• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बॉलीवुड के ये बच्चे अब बड़े हो गए हैं

    • आईचौक
    • Updated: 09 जनवरी, 2016 07:43 PM
  • 09 जनवरी, 2016 07:43 PM
offline
बॉलीवुड में हर साल कोई न कोई स्टार किड लॉन्च होता है और इस फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाता है. इस लिस्ट में कुछ और नाम जुड़ने वाले हैं, जो काफी प्रॉमिसिंग हैं.

बॉलीवुड बहुतों के लिए फैमिली बिजनेस है जो पीढ़ियों से चलता आ रहा है. हर साल कोई न कोई स्टार किड लॉन्च होता है और इस बिजनेस को आगे बढ़ाता है. इस लिस्ट में कुछ और नाम जुड़ने वाले हैं, जो काफी प्रॉमिसिंग हैं. इनमें से कुछ स्टार किड्स की तो सोशल मीडिया पर अभी से अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, और कुछ बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं.

हर्षवर्धन कपूर

                                                     हर्षवर्धन की डेब्यू फिल्म है 'मिर्जिया'

अनिल कपूर और सुनीता कपूर की बेटी सोनम कपूर तो बॉलीवुड में स्थापित हो चुकी हैं, अब बारी है उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर की. अमेरिका से एक्टिंग और स्क्रीनप्ले राइटिंग की पढ़ाई करके लौटे हर्षवर्धन सोनम से छोटे हैं, और इसी साल डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी फिल्म 'मिर्जिया' में लॉन्च कर रहे हैं, जो 13 मार्च को रिलीज हो रही है.

यशवर्धन आहूजा

बॉलीवुड बहुतों के लिए फैमिली बिजनेस है जो पीढ़ियों से चलता आ रहा है. हर साल कोई न कोई स्टार किड लॉन्च होता है और इस बिजनेस को आगे बढ़ाता है. इस लिस्ट में कुछ और नाम जुड़ने वाले हैं, जो काफी प्रॉमिसिंग हैं. इनमें से कुछ स्टार किड्स की तो सोशल मीडिया पर अभी से अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, और कुछ बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं.

हर्षवर्धन कपूर

                                                     हर्षवर्धन की डेब्यू फिल्म है 'मिर्जिया'

अनिल कपूर और सुनीता कपूर की बेटी सोनम कपूर तो बॉलीवुड में स्थापित हो चुकी हैं, अब बारी है उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर की. अमेरिका से एक्टिंग और स्क्रीनप्ले राइटिंग की पढ़ाई करके लौटे हर्षवर्धन सोनम से छोटे हैं, और इसी साल डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी फिल्म 'मिर्जिया' में लॉन्च कर रहे हैं, जो 13 मार्च को रिलीज हो रही है.

यशवर्धन आहूजा

                                                          यशवर्धन आहूजा- टीना आहूजा

अब तक आपने गोविंदा की बेटी टीना आहूजा के बारे में सुना होगा जिन्होंने पिछले साल 'सैकण्ड हैण्ड हस्बैंड' से अपने करियर की शुरुआत की थी. लंदन से एक्टिंग और फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर चुके यशवर्धन अपने पिता की तरह ही नजर आते हैं. गोविंदा को अपने बेटे से काफी उम्मीदें हैं. जल्दी ही वो बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं.

साक्षी खन्ना

                                       संजयलीला भंसाली की फिल्म से डेब्यु कर रहे हैं साक्षी खन्ना

विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना को तो सभी जानते हैं, लेकिन साक्षी के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता के बेटे हैं साक्षी खन्ना, जो जल्दी ही एक बड़े बैनर की फिल्म में नजर आने वाले हैं. साक्षी के लुक्स काफी इंप्रेसिव हैं. साक्षी संजय लीला भंसाली की फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं.

सारा अली खान-

                                     शाहिद कपूर के भाई के साथ डेब्यू करने वाली हैं सारा

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं सारा अली खान. फिलहाल तो सारा कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं और पढ़ाई खत्म करते ही वो बॉलिवुड में एंट्री करेंगी. कहा जा रहा है कि करण जौहर उन्हें लॉन्च करने वाले हैं.

जुनैद खान

                                              जुनैद फिल्म डायरेक्शन के गुण सीख रहे हैं

आमिर खान और रीना के बड़े बेटे जुनैद खान भी अपने पिता की तरह ही परफेक्शनिस्ट हैं. फिलहाल तो वो फिल्म मेकिंग सीख रहे हैं. आमिर की पिछली फिल्म 'पीके' में उन्होंने राजकुमार हीरानी को असिस्ट किया था. वो जल्दी ही बतौर हीरो नजर आएंगे.

करण देओल

                                    करण देओल फिलहाल बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं

धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण अपने पिता की तरह ही दिखाई देते हैं. लोग इन्हें 'रॉकी' कहते हैं. करण 'यमला पगला दीवाना 2' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं, और फिल्म 'घायल 2' से भी जुडे रहे हैं. कहा जा रहा है कि यश राज प्रोडक्शन्स ने करण को तीन फिल्मों को ऑफर दिया जिसे सनी देओल ने न कह दिया. वो करण के लिए दमदार स्क्रिप्ट चाहते हैं, हो सकता है सनी ही अपनी अगली फिल्म में करण को लॉन्च कर दें.

ज्हान्वी कपूर

                                              श्रीदेवी ज्हानवी को एक्टिंग में खुद ही ट्रेन कर रही हैं

श्री देवी और बोनी कपूर की बेटी भी अब बड़ी हो गई हैं. कहा जा रहा है कि अपनी मां की तरह ही ज्हान्वी भी दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी के बेटे दलकीर सलमान के साथ ज्हान्वी अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने जा रही हैं.

आर्यन खान

                                                 आर्यन खान को बॉलीवुड का अगला बादशाह कहा जा रहा है

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साहबजादे आर्यन 18 साल के हो गए हैं और आजकल इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्हें अपने पिता का उत्तराधिकारी भी कहा जा रहा है. फिलहाल तो वो लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं और शाहरुख खुद उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहते. लेकिन सभी को आर्यन के बॉलीवुड में कदम रखने का इंतजार है.

नव्या नवेली

                                               नव्या नवेली नंदा से हैं काफी उम्मीदें

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता तो फिल्मों में नहीं आईं, लेकिन श्वेता की बेटी नव्या नवेली से उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि वो आने वाले समय में बॉलिवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस साबित होंगी. फिलहाल तो नव्या लंदन में पढ़ाई कर रही हैं. शाहरुख के बेटे आर्यन और नव्या बैचमेट्स हैं और बहुत अच्छे दोस्त भी.

इशान खट्टर

                                                            अपने भाई की तरह ही टेलेंटेड हैं इशान

अभिनेत्री नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे हैं इशान खट्टर. इशान शाहिद कपूर के भाई हैं. कहा जा रहा है कि सैफ अली खान की बेटी सारा और इशान एक ही फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को करण जौहर बनाने वाले हैं. अपने भाई शाहिद की तरह ही इशान शामक डॉवर से डांस की ट्रेनिंग ले रहे हैं

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲