• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बेफिक्र या पब्लिसिटी के भूखे हैं स्टार किड्स!

    • सिद्धार्थ हुसैन
    • Updated: 03 अगस्त, 2016 08:21 PM
  • 03 अगस्त, 2016 08:21 PM
offline
बीते जमाने के उलट आज के फिल्मी सितारों के बच्चे बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही सुर्खियों में आ जाते हैं, इसके लिए वह किस चीज का इस्तेमाल करते हैं, जानिए.

स्टार किड्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अच्छा करें तो भी और बुरा करें तो भी. लेकिन आज की जेनरेशन को इस बात की बिलकुल फिक्र नहीं कि लोग क्या कहेंगे और उनकी इमेज कैसी बनेगी. पहले स्टार किड्स की पब्लिसिटी के लिए बाक़ायदा पूरी स्ट्रैटेटजी बनाई जाती थी, ताकि फिल्म की रिलीज तक उनकी पहचान बन सके. लेकिन आज के स्टार किड्स इस बात की परवाह बिलकुल नहीं करते. बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से वो खुद ही अपनी पब्लिसिटी कर लेते हैं.

फिल्म में लॉन्च वो जब होंगे तब होंगे लेकिन वो क्या कर रहे हैं, किसके साथ घूम रहे हैं, वो खुद ही बता देते हैं. हर तस्वीर सोशल साइट पर होती है. मिसाल के तौर पर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर की अपने बॉयफ़्रेंड शिखर पहाडि़या के साथ वाली तस्वीरें हर तरफ़ छाई हुई हैं. जहां वो कुछ तस्वीरों में एकदूसरे किस करते भी दिख रहें हैं. जाह्नवी की फिल्म लॉन्च कब होगी ये नहीं पता लेकिन आज उन्हें सब जानते हैं. शिखर पहाडि़या पॉलिटिशियन सुशील कुमार शिंदे के ग्रैंडसन हैं और सुशील के दूसरे ग्रैंडसन हैं वीर पहाडि़या, जो आजकल काफी करीब हैं.

पढ़ें: बॉलीवुड के ये बच्चे अब बड़े हो गए हैं

हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए तस्वीरें शेयर करने के कारण श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी सुर्खियों में हैं

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की सारा भी जल्द बॉलीवुड में हीरोइन बनने वाली हैं. खबर यहां तक है कि उन्हें लॉन्च मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर...

स्टार किड्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अच्छा करें तो भी और बुरा करें तो भी. लेकिन आज की जेनरेशन को इस बात की बिलकुल फिक्र नहीं कि लोग क्या कहेंगे और उनकी इमेज कैसी बनेगी. पहले स्टार किड्स की पब्लिसिटी के लिए बाक़ायदा पूरी स्ट्रैटेटजी बनाई जाती थी, ताकि फिल्म की रिलीज तक उनकी पहचान बन सके. लेकिन आज के स्टार किड्स इस बात की परवाह बिलकुल नहीं करते. बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से वो खुद ही अपनी पब्लिसिटी कर लेते हैं.

फिल्म में लॉन्च वो जब होंगे तब होंगे लेकिन वो क्या कर रहे हैं, किसके साथ घूम रहे हैं, वो खुद ही बता देते हैं. हर तस्वीर सोशल साइट पर होती है. मिसाल के तौर पर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर की अपने बॉयफ़्रेंड शिखर पहाडि़या के साथ वाली तस्वीरें हर तरफ़ छाई हुई हैं. जहां वो कुछ तस्वीरों में एकदूसरे किस करते भी दिख रहें हैं. जाह्नवी की फिल्म लॉन्च कब होगी ये नहीं पता लेकिन आज उन्हें सब जानते हैं. शिखर पहाडि़या पॉलिटिशियन सुशील कुमार शिंदे के ग्रैंडसन हैं और सुशील के दूसरे ग्रैंडसन हैं वीर पहाडि़या, जो आजकल काफी करीब हैं.

पढ़ें: बॉलीवुड के ये बच्चे अब बड़े हो गए हैं

हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए तस्वीरें शेयर करने के कारण श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी सुर्खियों में हैं

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की सारा भी जल्द बॉलीवुड में हीरोइन बनने वाली हैं. खबर यहां तक है कि उन्हें लॉन्च मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर करेंगे. सारा और जाह्नवी के माता पिता क्या सोचते हैं ये तो वही जानें मगर उनके बच्चों को कोई फर्क नहीं पड़ता अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक बनाने में.

सैफ अली खान के बेटे अब्राहम भी पीछे नहीं हैं. फिल्मों में वो एंट्री करने के लिये अभी बहुत छोटे हैं, ये कहना है सैफ का. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी खूब दिखती हैं. हाल ही में एक तस्वीर जिसमें बीच में हैं, अब्राहम और उनके एक तरफ हैं, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी और दूसरी तरफ हैं निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया. अब्राहम की तस्वीरों पर जब सैफ से आजतक ने पूछा तो सैफ़ का जवाब था "मैंने अब्राहम को समझाया है ये उम्र उनकी सिर्फ पढ़ने की है." वैसे लगता तो बिलकुल नहीं सैफ की बात पे ग़ौर करते हैं उनके साहेबज़ादे.

सैफ अली खान की बेटी सारा खान भी हीरोइन बनने से पहले ही सुर्खियों में आ चुकी हैं

सोशल मीडिया में जोरशोर से दिखते तो शाहरुख़ खान के सुपुत्र भी हैं. आर्यन खान और अमिताभ बच्चन की नवासी नव्या नवेली की कई तस्वीरें. कई सवाल भी खड़े करती हैं. मगर बच्चन परिवार और शाहरुख ने कभी खुलकर इस विषय पर बात नहीं की. मगर ये तो तय है कि लोगों के कयास बंद नहीं हो रहे कि इन दोनों का अगला कदम फिल्मों की तरफ ही होगा. शाहरुख की सुपुत्री सुहाना भी काफी चर्चा में रहती हैं और ऐक्ट्रेस बनने की चाह वो भी रखती हैं.

पढ़ें: ‘अपने ब्रेस्ट के अलावा भी मैं बहुत कुछ हूं’

शाहरुख के बेटे आर्यन और अमिताभ की नातिन नव्या की इस सेल्फी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं

जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ भी सोशल मीडिया पर अकसर दिखती हैं. उनका स्टाइल और फैशन लोंगो को दिलचस्प भी लगता है. सलमान खान के भतीजे और सोहेल खान के बेटे निर्वाण भी एक्टिंग में अपना डेब्यू करने से पहले ही चर्चा में हैं हाल ही में उन्होंने डबस्मैश विडियो अपलोड किया था, जो शाहरुख के मशहूर ट्रैक पर था. उससे निर्वाण को काफी तारीफ मिली और अचानक लोग उन्हें जानने लगे.

अमिताभ की नातिन नव्या नवेली सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं

इस जेनरेशन ने वाकई तकनीक का फायदा भरपूर भी उठाया है,क्योंकि अगर अस्सी के दशक के फिल्मी परिवार के बच्चों पर नजर डालें तो उन्हें फिल्म की रिलीज तक कोई नहीं जानता था इसका पहला उदाहरण हैं आमिर खान. आमिर खान अपने दोस्त राज जुत्शी के साथ खुद ही अपनी फिल्म के पोस्टर चिपकाते थे बस और ऑटो में और उन्हें खुद ही बोलना पड़ता था कि वो आनेवाली फिल्म "कयामत से कयामत तक" के हीरो हैं.

फिल्म "कयामत से कयामत तक" की रिलीज़ के पहले पब्लिसिटी कैपेंन चला था "कौन है आमिर खान?" और फिर दूसरे बोर्ड पर लिखा रहता था "अपने घर के बग़ल वाली लड़की से पूछिये" और इस पब्लिसिटी कैपेंन ने जब ज़ोर पकड़ा तब फायदा आमिर और फिल्म दोनों को हुआ. आमिर के पिता ताहिर हुसैन और चाचा नासिर हुसैन दोनों बड़े निर्माता निर्देशक थे, फिर भी आमिर को कोई नहीं जानता था.

सलमान खान मशहूर लेखक सलीम के बेटे थे फिर भी उन्हें जबर्दस्त स्ट्रगल करनी पड़ा, सड़क पर जब वो निकलते तो उन्हें कोई नहीं पहचानता था, आज के स्टार किड्स के साथ ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता. सलमान की पहली फिल्म थी 1988 में "बीवी हो तो ऐसी" जिसमें मुख्य किरदारों में थे फ़ारूख शेख़ और रेखा. सलमान, फ़ारूख के नालायक छोटे भाई के किरदार में थे और फिल्म में उनकी आवाज़ का इस्तेमाल नहीं किया गया था बल्कि किसी और से डबिंग करवाई गई थी.

इस फिल्म की रिलीज के बाद भी सलमान को कई नहीं पहचानता था, क़िस्मत पलटी जब "मैंने प्यार किया" उन्हें मिली. अनिल कपूर भी 1980 में अपनी डेब्यू फिल्म "वो सात दिन" के पहले छोटे छोटे रोल करते रहे,ताकी उन्हे कोई पहचान सके और मिल जाये बड़ा ब्रेक. जब कि अनिल के पिता सुरेन्द्र कपूर उस वक्त के बड़े निर्माता बन चुके थे मगर अनिल को सारी मेहनत खुद ही करनी पड़ी थी.

"वो सात दिन" के रिलीज के बाद भी अनिल ने "शक्ति" में छोटा सा रोल इस लिए किया था, ताकी दीलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे महान कलाकारों की फिल्म में 2 मिनट के रोल से उन्हें भी फायदा हो जाए,लेकिन अब वो कहते हैं

अनिल कूपर के बेट हर्षवर्द्धन कपूर भी सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में रहते हैं

"ऐसा कुछ भी नहीं हुआ फिल्म में अमिताभ के मरने के बाद ऑडिएंस हॉल से उठ जाती और फिर उनका सीन आता, जिसे लोगों को उस वक्त याद भी नहीं रहा. जबकि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन को लोग उनकी फिल्म साइन करने से पहले ही जानने लगे थे और अब तक हर्ष की पहली फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन लोग उन्हे बखूबी पहचानते हैं. फिल्मों में इन फिल्मी खानादान के बच्चों का क्या होगा ये तो इनके टैलेंट पर निर्भर करता है ,लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया के जरिये पब्लिसिटी हासिल करना ये सब खूब जानते हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲