• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बुरे वक्त से कपिल शर्मा ने कुछ नहीं सीखा

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 31 मार्च, 2018 08:00 PM
  • 31 मार्च, 2018 05:11 PM
offline
कपिल शर्मा आज भी अपने पुराने रवैये में ही दिखाई दे रहे हैं. एक तो पहले ही उनका नया शो फ्लॉप शो करार दिया गया है, पर ऐटीट्यूड इतना की शूट कैंसल कर मेकर्स को लाखों की चपत लगाए जा रहे हैं.

कहते हैं इंसान का वक्त कितना भी बुरा क्यों न चल रहा हो, भगवान उसे संभलने का एक मौका जरूर देता है. पर उस मौके को भी जो खो दे उसे कपिल शर्मा कहते हैं. ये मैं नहीं कह रही, कपिल शर्मा खुद अपने कामों से दुनिया को बता रहे हैं. जनता ने कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' को सिरे से खारिज कर दिया. और अब सोनी टीवी भी कपिल शर्मा से नाराज हो गया है.     

कपिल का स्वाभाव अब भी नहीं बदला

क्यों आलोचनाएं झेलते आए हैं कपिल

पूरी दुनिया को पता है कि कपिल शर्मा एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं और ये उनका टेलेंट ही है जो उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया है. 2007 में 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीतने के बाद कपिल को जनता ने अपनी पलकों पर बैठाया. कपिल सफलता के पायेदान चढ़ते जा रहे थे, लेकिन वक्त कभी एक सा नहीं रहता. एक वक्त वो भी आया जब कपिल के साथी एक-एक कर उनका साथ छोड़ते चले गए, और उसका कारण खुद कपिल शर्मा का व्यवहार रहा.

लोगों ने कहा कि कपिल को शोहरत का नशा हो गया है. कपिल शराब में डूबे रहते और उसी नशे में अपने अपनों को कुछ भी बक देते थे. नतीजा 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की जान कहे जाने वाले सुनील ग्रोवर अब कपिल के साथ नहीं थे. कपिल फिर से 'द कपिल शर्मा शो' लेकर आए, जिसने ये अहसास कराया कि कपिल की असली ताकत उनके साथी ही थे जो इस शो में उनके साथ नहीं थे. अली असगर भी साथ छोड़ चुके थे. पर फिर भी उनका रवैया नहीं बदला.

अली असगर और सुनील ग्रेवर दोनों कपिल के साथ नहीं

कपिल को लोंगों ने अनप्रोफेशनल कहा और...

कहते हैं इंसान का वक्त कितना भी बुरा क्यों न चल रहा हो, भगवान उसे संभलने का एक मौका जरूर देता है. पर उस मौके को भी जो खो दे उसे कपिल शर्मा कहते हैं. ये मैं नहीं कह रही, कपिल शर्मा खुद अपने कामों से दुनिया को बता रहे हैं. जनता ने कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' को सिरे से खारिज कर दिया. और अब सोनी टीवी भी कपिल शर्मा से नाराज हो गया है.     

कपिल का स्वाभाव अब भी नहीं बदला

क्यों आलोचनाएं झेलते आए हैं कपिल

पूरी दुनिया को पता है कि कपिल शर्मा एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं और ये उनका टेलेंट ही है जो उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया है. 2007 में 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीतने के बाद कपिल को जनता ने अपनी पलकों पर बैठाया. कपिल सफलता के पायेदान चढ़ते जा रहे थे, लेकिन वक्त कभी एक सा नहीं रहता. एक वक्त वो भी आया जब कपिल के साथी एक-एक कर उनका साथ छोड़ते चले गए, और उसका कारण खुद कपिल शर्मा का व्यवहार रहा.

लोगों ने कहा कि कपिल को शोहरत का नशा हो गया है. कपिल शराब में डूबे रहते और उसी नशे में अपने अपनों को कुछ भी बक देते थे. नतीजा 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की जान कहे जाने वाले सुनील ग्रोवर अब कपिल के साथ नहीं थे. कपिल फिर से 'द कपिल शर्मा शो' लेकर आए, जिसने ये अहसास कराया कि कपिल की असली ताकत उनके साथी ही थे जो इस शो में उनके साथ नहीं थे. अली असगर भी साथ छोड़ चुके थे. पर फिर भी उनका रवैया नहीं बदला.

अली असगर और सुनील ग्रेवर दोनों कपिल के साथ नहीं

कपिल को लोंगों ने अनप्रोफेशनल कहा और उन्होंने इसे कई बार साबित भी किया. अपने सेट पर उन्होंने बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ को घंटों इंतज़ार करवाया और जब कपिल की ये गलतियां उनके लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गईं तो कपिल ने बहुत से फैन्स और फ्रेंण्ड्स खोए. शो की टीआरपी के साथ-साथ कपिल का स्वास्थ भी गिरता जा रहा था, लेकिन अहंकार अब भी वहीं था. कपिल के स्वास्थ्य के कारण ये शो भी बंद कर दिया गया. इस बीच कपिल अपनी फिल्म 'फिरंगी' भी लेकर आए, जिसे 'बोरिंग' का खिताब दिया गया.   

कपिल की फिल्म 'फिरंगी' को भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया

फिर एक लंबे इंतजार के बाद सोनी टीवी कपिल को दोबारा 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' में लेकर आया. लेकिन शो ने सिर्फ दर्शकों की उम्मीदें ही तोड़ीं. कपिल शर्मा की कॉमेडी शायद पीछे ही कहीं छूट गई थी. अपने खराब वक्त से शायद कपिल ने कोई सीख नहीं ली. खबर है कि रानी मुखर्जी अपनी फिल्म हिचकी के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आने वाली थीं, लेकिन उन्होंने लास्ट मोमेंट पर शो कैंसिल कर दिया. स्पॉटबॉय के मुताबिक कपिल जब एक शो केंसिल करते हैं तो मेकर्स को 30-35 लाख का नुकसान होता है, और सुना है कि कपिल ऐसा तीन बार कर चुके हैं. जिसकी सफाई भी वो ट्विटर पर देते नजर आए.

शो 25 मार्च को लॉन्च हुआ लेकिन 23 मार्च को लॉन्च के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी गई थी, उसे भी लास्ट मिनट पर 'तकनीकी समस्या' बताकर कैंसिल कर दिया गया था. पर सुना है वो ईवेंट भी कपिल की वजह से ही कैंसिल हुआ था.

अब शो मेकर्स की नाराजगी झेल रहे हैं कपिल

ये अच्छा है कि कपिल शर्मा हार नहीं मानते, वो जब भी गिरे संभल गए या यूं कहें कि संभाल लिए गए. उनके साथी जब साथ थे तो वो चमकता सितारा थे, आज वो जब साथ नहीं हैं, तो कपिल शर्मा की चमक थोड़ी फीकी पड़ रही है. ये बात वो अच्छी तरह जानते हैं और इसीलिए कभी कभी उनका ये गिल्ट ट्विटर पर दिखाई देता है.

वो शख्स जो लोगों के चेहरों पर मुस्कान नहीं ठहाके लाता हो, वो शख्स जो अपनी बातों से दिनभर का तनाव छूमंतर कर देता हो, उसके जोक्स पर आज लोगों को हंसी नहीं आती, वो शख्स आज लोगों की नाराजगी झेल रहा है. पर अफसोस है कपिल शर्मा पर इन सब बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता. फर्क पड़ना चाहिए...फर्क पड़ना जरूरी है. क्योंकि फर्क पड़ता तो आज भी वो सफलता की सीढ़ियां ही चढ़ रहे होते. वक्त से सीखना जरूरी होता है, कपिल सीख लें तो शायद उनके लिए अच्छा होगा, नहीं तो उनके फैंस बड़े अफसोस के साथ यही कहेंगे कि कपिल अब ढ़लान की ओर हैं.

ये भी पढ़ें-

'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शो ने मेरा वक़्त बर्बाद ही किया'

कॉमेडी शो जो बन गया फैमिली ड्रामा

कॉमेडी के स्‍टार हों कपिल शर्मा, लेकिन सुपरस्‍टार तो 'गुत्‍थी' है


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲