• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

प्यार-धोखे का जबरदस्त कॉम्बो है उल्लू पर रश्मि देसाई की वेब सीरीज 'तंदूर'

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 14 जुलाई, 2021 05:35 PM
  • 14 जुलाई, 2021 03:56 PM
offline
Big Boss फेम Rashmi Desai की अपकमिंग Web Series Tandoorको लेकर चर्चाओं का बाजार खासा गर्म था. अब जबकि Tandoor Trailer Launch हो गया है, तमाम रहस्यों से पर्दा हट चुका है. इसके अलावा वो कयास भी सही साबित हुए हैं जिनके अंतर्गत कहा गया था कि एक न एक दिन दिल्ली के चर्चित 'तंदूर कांड' को वेब सीरीज की शक्ल में देश की जनता के सामने पेश किया जाएगा.

नैना सहानी, क्या ये नाम याद है आपको? क्या आप सुनील शर्मा से अवगत हैं? क्या कहा याद नहीं आया. चलिए कोई बात नहीं आज से ठीक 26 साल पहले 2 जुलाई 1995 में दिल्ली में एक हत्या हुई थी.जिसमें सुनील शर्मा नाम के शख्स ने पहले तो गोली मारकर अपनी पत्नी नैना सहानी की हत्या की. फिर नैना की लाश को सुनील ने अपनी गाड़ी में भरा और उसे 'ठिकाने' लगाने का प्लान बनाया. लेकिन जब उसे लाश को ठिकाने लगाने के लिए सही जगह नहीं मिली तो वह उसे दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ होटल ले गया और लाश के टुकड़े किये और उसे तंदूर में जला दिया. ऊंचे रसूख वाला अभियुक्त सुनील शर्मा दिल्ली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष था जबकि नैना सहानी भी कांग्रेस नेता थी. हत्या की वजह नाजायज़ संबंधों को माना जाता है. सुनील को शक था कि नैना के किसी के साथ अवैध संबंध हैं. सवाल होगा कि घटना के 26 साल बाद 'Tandoor मर्डर' 'Naina Sahani और 'Sunil Sharma' की चर्चा क्यों? जवाब है OTT प्लेटफ़ॉर्म llu और उसपर जल्द ही रिलीज की जा रही Big Boss फेम Rashmi Desai की Web Series Tandoor. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की अपकमिंग वेब सीरीज 'तंदूर' को लेकर चर्चाओं का बाजार खासा गर्म था. अब जबकि Tandoor Trailer Launch हो गया है. तमाम रहस्यों से पर्दा हट चुका है. इसके अलावा वो कयास भी सही साबित हुए हैं जिनके अंतर्गत कहा गया था कि एक न एक दिन 'तंदूर कांड' को वेब सीरीज की शक्ल में देश की जनता के सामने पेश किया जाएगा.

तंदूर के ट्रेलर में कुछ इस अंदाज में नजर आ रही हैं बिग बॉस फेम एक्टर रश्मि देसाई

llu की वेब सीरीज Tandoor का Trailer प्यार और धोखे का जबरदस्त कॉम्बो है जो न केवल आपके रौंगटे खड़े करेगा बल्कि ये भी बताएगा कि...

नैना सहानी, क्या ये नाम याद है आपको? क्या आप सुनील शर्मा से अवगत हैं? क्या कहा याद नहीं आया. चलिए कोई बात नहीं आज से ठीक 26 साल पहले 2 जुलाई 1995 में दिल्ली में एक हत्या हुई थी.जिसमें सुनील शर्मा नाम के शख्स ने पहले तो गोली मारकर अपनी पत्नी नैना सहानी की हत्या की. फिर नैना की लाश को सुनील ने अपनी गाड़ी में भरा और उसे 'ठिकाने' लगाने का प्लान बनाया. लेकिन जब उसे लाश को ठिकाने लगाने के लिए सही जगह नहीं मिली तो वह उसे दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ होटल ले गया और लाश के टुकड़े किये और उसे तंदूर में जला दिया. ऊंचे रसूख वाला अभियुक्त सुनील शर्मा दिल्ली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष था जबकि नैना सहानी भी कांग्रेस नेता थी. हत्या की वजह नाजायज़ संबंधों को माना जाता है. सुनील को शक था कि नैना के किसी के साथ अवैध संबंध हैं. सवाल होगा कि घटना के 26 साल बाद 'Tandoor मर्डर' 'Naina Sahani और 'Sunil Sharma' की चर्चा क्यों? जवाब है OTT प्लेटफ़ॉर्म llu और उसपर जल्द ही रिलीज की जा रही Big Boss फेम Rashmi Desai की Web Series Tandoor. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की अपकमिंग वेब सीरीज 'तंदूर' को लेकर चर्चाओं का बाजार खासा गर्म था. अब जबकि Tandoor Trailer Launch हो गया है. तमाम रहस्यों से पर्दा हट चुका है. इसके अलावा वो कयास भी सही साबित हुए हैं जिनके अंतर्गत कहा गया था कि एक न एक दिन 'तंदूर कांड' को वेब सीरीज की शक्ल में देश की जनता के सामने पेश किया जाएगा.

तंदूर के ट्रेलर में कुछ इस अंदाज में नजर आ रही हैं बिग बॉस फेम एक्टर रश्मि देसाई

llu की वेब सीरीज Tandoor का Trailer प्यार और धोखे का जबरदस्त कॉम्बो है जो न केवल आपके रौंगटे खड़े करेगा बल्कि ये भी बताएगा कि किसी से बेपनाह मुहब्बत करने व्यक्ति को तब किसी अनुभूति होती है जब वो धोखे या ये कहें कि विश्वासघात का शिकार होता है. Tandoor Trailer का जो वीडियो रिलीज हुआ है अगर उसपर गौर किया जाए तो इसमें प्यार को लेकर जबरदस्त पोजेसिवनेस को पर्दे पर उकेरा गया है.

ट्रेलर के अनुसार एक ढाबे के तंदूर में लाश मिलती है जो बुरी तरह से जली हुई है. लाश को पुलिस अपने कब्जे में लेकर जब जांच करती है तो यही मिलता है कि लाश पलक की है जिसकी निर्मम तरीके से हत्या हुई है. ट्रेलर के एन्ड में पलक के पति को पुलिस की कस्टडी में दिखाना हमें निराश करता है और महसूस होता है कि कहीं पूरी कहानी को ट्रेलर में समेट तो नहीं दिया गया?

इंटिमेट सीन डालकर उल्लू ने अपना काम कर दिया है.

जैसा कि हमने ऊपर ही इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि कुछ विशेष चीजें OTT प्लेटफॉर्म 'llu' की यूएसपी हैं और इन्हीं में शुमार है इंटिमेट या बोल्ड सीन का. उल्लू अपने दस्तूर पर कायम रहा हैं और तंदूर और रश्मि देसाई के जरिये उसने दर्शकों को आंख ठंडी करने का पूरा मौका दिया है. यानी इस कहानी के जरिये भी तंदूर अपनी टार्गेट ऑडियन्स को संतुष्ट करने में कामयाब हुआ है.

होने को तो llu Web Series Tandoor Release Date 24 जुलाई है लेकिन Tandoor Trailer ने दर्शकों की बेकरारी बढ़ा दी है. सीरीज कैसी होगी? क्या तंदूर दर्शकों को अपनी ज्वाला में तपा पाएगा? क्या इस सीरीज के जरिये रश्मि OTT पर अपना जलवा कायम करने में कामयाब होंगी? सवाल तमाम हैं जिनके जवाब हमें जल्द ही पता चल जाएंगे लेकिन जिस तरह उल्लू ने एक चर्चित मर्डर मिस्ट्री उठाई है और उसे रुपहले पर्दे पर लाया है साफ हो गया है कि हर बदलते दिन के साथ OTT प्लेटफॉर्म अपना विस्तार कर रहे हैं जिसका सीधा फायदा आने वाले वक्त में OTT के दर्शक वर्ग को मिलेगा.

ये भी पढ़ें -

Top 5 Crime Thriller Web Series in Hindi: इन वेब सीरीज को नहीं देखा, तो क्या देखा

ओटीटी पर बोल्डनेस परोसने में 5 वेब सीरीज ने तो हद ही पार कर दी

सिनेमा इंडस्ट्री के दो चेहरे: सितारों की 'अय्याशी' को कैसे चिढ़ा रही है अनन्या सोनी की ये तस्वीर! 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲