• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

गंगूबाई की दो नकल: एक पर विवाद तो दूसरी की तारीफ

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 20 फरवरी, 2022 07:35 PM
  • 20 फरवरी, 2022 07:35 PM
offline
एक तरफ छोटी बच्ची के डायलॉग पर बवाल मच गया तो दूसरी तरफ स्पाइसजेट की एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी को गंगूबाई की नकल करने वाहवाही मिल रही है.

गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) फिल्म की आज कल खूब चर्चा हो रही है. चलो बदनाम ही सही इसी बहाने इस फिल्म का खूब नाम भी हो रहा है. वैसे संजय लीला भंसाली के लिए यह कोई नई बात तो नहीं है, क्योंकि उनकी फिल्म का विवाद में आना कोई बड़ी बात नहीं है.

फिलहाल मामला एक छोटी बच्ची का है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह बच्ची ''गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) फिल्म का डायलॉग बोलकर अभिनय करती हुई दिख रही है. इसी बात पर बवाल मचा गया.

आखिर क्यों गंगूबाई की कॉपी करने वाली एक बच्ची का विरोध हो रहा है तो दूसरे को तारीफ मिल रही है?

आलिया भट्ट ने इस बच्ची की वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. कुछ सेकंड के इस क्लिप में बच्ची 'गंगूबाई' स्टाइल में डायलॉग बोल रही है. बच्ची ने आलिया की तरह सफेद साड़ी, मांथे पर लाल रंग की बड़ी बिंदी, नाक में नथनी और लंबी चोटी वाला गेटअप कॉपी किया है. वह फूल टू 'गंगबाई' स्वैग में बोलती दिख रही है कि 'जमीन पे बैठी बहुत अच्छी लग रही है तू, आदत डाल ले...क्योंकि तेरी कुर्सी तो गई'.

कई लोग इस बच्ची को फायर बताकर इसे छोटी आलिया नाम से ही बुला रहे हैं. वहीं अधिकतर लोग इसका विरोध जता रहे हैं. कंगना रनौत ने भी अपनी आप्पति जाहिर की है. लोग बच्ची के अभिनय से इंप्रेस तो हुए हैं लेकिन किसी वेश्या की एक्टिंग करने, मुंह में माचिस की तिल्ली को सिगरेट की तरह इस्तेमाल करने का भी विरोध कर रहे हैं.

माने इस बच्ची की वीडियो पर खूब विवाद हुआ वहीं अब एक और लड़की की गंगूबाई फिल्म के गाने पर डांस करती हुई वीडियो वायरल हो रही है, जिसकी तारीफ में लोग कसीदे पढ़ रहे हैं. ऐसा क्यों है भाई, कि एक तो तारीफ मिली और दूसरे को गाली. जबकि फिल्म वही है, आलिया वही हैं और...

गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) फिल्म की आज कल खूब चर्चा हो रही है. चलो बदनाम ही सही इसी बहाने इस फिल्म का खूब नाम भी हो रहा है. वैसे संजय लीला भंसाली के लिए यह कोई नई बात तो नहीं है, क्योंकि उनकी फिल्म का विवाद में आना कोई बड़ी बात नहीं है.

फिलहाल मामला एक छोटी बच्ची का है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह बच्ची ''गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) फिल्म का डायलॉग बोलकर अभिनय करती हुई दिख रही है. इसी बात पर बवाल मचा गया.

आखिर क्यों गंगूबाई की कॉपी करने वाली एक बच्ची का विरोध हो रहा है तो दूसरे को तारीफ मिल रही है?

आलिया भट्ट ने इस बच्ची की वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. कुछ सेकंड के इस क्लिप में बच्ची 'गंगूबाई' स्टाइल में डायलॉग बोल रही है. बच्ची ने आलिया की तरह सफेद साड़ी, मांथे पर लाल रंग की बड़ी बिंदी, नाक में नथनी और लंबी चोटी वाला गेटअप कॉपी किया है. वह फूल टू 'गंगबाई' स्वैग में बोलती दिख रही है कि 'जमीन पे बैठी बहुत अच्छी लग रही है तू, आदत डाल ले...क्योंकि तेरी कुर्सी तो गई'.

कई लोग इस बच्ची को फायर बताकर इसे छोटी आलिया नाम से ही बुला रहे हैं. वहीं अधिकतर लोग इसका विरोध जता रहे हैं. कंगना रनौत ने भी अपनी आप्पति जाहिर की है. लोग बच्ची के अभिनय से इंप्रेस तो हुए हैं लेकिन किसी वेश्या की एक्टिंग करने, मुंह में माचिस की तिल्ली को सिगरेट की तरह इस्तेमाल करने का भी विरोध कर रहे हैं.

माने इस बच्ची की वीडियो पर खूब विवाद हुआ वहीं अब एक और लड़की की गंगूबाई फिल्म के गाने पर डांस करती हुई वीडियो वायरल हो रही है, जिसकी तारीफ में लोग कसीदे पढ़ रहे हैं. ऐसा क्यों है भाई, कि एक तो तारीफ मिली और दूसरे को गाली. जबकि फिल्म वही है, आलिया वही हैं और रील वीडियो वही है. अंतर बस इतना है कि एक ने डायलॉग बोला है और दूसरे ने खाली फ्लाइट में डांस किया है.

वैसे आपको दोनों में से किसका अभिनय अच्छा लगा. छोटी आलिया बनी बच्ची का या फिर डांस स्टेप कॉपी करती हुई एयरहोस्टेज का? आप किसका समर्थन करते हैं और किसका विरोध? आखिर क्यों एक का विरोध हो रहा है तो दूसरे को तारीफ मिल रही है?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲