• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

ऋतिक रोशन और सुजैन खान अपने नए साथियों के साथ एक ही फ्रेम में, यानी बवाल!

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 09 अप्रिल, 2022 02:50 PM
  • 09 अप्रिल, 2022 02:50 PM
offline
ऋतिक रोशन (Hrithik roshan) और सुज़ैन खान (Sussanne khan) ऐसा कैसे कर सकते हैं, ये घोर कलियुग है!

ऋतिक रोशन (Hrithik roshan), सबा आजाद (Saba azad), सुज़ैन खान (Sussanne khan) और अर्सलान गोनी (Arslan Goni) की इस तस्वीर को देखकर लोग तरह-तरह के मुंह बना रहे हैं. कई लोगों को यह फोटो देखकर चक्कर आ रहा है. वहीं कई का कहना है कि आपसी रजामंदी से दोनों ने अदला-बदली कर ली है क्या?

कोई बॉलीवुड को बेशर्म कह रहा है तो कोई यह बोल रहा है कि, इन लोगों ने कितनी गंद मचा रखी है. आखिर ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान ऐसा कैसे कर सकते हैं, यह तो घोर कलियुग है! 

दरअसल, गोवा में सुज़ैन खान की रेस्टोरेंट लॉन्च पार्टी थी. इस मौके पर ऋतिक रोशन अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ पहुंचे और अर्सलान गोनी भी वहीं मौजूद थे.  

इस तस्वीर को देखने वालों ने यह मान लिया है कि इन चारों ने महापापा किया है

अब सेलिब्रिटी और आम जनता की जिंदगी में इस तस्वीर का ही फर्क है. इस फोटो पर गंदे कमेंट करने के अलावा लोग कुछ कर भी नहीं सकते. बड़ी बात यह है कि ये सेलिब्रिटी हैं जिन्हें कौन क्या कहेगा, जैसी बातों से फर्क नहीं पड़ता. ये अपनी जिंदगी खुलकर जीते हैं और वही करते हैं जो वे चाहते हैं. अब जिन्हें अपनी जुबान साफ करनी है, करता रहे.

लोगों को यह बेहद अजीब लग रहा है कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक-दूसरे के एक्स होकर भी साथ में इतना कूल कैसे हो सकते हैं? वो भी अपने-अपने नए पार्टनर के साथ? इनका कहना है कि कहीं हम साल 2070 में तो नहीं पहुंच गए. देखिए जब किसी पुरुष की पूर्व पत्नी ऐसे कदम उठाती है तो उसे कैसे-कैसे शब्दों ने नवाजा जाता है?

नाक कट गई/कटवा दी

लोगों के दिमाग में सबसे पहले तो यही बात आती है कि पत्नी ने ऐसा करके नाक कटवा दी. हमारी इज्जत धूल में मिला दी. तलाक हो गया तो क्या हुआ, कैसे...

ऋतिक रोशन (Hrithik roshan), सबा आजाद (Saba azad), सुज़ैन खान (Sussanne khan) और अर्सलान गोनी (Arslan Goni) की इस तस्वीर को देखकर लोग तरह-तरह के मुंह बना रहे हैं. कई लोगों को यह फोटो देखकर चक्कर आ रहा है. वहीं कई का कहना है कि आपसी रजामंदी से दोनों ने अदला-बदली कर ली है क्या?

कोई बॉलीवुड को बेशर्म कह रहा है तो कोई यह बोल रहा है कि, इन लोगों ने कितनी गंद मचा रखी है. आखिर ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान ऐसा कैसे कर सकते हैं, यह तो घोर कलियुग है! 

दरअसल, गोवा में सुज़ैन खान की रेस्टोरेंट लॉन्च पार्टी थी. इस मौके पर ऋतिक रोशन अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ पहुंचे और अर्सलान गोनी भी वहीं मौजूद थे.  

इस तस्वीर को देखने वालों ने यह मान लिया है कि इन चारों ने महापापा किया है

अब सेलिब्रिटी और आम जनता की जिंदगी में इस तस्वीर का ही फर्क है. इस फोटो पर गंदे कमेंट करने के अलावा लोग कुछ कर भी नहीं सकते. बड़ी बात यह है कि ये सेलिब्रिटी हैं जिन्हें कौन क्या कहेगा, जैसी बातों से फर्क नहीं पड़ता. ये अपनी जिंदगी खुलकर जीते हैं और वही करते हैं जो वे चाहते हैं. अब जिन्हें अपनी जुबान साफ करनी है, करता रहे.

लोगों को यह बेहद अजीब लग रहा है कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक-दूसरे के एक्स होकर भी साथ में इतना कूल कैसे हो सकते हैं? वो भी अपने-अपने नए पार्टनर के साथ? इनका कहना है कि कहीं हम साल 2070 में तो नहीं पहुंच गए. देखिए जब किसी पुरुष की पूर्व पत्नी ऐसे कदम उठाती है तो उसे कैसे-कैसे शब्दों ने नवाजा जाता है?

नाक कट गई/कटवा दी

लोगों के दिमाग में सबसे पहले तो यही बात आती है कि पत्नी ने ऐसा करके नाक कटवा दी. हमारी इज्जत धूल में मिला दी. तलाक हो गया तो क्या हुआ, कैसे बेशर्मों की तरह पराए पुरुष की बाहों में बाहे डाले घूम रही है. मेरे घर की होती तो कबका सबक सीख चुकी होती. वह पति ही कैसा? जो अपनी पत्नी को काबू में न रख सके.

त्रिया चरित्र

सब इसी महिला का किया धरा होगा. पति को कुछ समझती ही नहीं थी. बस अपने मायाजाल में उलझा रखा था. इन महिलाओं के चरित्र का क्या भरोसा, जाने कब बदल जाए. ये इतनी चालाक थी कि अपने आगे पति की एक न चलने दी और आज जब जरूरत पूरा हो गई तो छोड़कर चली गई किसी और के पास. स्त्री जाते मन को कोई नहीं समझ सकता.

कुसंस्कारी लोग

कैसे लोग हैं, संस्कार नाम का चीज ही नहीं है. कम से कम इन्हें ऐसी फोटो को सोशल मीडिया पर नहीं डालनी थी. अब इसका यंग जनरेशन पर क्या असर पड़ेगा. लगता है इनके माता-पिता ने बचपन में इन्हें संस्कार नहीं सिखाया. इन्हीं लोगों की वजह से समाज में गंदगी फैलती है.

गंद फैला दी

पति किसी और के साथ घूम रहा और पत्नी किसी और के साथ. ऊपर से चारों एक साथ ऐसे पोज दे रहे हैं जैसे कितना अच्छा काम किया हो. इन लोगों ने इतनी गंदगी फैला दी है कि इसे साफ करना बस में नहीं है. हमें तो इस फोटो को देखकर घिन आती है. कैसे गला फाड़कर हंस रहे हैं, ऐसी गंदगी को विदेशों में होती थी. अब इन लोगों की वजह से हमें अपने देश में भी ऐसे दिन देखने पड़ रहे हैं.

अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगे?

ऐसे लोग अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगे और क्या सीखाएंगे? पता नहीं कौन सा मुंह लेकर ये अपने बच्चों के पास जाएंगे. जब माता-पिता ऐसे हैं तो बच्चों कैसे होंगे? उनपर भी तो इन्हीं की परछाई पड़ेगी. महिलाओं को ज्यादा आजादी देने से यही सब तो होगा.

इस तस्वीर को देखने वालों ने यह मान लिया है कि इन चारों ने एक साथ पार्टी करके, एक साथ दोस्ती करके और एक साथ फोटो खिंचवाकर वो महापापा किया है, जो अब किसी भी पवित्र जल से नहीं धुलने वाला है. इनका तो कोई ईमान ही नहीं, आज शादी कल तलाक, फिर लिवइन. छी..छी..छी क्या दिन आ गए हैं? हम तो यही सोच रहे हैं कि ये तो सेलिब्रिटी हैं तो लोगों को यह प्रतिक्रिया अगर अगर ऐसा 4 सामान्य लोग करते तब...

मतलब यह है कि शादी कितनी भी जहरीली क्यों न हो जाए, जोड़ों को तलाक नहीं लेना चाहिए. तलाक ले भी लिया तो किसी और को जीवन में नहीं लाना चाहिए, महिलाओं को तो बिल्कुल भी नहीं. माने तलाक के बाद समझो कि जिंदगी खत्म ही हो गई...ये सब करते हुए लाज न आई, बताओ कैसे लोग हैं ये?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲