• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Loop Lapeta, Gehraiyaan, Badhai Do फरवरी में होने जा रही है मनोरंजन की बरसात!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 29 जनवरी, 2022 06:54 PM
  • 29 जनवरी, 2022 06:52 PM
offline
Loop Lapeta, Gehraiyaan, Badhai Do February Release : फरवरी का महीना OTT या ये कहें कि एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है. अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए ऐसी तमाम फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो दर्शकों को न केवल क्वालिटी एंटरटेनमेंट देंगी बल्कि उस वैक्यूम को भी भरेगा जो मौजूदा वक्त में ओटीटी पर देखने को मिल रहा है.

दौर OTT का है. मनोरंजन सिमट कर मोबाइल स्क्रीन के जरिए मुट्ठी में आ चुका है. ऐसे में बीते कुछ वक्त से सिनेप्रेमियों को बड़ी शिकायत थी कि अच्छी फिल्में रिलीज नहीं हो रहीं. एंटरटेनमेंट के नाम पर या तो अश्लीलता को परोसा जा रहा है या फिर वो फिल्में और वेब सीरीज दिखाई जा रही हैं जिनके सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं और साथ ही जिनका वास्तविकता से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है. बात हाल फिलहाल की हो तो भले ही चंडीगढ़ करे आशिकी, अतरंगी रे, पुष्पा द राइज ने ठीक ठाक बिजनेस किया हो और दर्शकों ने भी इन्हें हाथों हाथ लिया हो लेकिन कुछ नए की मांग दर्शकों की जुबान पर है. ऐसे में फरवरी का महीना OTT या ये कहें कि एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है.

नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम तक अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए ऐसी तमाम फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो दर्शकों को न केवल क्वालिटी एंटरटेनमेंट देगा बल्कि उस वैक्यूम को भी भरेगा जो मौजूदा वक्त में ओटीटी पर देखने को मिल रहा है.

फरवरी का महीना एंटरटेनमेंट के लिहाज से खासा मजेदार होने वाला है

जैसा कि हम ऊपर ही बता चुके हैं. धमाल फरवरी के महीने में होगा तो आइए नजर डालें उन फिल्मों और वेब सीरीज पर जिनका इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था.

The Great Indian Murder

तिग्मांशू धूलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Great Indian Murder का ट्रेलर अभी बीते दिनों ही रिलीज हुआ है. फिल्म डिज्नी हॉटेस्ट पर 4 फरवरी को रिलीज हो होगी. फिल्म में प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा मेन लीड में हैं. जैसा कि ट्रेलर देखने पर पता चल रहा है फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है.

फिल्म का प्लॉट एक राज्य के गृहमंत्री के बेटे की हत्या है और जिस तरह की ये कहानी है माना यही जा रहा है कि...

दौर OTT का है. मनोरंजन सिमट कर मोबाइल स्क्रीन के जरिए मुट्ठी में आ चुका है. ऐसे में बीते कुछ वक्त से सिनेप्रेमियों को बड़ी शिकायत थी कि अच्छी फिल्में रिलीज नहीं हो रहीं. एंटरटेनमेंट के नाम पर या तो अश्लीलता को परोसा जा रहा है या फिर वो फिल्में और वेब सीरीज दिखाई जा रही हैं जिनके सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं और साथ ही जिनका वास्तविकता से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है. बात हाल फिलहाल की हो तो भले ही चंडीगढ़ करे आशिकी, अतरंगी रे, पुष्पा द राइज ने ठीक ठाक बिजनेस किया हो और दर्शकों ने भी इन्हें हाथों हाथ लिया हो लेकिन कुछ नए की मांग दर्शकों की जुबान पर है. ऐसे में फरवरी का महीना OTT या ये कहें कि एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है.

नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम तक अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए ऐसी तमाम फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो दर्शकों को न केवल क्वालिटी एंटरटेनमेंट देगा बल्कि उस वैक्यूम को भी भरेगा जो मौजूदा वक्त में ओटीटी पर देखने को मिल रहा है.

फरवरी का महीना एंटरटेनमेंट के लिहाज से खासा मजेदार होने वाला है

जैसा कि हम ऊपर ही बता चुके हैं. धमाल फरवरी के महीने में होगा तो आइए नजर डालें उन फिल्मों और वेब सीरीज पर जिनका इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था.

The Great Indian Murder

तिग्मांशू धूलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Great Indian Murder का ट्रेलर अभी बीते दिनों ही रिलीज हुआ है. फिल्म डिज्नी हॉटेस्ट पर 4 फरवरी को रिलीज हो होगी. फिल्म में प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा मेन लीड में हैं. जैसा कि ट्रेलर देखने पर पता चल रहा है फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है.

फिल्म का प्लॉट एक राज्य के गृहमंत्री के बेटे की हत्या है और जिस तरह की ये कहानी है माना यही जा रहा है कि दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. फिल्म के विषय में दिलचस्प ये है कि ऋचा चड्ढा एक पुलिस अफसर के रोल में हैं जो अपनी एक्टिंग स्किल्स से कहानी को एक अलग ही लेवल पर ले गईं हैं.

Rocket boys

तमाम सिने क्रिटिक्स ऐसे हैं जो इस बात पर एकमत हैं कि ओटीटी के आने से एंटरटेनमेंट का दायरा बढ़ा है और उन टॉपिक्स पर भी फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं जो भारतीयों के एंटरटेनमेंट टेस्ट के लिहाज से अलग थे. सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही वेब सीरीज रॉकेट बॉयज एक इसी तरह की सीरीज है.

डॉ. होमी भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित रॉकेट बॉयज एंटरटेनमेंट का वो डॉक है जिसने उसी वक्त सुर्खियां बटोरना शुरू किया था जब इसके निर्माण की बात चली थी. वो तमाम लोग जो बायोग्राफी के दीवाने हैं, रॉकेट बॉयज उन्हीं के लिए है.

Loop Lapeta

4 फरवरी को मनोरंजन के लिहाज से एक अहम दिन माना जा रहा है. एक्टर तापसी तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लूप लापेटा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. आकाश भाटिया निर्देशित लूप लपेटा के बारे में एक दिलचस्प बात ये भी है कि लूप लपेटा टॉम टाइक्वेर की 1998 की क्लासिक फिल्म 'रन लोला रन' का हिंदी रिमेक है.

बात फिल्म की हो तो फिल्म में तापसी पन्नू सवी की भूमिका निभा रहीं हैं, जो अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के मिशन पर है. फिल्म का ट्रेलर दिलचस्प है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि लंबे समय बाद एक ऐसी फ़िल्म आई है जिसे दर्शक पूरा खत्म करके ही दम लेगा.

Gehraiyaan

कम ही देखने को मिल है कि निर्माता ऑफ बीट फिल्म को बनाने का जोखिम उठाए और फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही बज पैदा करने में कामयाब हो जाए. दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे स्टारर गहराईयां एक ऐसी ही फिल्म है. बात रिलीज की हो तो फिल्म भले ही 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही हो लेकिन दर्शकों को अगर किसी बात की बेकरारी है तो उसकी एकमात्र बड़ी वजह दीपिका पादुकोण हैं.

फिल्म में इंटीमेट सीन्स की भरमार है. फिल्म भले ही बॉलीवुड सिने प्रेमियों के एक बहुत बड़े वर्ग को थोड़ी अश्लील लगे लेकिन इस बात में संदेह की गुंजाइश नहीं है कि फिल्म का प्लॉट नया है. दर्शक जब इसे एक बार शुरू करेगा तो पूरी खत्म करके ही उठेगा.

The Fame Game

2022 में अगर किसी वेब सीरीज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा थी तो वो द फेम गेम ही है. कारण? सबसे बड़ी वजह और कोई नहीं बल्कि एक्टर माधुरी दीक्षित हैं जिन्होंने द फेम गेम के जरिये अपना ओटीटी डेब्यू किया है. सीरीज नेटफ्लिक्स पर 25 फरवरी को रिलीज होगी. इस सीरीज को लेकर जो जानकारी हाथ लगी है उसके अनुसार द फेम गेम एक पूर्णतः काल्पनिक कहानी है जो एक्ट्रेस अनामिका आनंद की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है.

माना जा रहा है कि इस माधुरी की इस अपकमिंग वेब सीरीज में ऐसा बहुत कुछ है जो एंटरटेनमेंट के आयाम बदल देगा और दर्शकों को पूरा मजा देगा.

Badhai Do

एक पीटी टीचर और एक पुलिस अफसर की अतरंगी प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'बधाई दो' भी अपनी रिलीज को तैयार है. फिल्म में एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकरलीड रोल में हैं. फिल्म की सबसे अहम् बात ये है कि फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी बल्कि इसे पिक्चरहॉल में ही रिलीज किया जाएगा.

 

इस कोरोनाकाल में निर्माता निर्देशकों को ये फैसला क्यों लेना पड़ा शायद इसकी वजह पाइरेसी हो. ध्यान रहे टेलीग्राम आज एक ऐसा माध्यम बन गया है जहां पर आप किसी भी फिल्म को आसानी से देख सकते हैं. टेलीग्राम जो हालिया रिलीज फिल्म्स के साथ कर रहा है उसपर सिनेमा के जानकारों के अपने तर्क हो सकते हैं.

लेकिन बात क्योंकि बधाई दो की हुई है तो बताना जरूरी है कि फिल्म का टॉपिक भले ही पुराना हो और लंबे समय से हम इसे देखते आ रहे हों लेकिन राव और भूमि के जरिये जो हमारे सामने पेश किया गया है वो बेमिसाल है. फिल्म के ट्रेलर को देखें तो फिल्म जहां एक तरफ हंसा रही है. गुदगुदा रही है तो वहीं कुछ बहुत जरूरी सवाल भी खड़े कर रही है. माना जा रहा है फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी. 

ये भी पढ़ें -

Pushpa इतनी कामयाब क्यों? ये क्या हुआ हमारी पसंद को?

4 साल बाद हिंदी में आ रही है तमिल की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, मोदी समर्थकों ने क्यों किया था विरोध?

Pushpa फ्लावर नहीं फायर है और ये सच है, इसके पीछे पर्याप्त कारण भी हैं!







इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲