• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

क्यों बौना बनकर जीरो से एक नई शुरुआत करना चाहते हैं शाहरुख खान

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 02 नवम्बर, 2018 03:11 PM
  • 02 नवम्बर, 2018 02:51 PM
offline
शाहरुख खान का 2 नवंबर को जन्मदिन है और इसी दिन रिलीज हो रहा है उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर जिससे वो अपनी ही नई शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर कई बातें हैं जो इसे शाहरुख की अब तक की सबसे खास फिल्म बनाती हैं.

शाहरुख खान यानी बॉलीवुड के किंग खान कई मायनों में अब कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो शायद अभी तक उन्होंने नहीं किया है और अपने जन्मदिन के दिन ही वो अपनी सबसे महत्वकांक्षी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं. ट्रेलर है फिल्म 'जीरो' का. वो फिल्म जिसे खुद शाहरुख खान के लिए भी अलग कहा जा रहा है और ये वो फिल्म होगी जिसमें किंग खान यकीनन कुछ नया ही करेंगे. अपनी जिंदगी में पहली बार वो 'जीरो' में एक बौने का रोल निभा रहे हैं और इस बौने का नाम होगा बउआ सिंह जो मेरठ का रहने वाला है.

शाहरुख खान और सलमान खान के साथ ईद पर जीरो का एक टीजर लॉन्च किया गया था.

जीरो फिल्म से शाहरुख की नई शुरुआत?

फिल्म जीरो से शाहरुख की नई शुरुआत ही कही जा सकती है. कारण ये है कि इस फिल्म में वो पहली बार ऐसा रोल कर रहे हैं जो इसके पहले कभी उन्होंने नहीं किया और साथ ही साथ ये भी कि इसके पहले आई शाहरुख की कुछ फिल्में जैसे फैन, रईस, जब हैरी मेट सेजल आदि सभी फ्लॉप रही हैं और भले ही उनमें बहुत बेहतरीन शूटिंग और विदेश की सैर भी करवाई गई हो, लेकिन किंग खान का जादू फीका पड़ रहा है और इस जादू को बरकरार रखने के लिए शाहरुख को तलाश है एक अदद हिट फिल्म की. 

किंग खान को बॉलीवुड का रोमांस ब्वॉय कहा जाता था और उनकी 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ-कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'देवदास' और ऐसी ही न जाने कितनी फिल्में सुपर हिट रही हैं और लगभग हर फिल्म में शाहरुख की इमेज लवर ब्वॉय वाली तो रही ही है. पर पिछले कुछ समय से शाहरुख की फिल्में अपना चार्म खोती जा रही हैं. 'जब हैरी मेट सेजल' को ही ले लीजिए जिसमें शाहरुख खान एक टूर गाइड बने थे जिन्हें एक गुजराती टूरिस्ट से प्यार हो जाता है और इसी के साथ शुरू होती है एक लव स्टोरी. पर शाहरुख की ये फिल्म भी फ्लॉप रही. ऐसे में शाहरुख के...

शाहरुख खान यानी बॉलीवुड के किंग खान कई मायनों में अब कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो शायद अभी तक उन्होंने नहीं किया है और अपने जन्मदिन के दिन ही वो अपनी सबसे महत्वकांक्षी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं. ट्रेलर है फिल्म 'जीरो' का. वो फिल्म जिसे खुद शाहरुख खान के लिए भी अलग कहा जा रहा है और ये वो फिल्म होगी जिसमें किंग खान यकीनन कुछ नया ही करेंगे. अपनी जिंदगी में पहली बार वो 'जीरो' में एक बौने का रोल निभा रहे हैं और इस बौने का नाम होगा बउआ सिंह जो मेरठ का रहने वाला है.

शाहरुख खान और सलमान खान के साथ ईद पर जीरो का एक टीजर लॉन्च किया गया था.

जीरो फिल्म से शाहरुख की नई शुरुआत?

फिल्म जीरो से शाहरुख की नई शुरुआत ही कही जा सकती है. कारण ये है कि इस फिल्म में वो पहली बार ऐसा रोल कर रहे हैं जो इसके पहले कभी उन्होंने नहीं किया और साथ ही साथ ये भी कि इसके पहले आई शाहरुख की कुछ फिल्में जैसे फैन, रईस, जब हैरी मेट सेजल आदि सभी फ्लॉप रही हैं और भले ही उनमें बहुत बेहतरीन शूटिंग और विदेश की सैर भी करवाई गई हो, लेकिन किंग खान का जादू फीका पड़ रहा है और इस जादू को बरकरार रखने के लिए शाहरुख को तलाश है एक अदद हिट फिल्म की. 

किंग खान को बॉलीवुड का रोमांस ब्वॉय कहा जाता था और उनकी 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ-कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'देवदास' और ऐसी ही न जाने कितनी फिल्में सुपर हिट रही हैं और लगभग हर फिल्म में शाहरुख की इमेज लवर ब्वॉय वाली तो रही ही है. पर पिछले कुछ समय से शाहरुख की फिल्में अपना चार्म खोती जा रही हैं. 'जब हैरी मेट सेजल' को ही ले लीजिए जिसमें शाहरुख खान एक टूर गाइड बने थे जिन्हें एक गुजराती टूरिस्ट से प्यार हो जाता है और इसी के साथ शुरू होती है एक लव स्टोरी. पर शाहरुख की ये फिल्म भी फ्लॉप रही. ऐसे में शाहरुख के लिए बहुत जरूरी है अब कोई ऐसी हिट देना जो उनके करियर को एक बार फिर से कुछ बेहतर स्टार्ट दे. हैप्पी न्यू इयर, रईस, फैन, जब हैरी मेट सेजल, दिलवाले आदि फिल्में उतनी सफल नहीं रहीं जितना किंग खान से उम्मीद की जाती है. शाहरुख की एक हिट फिल्म थी डियर जिंदगी जिसमें पूरा का पूरा फोकस आलिया पर था और शाहरुख पर नहीं. हालांकि, शाहरुख के किरदार के बिना वो फिल्म अधूरी होती, लेकिन फिर भी फिलहाल शाहरुख को एक सुपर हिट फिल्म की जरूरत है. 

पहले कटरीना के नाम पर होने वाला था फिल्म का नाम-

कटरीना कैफ इस फिल्म में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं जिससे बउआ सिंह प्यार करता है और उसके लिए मुंबई जाता है. कटरीना ने खुद ही एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म का नाम पहले 'मेरी जान कटरीना' होने वाला था. इसलिए बार-बार कटरीना से ये भी पूछा गया कि क्या वो अपना खुद का किरदार ही निभा रही हैं इस फिल्म में? बउआ सिंह कटरीना का दीवाना है. इसमें एक झलक शाहरुख की फिल्म 'फैन' की भी लग रही है जिसमें शाहरुख का किरदार हीरो का फैन होता है. फैन में भी शाहरुख ने कुछ अलग करने की सोची थी और उनका मेकअप भी अलग था. अब देखना ये है कि फिल्म जीरो शाहरुख की पिछली फिल्मों से कैसे अलग हो पाती है.

मुंबई के थिएटर में बना दिया मेरठ-

डायरेक्टर आनंद एल रॉय को मेरठ का घंटाघर बहुत पसंद था और वो फिल्म की शूटिंग भी मेरठ में ही करना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से इस फिल्म को मेरठ का सेट बनाकर मुंबई में ही शूट किया गया. बउआ सिंह का किरदार भी मेरठ का ही है. ऐसे में मुंबई के वडाला स्थित एक थिएटर में ट्रेलर लॉन्च के दौरान ही उसे मेरठ वाला फील दिया गया है. प्रेस इन्वाइट में बताया गया है कि वहां खाने का जायका भी मेरठ वाला ही होगा. साथ ही साथ अंदर मेरठ के घंटा घर को, उसकी गलियों को अच्छी तरह से दिखाया गया है. यानी सिर्फ ट्रेलर लॉन्च पर ही आनंद एल रॉय कुछ अलग कर गए हैं.

पिछली बार कटरीना, शाहरुख और अनुष्का की तिगड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाई थी-

ये पहली बार नहीं है जब इस तिगड़ी का इस्तेमाल हो रहा है. 'जब तक है जान' फिल्म में ये तीनों बेहद आकर्षक लग रहे थे, लेकिन फिल्म उतनी खास नहीं थी और उतना कमाल नहीं कर पाई थी. इस बार कुछ अलग है. जैसा कि 'जब तक है जान' फिल्म में था इस फिल्म में भी एक लव ट्रायंगल ही होगा और तीनों किरदार भी कुछ वैसे ही होंगे जहां शाहरुख के किरदार को कटरीना से प्यार होगा और अनुष्का को शाहरुख के किरदार से. 'जब तक है जान' फिल्म में भी कुछ ऐसा ही था. जहां तक जीरो का सवाल है तो कटरीना का किरदार किसी सुपरस्टार का है और अनुष्का का एक डिफ्रेंशियली एबल्ड इंसान का. यानी शाहरुख और अनुष्का दोनों ही अपनी लीग से हटकर कुछ कर रहे हैं.

फिल्म जीरो के पोस्टर

फिल्म जीरो के ट्रेलर को आमिर खान ने भी देखा और उन्हें ये ट्रेलर इतना पसंद आया कि उन्होंने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी थी. अब देखना ये है कि असल में ये कैसा है. 

शाहरुख खान को फिल्म जीरो से बहुत सारी उम्मीदें हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप रही हैं और नई फिल्म कुछ नया लेकर आएगी. एक तरह से देखा जाए तो इस फिल्म में देखने लायक होगी शाहरुख और अनुष्का की केमेस्ट्री जो 'रब ने बना दी जोड़ी' फिल्म से लेकर अभी तक बेहद आकर्षक दिखती आ रही है. इसके अलावा, शाहरुख के साथ-साथ अनुष्का का रोल भी कुछ-कुछ ऐसा ही है कि उन्हें देखकर लगे कि हां कुछ नया होने वाला है. फिलहाल तो शाहरुख की जीरो की रिलीज डेट भी घोषित हुई है और उसके पहले न जाने कितनी नई बातें इस फिल्म के बारे में पता चलेंगी. शाहरुख की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म को लेकर अभी से ही काफी एक्साइटमेंट हो गया है. 

शाहरुख खान को फिल्म जीरो से बहुत सारी उम्मीदें हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप रही हैं और नई फिल्म कुछ नया लेकर आएगी. एक तरह से देखा जाए तो इस फिल्म में देखने लायक होगी शाहरुख और अनुष्का की केमेस्ट्री जो 'रब ने बना दी जोड़ी' फिल्म से लेकर अभी तक बेहद आकर्षक दिखती आ रही है. इसके अलावा, शाहरुख के साथ-साथ अनुष्का का रोल भी कुछ-कुछ ऐसा ही है कि उन्हें देखकर लगे कि हां कुछ नया होने वाला है. फिलहाल तो शाहरुख की जीरो की रिलीज डेट भी घोषित हुई है और उसके पहले न जाने कितनी नई बातें इस फिल्म के बारे में पता चलेंगी. शाहरुख की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म को लेकर अभी से ही काफी एक्साइटमेंट हो गया है. 

ये भी पढ़ें-

कोल्ड ड्रिंक, पॉपकॉर्न और नूडल लेकर बैठी चीनी ऑडियंस को भा गई है 'हिचकी'

देसी टाइटैनिक है 'केदारनाथ'



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲