• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बिग बॉस 12 के घर होंगी ये 8 सेलिब्रिटी जोड़ी

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 21 अगस्त, 2018 10:46 AM
  • 07 अगस्त, 2018 12:16 PM
offline
कहा जा रहा है कि इस बार बिगबॉस में जो प्रतियोगी आ रहे हैं वो जोड़े के रूप में आएंगे. ये 7 आम जोडियां और 6 सेलिब्रिटी जोड़ियां. ये जोड़ियां किसी भी रूप में हो सकती हैं जैसे- भाई-बहन, पति-पत्नी, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, या मां-बेटा.

जैसे-जैसे हम सितंबर के करीब जा रहे हैं, वैस-वैसे बिगबॉस के अगले सीज़न की सरगर्मियां भी बढ़ रही हैं. बिगबॉस और विवादों का नाता तो काफी पुराना है. और बताया जा रहा है कि इस बार का सीज़न यानी बिगबॉस 12 अब तक के सारे सीजन्स से ज्यादा बोल्ड होगा. अगर आप बिगबॉस को फॉलो करते हैं तो इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि और कितना बोल्ड हो सकता है बिगबॉस.

इस बार भी सलमान खान ही बिगबॉस 12 होस्ट करेंगे

कहा जा रहा है कि इस बार बिगबॉस में जो प्रतियोगी आ रहे हैं वो जोड़े के रूप में आएंगे. ये 7 आम जोडियां और 6 सेलिब्रिटी जोड़ियां. ये जोड़ियां किसी भी रूप में हो सकती हैं जैसे- भाई-बहन, पति-पत्नी, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, या मां-बेटा.

देखिए क्या नया ला रहे हैं बिग बॉस-

बहरहाल सलमान खान ने इस बार के सीज़न के कुछ प्रोमो भी शूट कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि 16 सितंबर से बिगबॉस टीवी पर दर्शकों के सामने होगा. लेकिन सबसे अहम बात ये है कि इस बार कौन-कौन से विवादित सेलिब्रिटी घर के सदस्य होंगे. तो कुछ नामों पर चर्चा की जा रही है और कुछ फाइनल भी हो गए हैं. एक नजर डालते हैं उन लोगों पर जो इस बार बिगबॉस के घर का हिस्सा बन सकते हैं.

सिद्धार्थ सागर- सुबुही जोशी

सिद्धार्थ और सुबुही जोशी 'कॉमेडी क्लासेज़' के दौरानकरीब आ गए थे

कॉमेडियन...

जैसे-जैसे हम सितंबर के करीब जा रहे हैं, वैस-वैसे बिगबॉस के अगले सीज़न की सरगर्मियां भी बढ़ रही हैं. बिगबॉस और विवादों का नाता तो काफी पुराना है. और बताया जा रहा है कि इस बार का सीज़न यानी बिगबॉस 12 अब तक के सारे सीजन्स से ज्यादा बोल्ड होगा. अगर आप बिगबॉस को फॉलो करते हैं तो इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि और कितना बोल्ड हो सकता है बिगबॉस.

इस बार भी सलमान खान ही बिगबॉस 12 होस्ट करेंगे

कहा जा रहा है कि इस बार बिगबॉस में जो प्रतियोगी आ रहे हैं वो जोड़े के रूप में आएंगे. ये 7 आम जोडियां और 6 सेलिब्रिटी जोड़ियां. ये जोड़ियां किसी भी रूप में हो सकती हैं जैसे- भाई-बहन, पति-पत्नी, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, या मां-बेटा.

देखिए क्या नया ला रहे हैं बिग बॉस-

बहरहाल सलमान खान ने इस बार के सीज़न के कुछ प्रोमो भी शूट कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि 16 सितंबर से बिगबॉस टीवी पर दर्शकों के सामने होगा. लेकिन सबसे अहम बात ये है कि इस बार कौन-कौन से विवादित सेलिब्रिटी घर के सदस्य होंगे. तो कुछ नामों पर चर्चा की जा रही है और कुछ फाइनल भी हो गए हैं. एक नजर डालते हैं उन लोगों पर जो इस बार बिगबॉस के घर का हिस्सा बन सकते हैं.

सिद्धार्थ सागर- सुबुही जोशी

सिद्धार्थ और सुबुही जोशी 'कॉमेडी क्लासेज़' के दौरानकरीब आ गए थे

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर अब तक अपनी कॉमेडी से आपको हंसाते आए हैं. लेकिन एक समय वो टीवी से बिलकुल गायब हो गए थे. 4 महीने लापता थे. जब सामने आए तो बताया कि उनकी मां ने ही उन्हें पागलखाने भेज दिया था. बहरहाल उनके साथ जो कुछ भी हुआ वो बिग बॉस के जरिए आप तक पहुंच सकता है. क्योंकि खबर है कि सिद्धार्थ अपनी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं.

विभा छिब्बर- पुरू छिब्बर

विभा छिब्बर और पुरू छिब्बर बहुत इमोशनल हैं

विभा छिब्बर और पुरू मां-बेटे हैं. और इन दोनों को आप कई टीवी सीरियल्स में देख चुके हैं. विभा एक प्रभावशाली अभिनेत्री हैं इन्हें आप सीरियल विदाई में देख चुके हैं. तो पुरू भी अपने काम से प्रभावित करते हैं. लेकिन देखना ये होगा कि ये जोड़ी बिगबॉस में कितना प्रभावित कर पाती है.

स्कारलेट- रेयान

स्कारलेट अपनी बोल्डनेस की वजह से काफी विवादित रही हैं

एमटीवी स्प्लिट्सविला 7 की प्रतियोगी स्कारलेट को अब तक की सबसे हॉट प्रतियोगी कहा गया था. ये काफी चर्चित और विवादित रही हैं. स्कारलेट अपने करीबी दोस्त रेयान पीटरसन के साथ बिग बॉस में हिस्सा ले रही है. रेयान हेयर और मेकअप आर्टिस्ट हैं.

सृष्टि रोडे- मनीष नागपाल

सृष्टि और उनके बॉयफ्रेंड काफी समय से सीरियल्स में काम कर रहे हैं

सीरियल छोटी बहू की राधा यानी सृष्टि रोडे जिन्हें आप सीरियल इश्कबाज़ में भी देख चुके हैं, बिग बॉस 12 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी हैं. वो अपने बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव के साथ बिगबॉस हाउस में आ रही हैं. मनीष नागदेव को भी आप कई सीरियल में देख चुके हैं.

डैनी डी- मिहिका शर्मा

पोर्न स्टान डैनी डी और उनकी दोस्त मिहिका इस बारहोंगे बिगबॉस हाउस में

यहां बिगबॉस ने शो की टीआरपी को ध्यान में रखते हुए विदेशी एडल्ट फिल्म एक्टर या कहें कि पॉर्न स्टार डैनी डी को शो के लिए एप्रोच किया है. डैनी का कहना है कि वो अपनी दोस्त मिहिका शर्मा के साथ ही बिग बॉस 12 का हिस्सा बनेंगे. और बिगबॉस को भी तो यही चाहिए कि प्रतियोगी अपने साथी के साथ आएं.मिहिका और डैनी फिल्म 'मॉर्डन कल्चर' साथ कर रहे हैं. मिहिका को आप एफआईआर और रामायण में देख चुके हैं. इन दोनों का आना तो तय समझिए.

मिलिंद सोमन- अंकिता

मिलिंद सोमण और उनकी पत्नी के बीच25 साल का अंतर है

सुपर मॉडल मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने इस साल अप्रेल में शादी करके काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया क्योंकि क्योंकि मिलिंद की पत्नी उनसे 25 साल छोटी हैं. संभावना है कि पति-पत्नी की ये जोड़ी इस बार आपको बिग-बॉस में नजर आ जाए.

शफक और फलक नाज़-

फलक और शफक नाज़ दोनों बहने आ सकती हैं साथ

ये टीवी की दुनिया का दो बहनें हैं जो सीरियल में काफी व्यस्त रहती हैं. ये दोनों इस बार बिगबॉस के घर की सदस्य बन सकती हैं. फलक को आप ससुराल सिमर का, महाकाली में देख चुके हैं और शफक को महाभारत, बिदाई और चिड़िया घर में.

दीपिका सिंह- रोहित राज

दीपिका अपने पति रोहित के साथ

'दिया और बाती' की संध्या बींदनी यानी दीपिका सिंह को बिग बॉस ने एप्रोच किया है. दीपिका ने 'दिया और बाती' के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली थी. और पिछले साल वो एक बेटे की मां भी बनी हैं. अब वो शो पर आएंगी या नहीं इसपर उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा है. लेकिन इतने सालों के बाद अपनी फेवरेट बहू को दोबारा बिगबॉस में देखना उनके फैंस को तो बहुत अच्छा लगेगा.

इनके अलावा बहुत से नामों पर चर्चाएं चल रही हैं जैसे निया शर्मा, कपिल शर्मा, निकेतन धीर और उनकी पत्नी कृतिका सेंगर, दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम, ऋत्विक और आशा. पर इनमें से कौन होगा और कौन नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन ये तो पक्का है कि इस कॉन्सेप्ट के साथ इस बार बिग बॉस फिर हिट ही होगा.

ये भी पढ़ें-

बॉलीवुड के ये सितारे जो कभी दोस्त नहीं बन सके

सुहाना खान पर नेपोटिज्म की बहस करना बेमानी है

 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲