• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

The Songs Of Scorpions Trailer: अगर इरफ़ान खान के ट्रिब्यूट के लिए कोई फिल्म बननी थी तो वो यही है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 20 अप्रिल, 2023 09:29 PM
  • 20 अप्रिल, 2023 09:29 PM
offline
इरफ़ान अभिनीत द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियन्स, उनकी तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान, तिलोत्तमा शोम और शशांक अरोड़ा भी निर्णायक भूमिका में है. जैसा ट्रेलर है कह सकते हैं कि इस फिल्म से बेहतर ट्रिब्यूट शायद ही कोई होता.

बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान की मौत को ठीक ठाक वक़्त गुजर चुका है. सिनेमा के तमाम शौक़ीन ऐसे हैं जिनका मानना है कि इंडस्ट्री से फ़िल्में तो तमाम आई लेकिन जब बात एक्टिंग की होगी तो इरफ़ान का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. सच बात है. इरफ़ान के जाने के बाद एक्टिंग के नाम पर एक बड़ा वैक्यूम हमें इंडस्ट्री में नजर आता है. आज भी जब कभी इरफ़ान की फ़िल्में हमारी आंखों से दो चार होती हैं, हम ठहर नहीं पाते और उन्हें पूरा करके ही दम लेते है. जिक्र इरफ़ान की फिल्मों का हुआ है तो हम The Song Of Scorpions को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं कर सकते. द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस इरफ़ान की आखिरी फिल्म थी जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को देखें तो साफ़ हो जाता है कि वाक़ई इरफ़ान एक्टिंग के जादूगर थे जिनकी बराबरी आने वाले वक़्त में शायद ही कोई कर पाए.

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस के जरिये एक बार फिर इरफ़ान महफिल लूटने में कामयाब हुए हैं

8 अप्रैल को रिलीज होने वाली द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है. फिल्म आने में भले ही कुछ वक़्त हो लेकिन हमारे लिए ये जान लेना जरूरी है कि फिल्म 2017 में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जा चुकी है. इरफान के साथ फिल्म में ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी भी मेन लीड है. वहीं, हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रस वहीदा रहमान भी इस फिल्म के जरिये लम्बे समय बाद रूपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

फिल्म अच्छी होगी और प्रोड्यूसर्स को फ़ायदा पहुंचाएगी या फिर एक आम फिल्म बन कर रह जाएगी इसका फैसला तो आने वाला वक़्त कर देगा लेकिन ट्रेलर देखकर जो एक बात जेहन में आ रही है वो ये कि अगर इरफ़ान खान जैसे दिग्गज एक्टर को...

बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान की मौत को ठीक ठाक वक़्त गुजर चुका है. सिनेमा के तमाम शौक़ीन ऐसे हैं जिनका मानना है कि इंडस्ट्री से फ़िल्में तो तमाम आई लेकिन जब बात एक्टिंग की होगी तो इरफ़ान का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. सच बात है. इरफ़ान के जाने के बाद एक्टिंग के नाम पर एक बड़ा वैक्यूम हमें इंडस्ट्री में नजर आता है. आज भी जब कभी इरफ़ान की फ़िल्में हमारी आंखों से दो चार होती हैं, हम ठहर नहीं पाते और उन्हें पूरा करके ही दम लेते है. जिक्र इरफ़ान की फिल्मों का हुआ है तो हम The Song Of Scorpions को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं कर सकते. द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस इरफ़ान की आखिरी फिल्म थी जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को देखें तो साफ़ हो जाता है कि वाक़ई इरफ़ान एक्टिंग के जादूगर थे जिनकी बराबरी आने वाले वक़्त में शायद ही कोई कर पाए.

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस के जरिये एक बार फिर इरफ़ान महफिल लूटने में कामयाब हुए हैं

8 अप्रैल को रिलीज होने वाली द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है. फिल्म आने में भले ही कुछ वक़्त हो लेकिन हमारे लिए ये जान लेना जरूरी है कि फिल्म 2017 में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जा चुकी है. इरफान के साथ फिल्म में ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी भी मेन लीड है. वहीं, हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रस वहीदा रहमान भी इस फिल्म के जरिये लम्बे समय बाद रूपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

फिल्म अच्छी होगी और प्रोड्यूसर्स को फ़ायदा पहुंचाएगी या फिर एक आम फिल्म बन कर रह जाएगी इसका फैसला तो आने वाला वक़्त कर देगा लेकिन ट्रेलर देखकर जो एक बात जेहन में आ रही है वो ये कि अगर इरफ़ान खान जैसे दिग्गज एक्टर को ट्रिब्यूट देने के लिए कोई फिल्म बनती तो वो यक़ीनन The Song Of Scorpions या इससे मिलता जुलता ही कुछ होता.

क्योंकि ट्रेलर ने उत्सुकता बढ़ा दी है और साथ ही जिस तरह से इसे शूट किया गया है वो भी अपने आप में हमें नए अनुभव देता है इसलिए एक दर्शक होने के नाते हमें भी फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इन्तेजा है. कहानी नई है इसलिए इसका हिट होना तय है.

ये भी पढ़ें -

Agent Movie Trailer Review: फिल्म का ट्रेलर हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस से भरपूर है!

बॉलीवुड की बदनामी और बायकॉट के असर से फिल्म मेकरों के हौंसले ठंडे बस्ते में

Nushrratt Bharuccha के हाथ लगी साउथ की दमदार फिल्म, 'छत्रपति' में लीड रोल करेंगी

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲