बात सुनता है तो उसका नजरिया क्या होता है.

आधुनिकता और विकास की इन बड़ी-बड़ी बातों के बीच भारत में IVF और सरोगेसी आज भी किसी हव्वे से कम नहीं है. बस खबर हो जाए कि कहीं किसी घर में इस माध्यम से बच्चे ने जन्म लिया है तो लोगों का रिएक्शन देखने वाला होता है. लोग इस तरह मुंह बनाते हैं कि जैसे उस व्यक्ति ने जिसके घर इस तरीके से बच्चा हुआ है उसने कोई बहुत बड़ा अपराध किया है. सरोगेसी होने को तो एक बेहद संवेदनशील टॉपिक है जिसे मजाहिया बनाने के बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो लेकिन बॉलीवुड ने इसे भी संभव कर दिया है. लंबे इंतेजार के बाद Kriti Sanon और Pankaj Tripathi स्टारर फ़िल्म Mimi Trailer Launch हो गया है. Mimi Trailer सरोगेसी की चुनैतियों को जहां एक तरफ बहुत ही हल्के फुल्के अंदाज में पेश करता है. तो वहीं ये भी दिखाता है कि आधुनिकता की सोच रखने वाला समाज जब ऐसी बात सुनता है तो उसका नजरिया क्या होता है.

गुदगुदी के अलावा तमाम सवाल भी लिए हुए है कृति और पंकज की आने वाली फिल्म मिमी

Mimi Trailer को लेकर बातें और भी होंगी लेकिन उससे पहले ये बताना बहुत जरूरी है कि खुद कृति सेनन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए कृति ने लिखा है कि , 'मिमी ने हर चीज की उम्मीद की थी सिवाए इस उतार चढ़ाव भरे सफर के.' फिल्म 30 जुलाई को जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स प्रफ रिलीज होगी.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि बच्चे का बाप बच्चा अपनाने से मना कर देता है और यही फ़िल्म का टर्निंग पॉइंट है जो इसे टिपिकल बॉलीवुड मसाला फ़िल्म बनाकर रख देता है. ट्रेलर में तमाम सीन भले ही सीरियस हों लेकिन कॉमेडी का तड़का लगाकर जिस तरह निर्माता...

आधुनिकता और विकास की इन बड़ी-बड़ी बातों के बीच भारत में IVF और सरोगेसी आज भी किसी हव्वे से कम नहीं है. बस खबर हो जाए कि कहीं किसी घर में इस माध्यम से बच्चे ने जन्म लिया है तो लोगों का रिएक्शन देखने वाला होता है. लोग इस तरह मुंह बनाते हैं कि जैसे उस व्यक्ति ने जिसके घर इस तरीके से बच्चा हुआ है उसने कोई बहुत बड़ा अपराध किया है. सरोगेसी होने को तो एक बेहद संवेदनशील टॉपिक है जिसे मजाहिया बनाने के बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो लेकिन बॉलीवुड ने इसे भी संभव कर दिया है. लंबे इंतेजार के बाद Kriti Sanon और Pankaj Tripathi स्टारर फ़िल्म Mimi Trailer Launch हो गया है. Mimi Trailer सरोगेसी की चुनैतियों को जहां एक तरफ बहुत ही हल्के फुल्के अंदाज में पेश करता है. तो वहीं ये भी दिखाता है कि आधुनिकता की सोच रखने वाला समाज जब ऐसी बात सुनता है तो उसका नजरिया क्या होता है.

गुदगुदी के अलावा तमाम सवाल भी लिए हुए है कृति और पंकज की आने वाली फिल्म मिमी

Mimi Trailer को लेकर बातें और भी होंगी लेकिन उससे पहले ये बताना बहुत जरूरी है कि खुद कृति सेनन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए कृति ने लिखा है कि , 'मिमी ने हर चीज की उम्मीद की थी सिवाए इस उतार चढ़ाव भरे सफर के.' फिल्म 30 जुलाई को जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स प्रफ रिलीज होगी.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि बच्चे का बाप बच्चा अपनाने से मना कर देता है और यही फ़िल्म का टर्निंग पॉइंट है जो इसे टिपिकल बॉलीवुड मसाला फ़िल्म बनाकर रख देता है. ट्रेलर में तमाम सीन भले ही सीरियस हों लेकिन कॉमेडी का तड़का लगाकर जिस तरह निर्माता निर्देशक ने इसे गुदगुदा और मजाहिया बनाया है वो तारीफ के काबिल है.

पंकज ने फिर साबित किया उनको पकड़ पाना मुश्किल नहीं नामुमकिन है.

फ़िल्म होने को तो कृति को ध्यान में रखकर बनाई गई है और सारा दारोमदार भी उन्हीं के ऊपर है मगर जब हम फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी को देखते हैं तो उनकी एक्टिंग हैरान करने वाली है. अपने संवादों में जिस तरह पंकज ने टाइमिंग के साथ खेला है वो अभिनय के प्रति न केवल उनकी परिपक्वता दर्शाता है बल्कि ये भी बता देता है कि हालिया दौर में किसी भी बॉलीवुड एक्टर का वहां पहुंचना जहां आज पंकज हैं मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. ट्रेलर में कई सीन ऐसे हैं जिनमें पंकज ने कुछ न कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया है.

पंकज और कृति की जोड़ी ने एक नया ट्रेंड स्थापित किया है.

अब चाहे वो पंकज त्रिपाठी हों या फिर कृति सेनन दोनों ही अलग अलग जॉनर के एक्टर तो हैं ही साथ ही दोनों की उम्र का अंतर भी काफी है. शुरुआती नजर में जोड़ी बेमेल लगती है मगर जब हम मिमी का ट्रेलर देखते हैं और दोनों ही कलाकारों की एक्टिंग पर गौर करते हैं तो तमाम बातें खुद ब खुद साफ हो जाती हैं. कहना गलत नहीं है कि चाहे वो कृति सेनन हों या फिर पंकज त्रिपाठी दोनों ही ने अपने काम से असंभव को संभव कर दिखाया है. यदि ये फ़िल्म हिट होती है या फिर दर्शकों को पसंद आती है तो यकीनन बॉलीवुड इस तरह के प्रयोग को दोहराएगा और हो सकता है एक नए ट्रेंड की स्थापना इंडस्ट्री में हो.

बहरहाल अब जबकी 2 मिनट 55 सेकंड का मिमी ट्रेलर लांच हो गया है. तो देखना दिलचस्प रहेगा कि फ़िल्म हिट होती है फ्लॉप? सब कुछ ऑडिएंस के नजरिये पर निर्भर करता है और अब इस फिल्म की रिलीज के बाद ये ऑडिएंस ही बताएगी कि वो सरोगेसी के प्रति अपनी सोच बदल पाती है या नहीं. कुल मिलाकर कॉमेडी के तड़के के जरिये एक बेहद जरूरी टॉपिक को छुआ गया है. प्रयोग सफल होता है या असफल जवाब अगले कुछ दिनों में हमें मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें -

प्यार-धोखे का जबरदस्त कॉम्बो है उल्लू पर रश्मि देसाई की वेब सीरीज 'तंदूर'

Top 5 Comedy Web Series in Hindi: खूब हंसने और रिलेक्स होने का मन है तो ये 5 सीरीज देख लीजिये

एक तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर बॉलीवुड में ऐसा घमासान शायद कभी न हुआ! 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲