• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बॉलीवुड में हीरोइनों के साथ होता अन्याय अब सामने आ गया है...

    • आईचौक
    • Updated: 29 अक्टूबर, 2017 04:21 PM
  • 29 अक्टूबर, 2017 04:21 PM
offline
4000 हिंदी फिल्में देखने के बाद की गई रिसर्च में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं... इन आंकड़ों को देखकर समझ आ जाएगा कि पिछले कई दशकों से बॉलीवुड में क्या गलत हो रहा है.

IBM और नई दिल्ली स्थित एक इंस्टिट्यूट ने बॉलीवुड को लेकर एक दिलचस्प स्टडी की है. इस स्टडी का नाम है एनालाइजिंग जेंडर स्टीरियोटाइपिंग इन बॉलीवुड मूवीज. खास बात ये है कि इस स्टडी में पूरी 4000 बॉलीवुड फिल्मों को देखा गया और उसपर बाकायदा चर्चा और शोध भी किया गया. इतना ही नहीं पूरा फ्लोचार्ट बनाकर दिखाया भी गया. ये स्टडी बताती है कि आखिर कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के किरदार के साथ अन्याय किया जाता है.

1. एक एवरेज हिंदी फिल्म में मेल कैरेक्टर का प्लॉट फीमेल कैरेक्टर के मुकाबले दुगना होता है. ये निष्कर्श इस आधार पर निकाला गया है कि विकीपीडिया पर किसी मेल कैरेक्टर का विवरण अगर 30 बार दिया गया है तो फीमेल का 15 बार ही है. ये 1970 से चला आ रहा है.

2. हिंदी फिल्मों में कैरेक्टर हमेशा टाइपकास्ट (एक ही जैसे) होते हैं. जैसे पुरुष कैरेक्टर अधिकतर अमीर, ताकतवर और कामयाब दिखाए जाते हैं और यहीं फीमेल कैरेक्टर के लिए हमेशा आकर्षक और खूबसूरत होना जरूरी होता है. इसी को उसकी खूबी बताया जाता है.

स्टडी द्वारा बॉलीवुड फिल्मों पर बनाया गया चार्ट

3. हीरो और हीरोइन के काम भी बहुत अलग-अलग होते हैं. अगर क्रिया की बात करें तो हमेशा फीमेल कैरेक्टर के पास, रोमांट, शादी, प्रपोज आदि काम होता है और मेल कैरेक्टर के पास मारना, पीटना, गोली चलाना, धमकी देना जैसे काम भी होते हैं.

स्टडी द्वारा बॉलीवुड फिल्मों पर बनाया गया चार्ट

4. इंट्रोडक्शन के दौरान भी हिंदी...

IBM और नई दिल्ली स्थित एक इंस्टिट्यूट ने बॉलीवुड को लेकर एक दिलचस्प स्टडी की है. इस स्टडी का नाम है एनालाइजिंग जेंडर स्टीरियोटाइपिंग इन बॉलीवुड मूवीज. खास बात ये है कि इस स्टडी में पूरी 4000 बॉलीवुड फिल्मों को देखा गया और उसपर बाकायदा चर्चा और शोध भी किया गया. इतना ही नहीं पूरा फ्लोचार्ट बनाकर दिखाया भी गया. ये स्टडी बताती है कि आखिर कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के किरदार के साथ अन्याय किया जाता है.

1. एक एवरेज हिंदी फिल्म में मेल कैरेक्टर का प्लॉट फीमेल कैरेक्टर के मुकाबले दुगना होता है. ये निष्कर्श इस आधार पर निकाला गया है कि विकीपीडिया पर किसी मेल कैरेक्टर का विवरण अगर 30 बार दिया गया है तो फीमेल का 15 बार ही है. ये 1970 से चला आ रहा है.

2. हिंदी फिल्मों में कैरेक्टर हमेशा टाइपकास्ट (एक ही जैसे) होते हैं. जैसे पुरुष कैरेक्टर अधिकतर अमीर, ताकतवर और कामयाब दिखाए जाते हैं और यहीं फीमेल कैरेक्टर के लिए हमेशा आकर्षक और खूबसूरत होना जरूरी होता है. इसी को उसकी खूबी बताया जाता है.

स्टडी द्वारा बॉलीवुड फिल्मों पर बनाया गया चार्ट

3. हीरो और हीरोइन के काम भी बहुत अलग-अलग होते हैं. अगर क्रिया की बात करें तो हमेशा फीमेल कैरेक्टर के पास, रोमांट, शादी, प्रपोज आदि काम होता है और मेल कैरेक्टर के पास मारना, पीटना, गोली चलाना, धमकी देना जैसे काम भी होते हैं.

स्टडी द्वारा बॉलीवुड फिल्मों पर बनाया गया चार्ट

4. इंट्रोडक्शन के दौरान भी हिंदी फिल्मों में मेल कैरेक्टर को प्रोफेशन के हिसाब से डिस्क्राइब किया जाता है और फीमेल कैरेक्टर के साथ हमेशा सुंदरता और उनके शरीर को ही जोड़ा जाता है. जैसे अगर धूम में अभिषेक पुलिस हैं और जॉन अब्राहिम चोर तो दोनों को उसी हिसाब से दिखाया जाएगा, लेकिन रिमी सेन और ईशा देओल के लिए उनके कपड़े और सुंदरता को दिखाया जाएगा.

5. यही जेंडर रोल फिल्म में हीरो और हिरोइन के पेशे पर भी असर डालता है. एवरेज हिंदी फिल्म में फीमेल कैरेक्टर टीचर, सेक्रेटरी या स्टूडेंट के तौर पर दिखाई जाती है.

स्टडी द्वारा बॉलीवुड फिल्मों पर बनाया गया चार्ट

6. भले ही फिल्म में रोल कैसा भी हो, लेकिन एक्ट्रेस को प्रमोशन में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. जैसे नीचे दिए दो पोस्टर दिख रहे हैं. रईस और गंगाजल में दोनों में ही हीरोइन को आधे पोस्टर में दिखाया गया है और फिल्म में 20% हिस्सा भी उनका नहीं है.

7. ट्रेलर के समय फिर वही बात आ जाती है. फिल्म ट्रेलर में अगर 1 मिनट हीरो को दिए गए हैं तो 20 सेकंड ही हीरोइन के होते हैं.

स्टडी द्वारा बॉलीवुड फिल्मों पर बनाया गया चार्ट

8. डायलॉग की बात करें तो बेहद चर्चित फिल्मों में भी हीरोइन के डायलॉग काफी कम होते हैं. इसमें पिंक और मकबूल जैसी फिल्में भी शामिल हैं जहां महिलाओं का रोल बहुत अहम है. नीचे दी गई फोटो में जो पिंक कलर दिखाई दे रहा है वो हीरोइनों के डायलॉग दर्शाता है और जो ब्लू रंग है वो पुरुषों के.

स्टडी द्वारा बॉलीवुड फिल्मों पर बनाया गया चार्ट

9. सिर्फ एक्टर्स ही नहीं ये सिंगर्स के साथ भी होता है. मेल हिट की तुलना में फीमेल हिट सॉन्ग काफी अलग होता है और इनकी संख्या भी कम होती है.

10. महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है, लेकिन ये हाल में ही होना शुरू हुआ है. आज भी इन फिल्मों की संख्या काफी कम है.

ये भी पढ़ें-

हॉलीवुड से कम नहीं है बॉलीवुड में यौन उत्‍पीड़न की कहानी

भारतीय सिनेमा में 'बैन' का इतिहास कांग्रेस-भाजपा विवाद से भी पुराना है

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲