• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

पहले आंख मारकर करोड़ों को दीवाना बनाया, और अब ये KISS

    • आईचौक
    • Updated: 14 फरवरी, 2018 02:35 PM
  • 14 फरवरी, 2018 02:35 PM
offline
जो लोग प्रिया प्रकाश के आंख मारने के अंदाज से ही उन पर फिदा हो गए थे, जब वो लोग फिल्म का टीजर देखेंगे, जिसमें उन्होंने किस किया है, तो उनकी नींदें उड़ना लाजमी है.

कुछ दिन पहले ही Oru Adaar Love फिल्म का वो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें प्रिया प्रकाश वारियर आंख मारती हैं. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसकी एक्ट्रेस प्रिया रातोंरात फेमस हो गईं. अब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें वह किस करती दिख रही हैं. जो लोग प्रिया के आंख मारने के अंदाज से ही उन पर फिदा हो गए थे, जब वो इस फिल्म का टीजर देखेंगे जिसमें उन्होंने किस किया है, तो उनकी नींदें उड़ना लाजमी है.

इससे पहले जब प्रिया का आंख मारने वाला वीडियो लोगों ने देखा तो उसे खूब वायरल किया. उस वीडियो के आने के बाद प्रिया इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. 9 फरवरी तक इंस्टाग्राम पर प्रिया के करीब 1500 फॉलोअर थे, लेकिन जैसे ही यह वीडियो आया, उनसे प्रिया को रातोंरात इतना फेमस कर दिया. इस समय प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या करीब 30 लाख हो चुकी है, जो लगातार बढ़ती ही जा रही है. और आखिर प्रिया को कोई फॉलो करे भी क्यों ना, एक तो वैलेंटाइन का मौका, ऊपर से बला की खूबसूरत प्रिया, फॉलो करना तो बनता है.

This video ???? has taken the social media by storm.. Couldn't stop myself from sharing this one❤️ .. Lovely.. ???? #Valentinesweek #PromiseDay #ValentinesDay #Love pic.twitter.com/wogFtFH5HX

— Souvik Paul ???????? (@iamsouvikpaul) February 11, 2018

यह फिल्म...

कुछ दिन पहले ही Oru Adaar Love फिल्म का वो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें प्रिया प्रकाश वारियर आंख मारती हैं. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसकी एक्ट्रेस प्रिया रातोंरात फेमस हो गईं. अब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें वह किस करती दिख रही हैं. जो लोग प्रिया के आंख मारने के अंदाज से ही उन पर फिदा हो गए थे, जब वो इस फिल्म का टीजर देखेंगे जिसमें उन्होंने किस किया है, तो उनकी नींदें उड़ना लाजमी है.

इससे पहले जब प्रिया का आंख मारने वाला वीडियो लोगों ने देखा तो उसे खूब वायरल किया. उस वीडियो के आने के बाद प्रिया इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. 9 फरवरी तक इंस्टाग्राम पर प्रिया के करीब 1500 फॉलोअर थे, लेकिन जैसे ही यह वीडियो आया, उनसे प्रिया को रातोंरात इतना फेमस कर दिया. इस समय प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या करीब 30 लाख हो चुकी है, जो लगातार बढ़ती ही जा रही है. और आखिर प्रिया को कोई फॉलो करे भी क्यों ना, एक तो वैलेंटाइन का मौका, ऊपर से बला की खूबसूरत प्रिया, फॉलो करना तो बनता है.

This video ???? has taken the social media by storm.. Couldn't stop myself from sharing this one❤️ .. Lovely.. ???? #Valentinesweek #PromiseDay #ValentinesDay #Love pic.twitter.com/wogFtFH5HX

— Souvik Paul ???????? (@iamsouvikpaul) February 11, 2018

यह फिल्म कैसी होगी ये तो अभी नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह जरूर माना जा रहा है कि इसके सुपर-डुपर हिट होने का पूरा श्रेय सिर्फ प्रिया प्रकाश को जाता है. जैसी अदाएं प्रिया ने दिखाई हैं, ऐसा नहीं है कि पहले कभी किसी ने नहीं दिखाईं, लेकिन प्रिया की खूबसूरती और अदाएं वैलेंटाइन वीक में लोगों को काफी अधिक पसंद आ रही हैं. फिल्ममेकर ओमर लूलू की यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें-

प्रिया देश की चाहत बन गई लेकिन रौशन के साथ ये अन्‍याय क्‍यों?

Perfect Valentine Video: इसे एक बार देखने से मन नहीं भरेगा, चाहे तो शर्त लगा लो !

प्रिया की अदाओं में आग थी, लेकिन उसके गाने के बोल में बवाल




इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲